Monday, September 19, 2016

हत्या के दोनों आरोपी, चंद घंटो मे पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा चंद घंटों में हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तुकोगांज पर आज दिनांक 19.09.16 को सूचन प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगांज पर दो युवको ने किसी एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां पर युवक को मृत घोषित किया गया। घटना पर पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा  अपराध क्रं 520/16 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान पाया कि पूर्व रंजिश को लेकर दो युवक निक्कु उर्फ निहाल पिता सतीष डागर (19) निवासी टे्रड सेन्टर के पीछे इन्दौर तथा अंकुश पिता सुनील यादव (18) निवासी पाण्डेय का बगीचा इन्दौर ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक पंकज पिता राजकुमार शर्मा(22) निवासी पाण्डेय का बगीचा इन्दौर का ट्रैड सेन्टर पर बुलाया और उसकी चाकू मारकर, हत्या कर दी। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, चंद घंटो मे ही प्रकरण के दोनों आरोपी निक्कू डागर तथा अंकुश यादव को तलाश कर गिरफ्तार किया गया है तथा इनसे हत्या मे प्रयुक्त दो बडे़ चाकू तथा आरोपियों के रक्त रंजित कपड़े जप्त किये गये हैं। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।
त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर चंद घंटो में उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा, अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर शहरमें अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले दो बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोध (26) निवासी लक्ष्मीपुरी तथा एक और बदमाश दीपक उर्फ टम्मी पिता रामराज कौशल (22) निवासी लक्ष्मीपुरी इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार जप्त की गयी है। पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले के नेतृत्व में उनि अरविन्द मचार, सउनि आर.सी. यादव, अशोक धुर्वे, आर.धीरेन्द्र तथा आर. जितेन्द्र बुखारे की सराहनीय भूमिका रही।




एक मोबाईल चोर, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवक का बस में से मोबाईल चुराने वाले एक मोबाईल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदक ओमप्रकाश पिता करण सिंह धाकड़ निवासी ग्राम कहरी जिला ग्वालियर हाल मुकाम 307-ए गणेश नगर इन्दौर ने, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि आवेदक दिनांक 10.09.16 को ग्वालियर से इन्दौर आने के लिये अशोक टे्रवल्स की बस में रात करीबन 9 बजे ग्वालिय से बैठाथा, जब सुबह वह इन्दौर पहुंचा तो रेडीसन चौराहे पर बस से उतरकर, अपना बैग चैक किया तो उसमें रखा माईक्रोमैक्स कंपनी का मोबाईल व उसमें रखे नगदी 10000/- रूपयें नहीं थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाईल व नगदी रूपयें चुरा लिये है। उक्त शिकायत पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, जांच के आधार पर आरोपी रामसिंह पिता विजय सिंह जाटव (18) निवासी ग्राम नेतवास, कोलारस जिला शिवपुरी हाल मुकाम हीरा नगर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी रामसिंह को पकड़कर, पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 686/16 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अंर्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का एक और सदस्य, चोरी की बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 19सितम्बर 2016-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर, चोरी की 6 चार पहिया वाहन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा इनके एक और सदस्य को चोरी की बोलेरो वाहन सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा विगत दिनों बायपास पर वाहन चेकिंग के दोरान 6 चार पहिया वाहन, एक इनोवा, तीन सवारी बोलेरो, दो लोडिंग बोलेरो सहित चोर गिरोह के तीन आरोपियों 1. जाकिर पिता उस्मान अली, 2. इमरान खान पिता डाक्टर अनवर खान तथा 3. अनिस पिता चांद खा को मौके से पकड़ा गया था तथा इनसे पूछताछ पर एक और आरोपी सलाम को भी पूर्व में पकड़ा गया है। पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाकर, उन्हे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी कड़ी को पुलिस थाना कनाड़िया की एक टीम को प्रकरण मे फरार आरोपी मो. जिशान हाजी उर्फ टिन्ना की गिरफ्तारी हेतु झालावाड राजस्थान रवाना किया गया था। टीम द्वारा कल दिनांक 18.09.16 को मंगलपुरा टेक झालावाड राजस्थान से आरोपी मो. जिशान हाजी उर्फ टिन्ना को पकड़ा गया, जिसने महालक्ष्मी नगर इन्दौर से चोरी की गई एक चोरी की बोलेरो वाहन को खरीदना बताया, जो आरोपी के कब्जे से उक्त बोलेरो वाहन बिना इंजिन नंबर, चेचिस नंबर  जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी मो. जिशान को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अवैध हथियारों के साथ कार में बैठकर, घूम रहे पांच बदमाश, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के, एक रिवाल्वर तथा एक बेसबॉल का डण्डा बरामद


