इन्दौर 19 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवक का बस में से मोबाईल चुराने वाले एक मोबाईल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आवेदक ओमप्रकाश पिता करण सिंह धाकड़ निवासी ग्राम कहरी जिला ग्वालियर हाल मुकाम 307-ए गणेश नगर इन्दौर ने, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि आवेदक दिनांक 10.09.16 को ग्वालियर से इन्दौर आने के लिये अशोक टे्रवल्स की बस में रात करीबन 9 बजे ग्वालिय से बैठाथा, जब सुबह वह इन्दौर पहुंचा तो रेडीसन चौराहे पर बस से उतरकर, अपना बैग चैक किया तो उसमें रखा माईक्रोमैक्स कंपनी का मोबाईल व उसमें रखे नगदी 10000/- रूपयें नहीं थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाईल व नगदी रूपयें चुरा लिये है। उक्त शिकायत पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, जांच के आधार पर आरोपी रामसिंह पिता विजय सिंह जाटव (18) निवासी ग्राम नेतवास, कोलारस जिला शिवपुरी हाल मुकाम हीरा नगर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी रामसिंह को पकड़कर, पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 686/16 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment