Thursday, December 10, 2009

नगर निकाय चुनाव २००९, शिकायत या गड़बड़ी की सूचना देने हेतु हेल्प लाईन

इन्दौर पुलिस द्वारा नगर निकाय चुनाव २००९ में आम नागरिकों द्वारा चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या गड़बड़ी की सूचना देने हेतु एक हेल्प लाईन उपलब्ध की गई हैं, जो निम्नलिखित नंबरों पर चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना/ एस.एम.एस. भेज सकते हैं। चुनाव के अतिरिक्त और कोई भी सूचना देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।
१. ९४०७८ ८८१०० २. ९७१३७ ०८१००
३. ९६८५० ८८१००
४. ९९०७० ८८१००
५. ९००९७ ८८१००
६. ९०३९४ ८८१००

०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी, व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी, व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी, व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१४ आदतन अपराधीे एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले दो बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को महाराणा प्रताप नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गाडराखेडी इन्दौर निवासी प्रदीप पिता राधेश्याम पाल (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को नेहरूनगर रोड नं० १ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले शेरू पिता महेश मरमट (२४) को पकडा तथा पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

पुलिस खुडेल द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को ग्राम पिवडाय खुडेल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अशोक पिता नन्दकिशोर खाती (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ४ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ०६ लोगो को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय पिता देवीलाल जाटव (२५), तथा सुरेश पिता गयादीन (२४) को पकडा तथा इनके कब्जे से तीन हजार ३५० रूपये कीमत की १०५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को सोंलकी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले रूपेश पिता भगवानदास (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से आठ हजार रूपये कीमत की २२५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुडेल द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को देवगुराडिया खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रमेश पिता रामचन्द्र, तथा विजय पिता सुन्दरलाल को पकडा तथा इसके कब्जे से दो हजार रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ दिसम्बर २००९ को ग्राम गायकवाड किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही काकडपुरा महू गांव निवासी श्रवण पिता भागीरथ (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।