इन्दौर-दिनां 19 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिसथाना द्वारकापुरी द्वारा कार में अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले पांच बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी को कल दिनांक 18.09.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत 60 फीट रोड़ पर एक इको स्पोर्ट कार में कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर द्वारकापुरी 60 फीट रोड पर एक बिना नम्बर की इको स्पोर्टस कार को रोका व उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो उन्होनें अपने नाम- 1. पंकजसिह उर्फ दाऊ साहब पिता दिनेशसिंह राठौर (24) निवासी ग्राम सोनोरा राठोर भवन थाना अमरपाटन जिला सतना हाल 250 ए तुलसी नगर मिश्रा डाँक्टर का मकान इन्दौर, 2. आन्नदसिह उर्फ कुवरसिह पिता मणिराजसिह सेंगर (25) निवासी ग्राम पटपरा थाना लोर जिला रीवा हाल 250 ए तुलसी नगर इन्दौर, 3. विक्रमसिह उर्फ सरपंचसिह सेंगर पिता जगतभानसिह (20) साल निवासी पटपरा थावा लौर जिला रीवा, 4. शुभमसिह सेंगर पिता शेलेन्द्रसिह सेंगर (19) निवासी पटपरा थावा लौर जिला रीवा तथा 5. विजय केवट पिता मुन्दीका प्रसाद (20) निवासी पटपरा थावा लौर जिलारीवा बताया। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने पर, इनके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक कारतूस, एक देशी रिवाल्वर तथा एक बेसबॉल का डण्डा मिला है। आरोपी पंकज सिंह कार को चला रहा था, जिसके पास से कार के कोई कागजात नहीं पाये गये। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अप. क्र. 303/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। विवेचना में उक्त ईको स्पोर्टस कार का नम्बर MP-09/CT-4656 होना पता चला है जो आरोपी पंकज सिंह की पत्नी वन्दना शर्मा नाम की महिला के नाम से पंजीकृत है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपीगण किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इन्दौर पुलिस की सक्रिय व त्वरित कार्यवाही के कारण सफल नहीं हो सके।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि ओ.एस. कुशवाह तथा सउनि सखाराम जामोद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 236 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 19 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 85 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 गैर जमानती वारन्टी, 46 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 25 गैर जमानती वारन्टी, 46 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 19 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 151 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

36 गैर जमानती वारन्टी, 68 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 36 गैर जमानती, 68 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबाब चोपाटी के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राकेश पिता जीवन चाकरे, पूनमचंद पिता संतोष फूलपगारे, कमल पिता कालू बछाने, विकास पिता गामाजी बलाई तथा पंडू पिता कल्लूराम दामके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1170 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 15.00 बजे, भागीरथ कॉलोनी धारनाका महू से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले रवि उर्फ गोलू, सईदपिता सत्तार तथा सकील पिता लतीफ मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालीखेडीर कांकड से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें मालीखेडी निवासी मुकेश बलाई पिता राधेश्याम तथा केसरसिंह बलाई पिता रामरतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 11.00 बजे, ग्राम बगोदा हैंण्ड पंप के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें बगौदा निवासी बाताराम पिता औंकार बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान शराब पीते मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19सितम्बर 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2016 को 19.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंतसागर के पास आम रोड बिजली के खम्बे के नीचे से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर केवल सिंह पिता जयराम चौहान, मुकेश पिता विजय वर्मा, अश्विन पिता बल्देव प्रसाद, अजय पिता बल्देव प्रसाद तथा भगत सिंह पिता रूपसिंह करोडे को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2018 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, द्वारकापुरी में 60 फिट रोड पारस लाउण्ड्री के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पंकज सिंह उर्फ दाऊ पिता दिनेश सिंह राठौर, आन्नदसिंह उर्फ कुंवर सिंह पिता मणीराज सिंह सेंगर, विक्रम सिंह उर्फ सरपंच सिंह सेंगर, शुभम सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह तथा विजय केवट पिता मुन्दीका प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल एक 15 बोर का कट्‌टा, एक रिवाल्वर मय कारतूस के, बेस वाल काडण्डा जप्त किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2018 को 17.00 बजे, ग्राम जम्बूडी हप्सी शासकीय स्कूल के सामने कलमेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बिशनावदा निवासी पप्पू पिता शिव गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।