इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 29.07.2015 को अग्रवाल पब्लिक स्कूल इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम''
का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुखय आतिथ्य
श्री विपिन माहेश्वरी, अति. पुलिस
महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर इन्दौर द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक
पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्टू
सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात
श्री पंकज श्रीवास्तव, नगर पुलिस
अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव,
उप पुलिस अधीक्षक यातायात
श्री विक्रम सिंह रधुवंशी एवं श्री गोविन्द रावत तथा अन्य अधिकारीगण तथा स्कूल
प्रबंधन की ओर से संस्थापक श्री पुरूषोतम अग्रवाल, डायरेक्टर श्री पीयुष अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती
वन्दना ओझा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये । इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात
के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई गई। इसके उपरान्त बच्चों
द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।
कार्यक्रम के समापन पर आदित्य सिंह, रिया गंगवानी, संजना रहेजा एवं प्रमुख मंत्री को यातायात पुलिस द्वारा
पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमाशंकर तिवारी एवं श्रीमती सुमित
नारंग ने किया।
No comments:
Post a Comment