Thursday, April 16, 2020

· इंदौर जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर रखी जा रही है, सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रॉन से पैनी नजर ।



·       आजादनगर में स्थापित हुआ नया सीसीटीवी कंट्रोल रूम

इंदौर- 16 अप्रेल 2020-  इस वैश्विक महामारी से निपटने हेतु, इंदौर जिले में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिणारायनचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो.यूसुफ क़ुरैशी की टीम द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा ड्रोन की मदद से तंग गलियों और घरों से बाहर निकले लोगों पर सतत  नजर रखी जा रही है ।
            आजादनगर कोरोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।अतः वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कंनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर  द्वारा  आजाद नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरेना पॉजिटिव मरीजों  को लेकर उस पर अंकुश  लगाने एवं क्षेत्र में लाक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गोल चौराहा , हक मस्जिद , वाटर पंप , अकील राज दवाखाना,  शेख अलीम पार्षद तिराहे , पर 12 अलग अलग सीसीटीवी कैमरे एवं लाउडस्पीकर लगाकर थाने मैं कंट्रोल रूम बनाकर  क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है  व समय-समय पर माइक के माध्यम से सूचित किया जा रहा है एवं नहीं मानने वालों के खिलाफ तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं, जिसका क्षेत्र में प्रभाव दिख रहा है।  उक्त व्यवस्था से पुलिस को क्षेत्र में उक्त लॉक डाउन का पालन करवाने में मदद मिलेगी साथ ही भविष्य में क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी होने की संभावना है l



No comments:

Post a Comment