Thursday, April 16, 2020

पुलिस परिवार हेल्प लाईन ने त्वरित कार्यवाही कर, महिला प्रधान आरक्षक के बेटे को उपलब्ध करवायी चिकित्सा सुविधा



इंदौर- 16 अप्रेल 2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने वाली पुलिस के परिवार की समस्याओं के समाधान हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही हैं।

हेड कांस्टेबल मंजू के बेटे हर्षल को 21 दिन का प्लास्टर लगा था, जो कि लगे हुए लगभग 30 दिन हो गए थे और वह कटवाने के लिए भी अस्पताल में नहीं जा पा रहा था ।
ऐसे में पुलिस फैमिली हेल्पलाइन पर इसकी सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व हेल्प लाईन के प्रयासों के फलस्वरूप, यूनिट हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री दिनेश आचार्य जी ने व्यवस्था की और जिला चिकित्सालय धार रोड पर उक्त बालक का प्लास्टर कटवाया गया।
            उक्त पुलिस परिवार के बालक ने इंदौर पुलिस की इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।

No comments:

Post a Comment