Monday, September 19, 2016

अवैध हथियारों के साथ कार में बैठकर, घूम रहे पांच बदमाश, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के, एक रिवाल्वर तथा एक बेसबॉल का डण्डा बरामद


इन्दौर-दिनां 19 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग करने एवं सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिसथाना द्वारकापुरी द्वारा कार में अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले पांच बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी को कल दिनांक 18.09.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत 60 फीट रोड़ पर एक इको स्पोर्ट कार में कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर द्वारकापुरी 60 फीट रोड पर एक बिना नम्बर की इको स्पोर्टस कार को रोका व उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो उन्होनें अपने नाम- 1. पंकजसिह उर्फ दाऊ साहब पिता दिनेशसिंह राठौर (24) निवासी ग्राम सोनोरा राठोर भवन थाना अमरपाटन जिला सतना हाल 250 ए तुलसी नगर मिश्रा डाँक्टर का मकान इन्दौर, 2. आन्नदसिह उर्फ कुवरसिह पिता मणिराजसिह सेंगर (25) निवासी ग्राम पटपरा थाना लोर जिला रीवा हाल 250 ए तुलसी नगर इन्दौर, 3. विक्रमसिह उर्फ सरपंचसिह सेंगर पिता जगतभानसिह (20) साल निवासी पटपरा थावा लौर जिला रीवा, 4. शुभमसिह सेंगर पिता शेलेन्द्रसिह सेंगर (19) निवासी पटपरा थावा लौर जिला रीवा तथा 5. विजय केवट पिता मुन्दीका प्रसाद (20) निवासी पटपरा थावा लौर जिलारीवा बताया। पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने पर, इनके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक कारतूस, एक देशी रिवाल्वर तथा एक बेसबॉल का डण्डा मिला है। आरोपी पंकज सिंह कार को चला रहा था, जिसके पास से कार के कोई कागजात नहीं पाये गये। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अप. क्र. 303/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। विवेचना में उक्त ईको स्पोर्टस कार का नम्बर MP-09/CT-4656 होना पता चला है जो आरोपी पंकज सिंह की पत्नी वन्दना शर्मा नाम की महिला के नाम से पंजीकृत है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपीगण किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इन्दौर पुलिस की सक्रिय व त्वरित कार्यवाही के कारण सफल नहीं हो सके।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि ओ.एस. कुशवाह तथा सउनि सखाराम जामोद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment