Thursday, April 16, 2020

पुलिस अधीक्षक पूर्व ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से थाना प्रभारी खजराना से चर्चा कर, बढ़ाया हौसला



इंदौर-  16 अप्रेल 2020-  वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस की चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी के दौरान इंदौर जिले में पुलिस फोर्स में मनोबल व् उत्साह बनाए रखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण लगातार पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करते हुए हौसला अफजाई की जा रही हैं।
            इसी तारतम्य में आज थाना प्रभारी खजराना जो की लगातार ड्यूटी करते हुए कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए थे, उनसे  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी ने बातचीत की और उनका हालचाल पूछकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही पुलिस परिवार के सदस्य होने के नाते सदैव साथ खड़े रहने का वचन देते हुए कहा कि कोरोना से डटकर मुकाबला करें, इंदौर पुलिस हर समय उनके साथ हैं और हम सब मिलकर इसे हरायेंगें।

पुलिस परिवार हेल्प लाईन ने त्वरित कार्यवाही कर, महिला प्रधान आरक्षक के बेटे को उपलब्ध करवायी चिकित्सा सुविधा



इंदौर- 16 अप्रेल 2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने वाली पुलिस के परिवार की समस्याओं के समाधान हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही हैं।

हेड कांस्टेबल मंजू के बेटे हर्षल को 21 दिन का प्लास्टर लगा था, जो कि लगे हुए लगभग 30 दिन हो गए थे और वह कटवाने के लिए भी अस्पताल में नहीं जा पा रहा था ।
ऐसे में पुलिस फैमिली हेल्पलाइन पर इसकी सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व हेल्प लाईन के प्रयासों के फलस्वरूप, यूनिट हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री दिनेश आचार्य जी ने व्यवस्था की और जिला चिकित्सालय धार रोड पर उक्त बालक का प्लास्टर कटवाया गया।
            उक्त पुलिस परिवार के बालक ने इंदौर पुलिस की इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।

· इंदौर जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर रखी जा रही है, सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रॉन से पैनी नजर ।



·       आजादनगर में स्थापित हुआ नया सीसीटीवी कंट्रोल रूम

इंदौर- 16 अप्रेल 2020-  इस वैश्विक महामारी से निपटने हेतु, इंदौर जिले में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिणारायनचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो.यूसुफ क़ुरैशी की टीम द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा ड्रोन की मदद से तंग गलियों और घरों से बाहर निकले लोगों पर सतत  नजर रखी जा रही है ।
            आजादनगर कोरोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।अतः वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कंनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर  द्वारा  आजाद नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरेना पॉजिटिव मरीजों  को लेकर उस पर अंकुश  लगाने एवं क्षेत्र में लाक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गोल चौराहा , हक मस्जिद , वाटर पंप , अकील राज दवाखाना,  शेख अलीम पार्षद तिराहे , पर 12 अलग अलग सीसीटीवी कैमरे एवं लाउडस्पीकर लगाकर थाने मैं कंट्रोल रूम बनाकर  क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है  व समय-समय पर माइक के माध्यम से सूचित किया जा रहा है एवं नहीं मानने वालों के खिलाफ तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं, जिसका क्षेत्र में प्रभाव दिख रहा है।  उक्त व्यवस्था से पुलिस को क्षेत्र में उक्त लॉक डाउन का पालन करवाने में मदद मिलेगी साथ ही भविष्य में क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी होने की संभावना है l



· लॉक डाउन के दौरान की जा रही कार्यवाही के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ़्त में



·       आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी अवैध शराब सहित तूफान गाड़ी भी जप्त।

इंदौर-  16 अप्रेल 2020- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन    द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी के लिए किए गए लॉक डाउन  का सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में एसडीओपी  देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
            उक्त निर्देशों के पालन मे दिनांक 16/04/2020 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति एक तूफान गाड़ी में ग्राम बोरिया तरफ से ग्राम माचल बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को राजपुरा फाटा पर घेराबंदी कर रोका गया। उक्त तूफान सवारी गाड़ी पर्पल कलर की जिसका नंबर एमपी 09 बी सी 7505 वाहन को रोकते समय एक व्यक्ति वहां से कूदकर भागा, घेराबंदी कर वाहन के अंदर बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ा व वाहन को चेक किया। उसके अंदर 10 पेटी देशी अवैध शराब की मिली। जिनके अंदर 50-50 क्वार्टर  कुल 500 क्वार्टर करीबन 90 लीटर कीमती 38000 रु, देशी शराब के भरे हुए पाए गए। पुलिस द्वारा वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियों में से वाहन चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम धर्मेंद्र पिता मान सिंह ढोली निवासी  ग्राम चिकलौंडा थाना बेटमा व दूसरे ने अपना नाम जीतेंद्र पिता मोहन निवासी ग्राम चिकलौंडा थाना बेटमा का होना बताया वह गाड़ी से कूदकर भागे अपने साथी का नाम राजकुमार पिता ओमप्रकाश पटेल निवासी ग्राम बीजूर जिला धार का रहना बताया। उक्त आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट  वह धारा 188 भादवि का पाया जाने से थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 194/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से उक्त अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
      उपरोक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी बेटमा श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान व टीम के सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गौर, आर 3000 ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, आर 3785 कमलेश व आरक्षक चालक मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


CHAMPION OF THE DAY

 15-04-2020


 Mr. DIWAKAR BIRTHARE

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों को हॉट वॉटर बॉटल व साबुन उपलब्ध करवाने वाले श्री दिवाकर बिरथरे जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित|


 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, श्री दिवाकर बिरथरे द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को 350 हॉट वॉटर बॉटल और हाथ धोने के लिए 7000 साबुन उपलब्ध करवाये गये हैं।


श्री दिवाकर जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के ये योद्धा, अपने घर परिवार की चिंता छोड़कर हमारे लिये अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहे हैं। अतः ऐसे समाज के रक्षकों की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी भी जवाबदारी हैं तथा उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |


इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री दिवाकर बिरथरे द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।









कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम सबकी सामूहिक लड़ाई है। इसे हम सब मिलकर हरायेंगे :- आईजी

आज दिनांक 16/04 /2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने जिले में  चलाए जा रहे कार्यक्रम "गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हें हरायेंगे" के जरिए इंदौर पुलिस को संदेश दिया।

 कार्यक्रम की शुरुआत में आईजी ने बताया कि कनाड़िया  थाने में पदस्थ हमारे एक साथी हेड कांस्टेबल की पत्नी का निधन हो गया था जिनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जो कि यूपी में है,ले जाना था परंतु प्रशासनिक आदेशों का ध्यान रखते हुए  उनका अंतिम संस्कार इंदौर में ही किया गया है इसका हम सम्मान करते हैं।
 इसके बाद  दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आईजी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने15 सेकंड का सामूहिक मौन धारण किया ।
आगे आईजी ने कहा कि हम सब एक  बात  ध्यान रखें कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई किसी अकेले की ना होकर हम सबकी सामूहिक लड़ाई है । इस लड़ाई में मेरी हार नहीं होगी,आपकी हार नहीं होगी, यह हमारी टीम की  हार होगी। इसी प्रकार जब हम सफल होंगे तो यह मेरी जीत नहीं होगी,आपकी जीत नहीं होगी अपितु हमारी पूरी टीम के संघर्ष की जीत होगी ।
जिस प्रकार क्रिकेट के खेल में शुरुआती खिलाड़ियों के  आउट हो जाने पर अंतिम खिलाड़ी भी टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखता है उसी प्रकार अगर हमारी टीम के कुछ अधिकारी अस्वस्थ हो जाते हैं तब भी हमें उस 'अंतिम खिलाड़ी' की तरह धारणा रखते हुए इस विश्वास के साथ कार्य करना है कि जीत हमारी ही होगी।

आईजी ने कहा कि उपरोक्त विचार प्रत्येक पुलिसकर्मी सुबह ड्यूटी जाते वक्त अपने जेहन में लाएं ताकि पूरे दिन वह उत्साह एवं जोश के साथ ड्यूटी करें।

आईजी ने बताया कि कल इंदौर पुलिस के हमारे 6, खंडवा से 1  एवं धार से भी 1 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके जल्द ही अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए आईजी द्वारा "GET WELL SOON" के नारे लगाए गए जिन्हें सभी पुलिसकर्मियों द्वारा दोहराया गया ।
इसके बाद कार्यक्रम को जारी रखते हुए तुकोगंज टीआई श्री निर्मल श्रीवास द्वारा "जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है" गीत गाकर पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 155 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-



107 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 107 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।      
08 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रैल 2020 को, 08 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान नं0 837 के पास गली नं0 नंदानगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 7/7 परदेशीपुरा निवासी अमित ठाकुर उर्फ रिेंकू सिंह और 837/9 नंदानगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र उर्फ पिन्टू जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2020 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार थाना क्षेंत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, कोदरिया निवासी धर्मेश मेहतर और न्यू गुदारिया किशनगंज निवासी सनी भील तथा रविदास मोहल्ला गवली पलासिया निवासी मोहन जाति चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।