Tuesday, August 21, 2018

वाहन चोरी करनें वाले तीन अपचारी बालक, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार अपचारी बालकों के कब्जें से तीन टू व्हीलर वाहन किमती 79,000/- रूपये के बरामद।




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-  शहर में वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को रोकने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हुजुरगंज के पीछे लाईन से तीन अपचारी बालकों को दो वाहन जिसमें एक होंडा एक्टीवा नंबर एमपी09/एन 5429, एक होंडा एवीएटर मोपेड जिसका नंबर एमपी09/एसएम 9095  सहित मिले। जिनसे उक्त वाहनों के कागजात का पुछनें पर कभी कुछ, कभी कुछ बताने लगे कडाई से पुछताछ करनें परतीनों नाबालिक आरोपियों ने बताया कि हमने  कालानी नगर इंदौर एवं अंजनी नगर इंदौर से उक्त वाहनों को चोरी किया है। सूचना पर घटना की तस्दीक करने पर थाना एरोड्रम के दो अपराधों में उक्त वाहन चोरी जाना ज्ञात हुआ जिन्हे उक्त अपराध में अपचारी बालकों से बरामद कर जप्त किया गया। अपचारी बालकों से अन्य चोरी के प्रकरणों के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है अपचारी बालकों से एक अन्य एक्टीवा थाना मल्हारगंज के अपराध की भी बरामद की गई है। अपचारी बालकों को बाल न्यायालय मे पेश किया गया। अपचारी बालकों से जप्तसुदा वाहनों कीमती 79,000 रूपये का मश्रुका बरामद किया।
    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. राकेश तिवारी, प्रआर. रज्जाक खान, आर. संजय गोसर, आर. सुनिल पटेल, सैनिक अखिलेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


मनमाना ब्याज लेकर परेशान करने वाला सूदखोर, पुलिस थाना चंदन नगर की कार्यवाही मे गिरफ्तार।




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रूप से सूदखोरी करने वाले व इनमे संलिप्त लोगो के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम को क्षेत्र अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर, ऐसे अवांछनीय आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
       पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रांतर्गत हरिओम नगर में रहने वाली शांतीबाई सोलंकी ने ब्याज से प्रताडित होकर जहर खा लिया जिसकी सूचना एमवायएच अस्पताल द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर को दी गई। उक्त सूचना पर जांच में उक्त महिला से पुछताछ करनें पर उसने बताया कि सोनू शर्मा पिता दौलतराम शर्मा निवासी हरीओम नगर से 8 लाख रूपये 3 प्रतिशत ब्याज की दर से लिये थे। जिसे मेरे लडके विनोद व राहुल समय समय पर देते रहे, किन्तु कुछ दिन बाद उसने ब्याज की दर 10 प्रतिशत कर दी तथा अनाप शनाप ब्याज लगाकर पैसे समय पर न चुका पाने से मेरा तीन मंजिल मकान की नोटरी भी अपने नाम करा ली। पैसे समय पर न चुका पाने से वह आये दिन जान से मारने की धमकी देता है। उक्त आरोपी सोनू पिता दौलतराम निवासी हरीओम नगर इंदौर के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम व अन्य भादवि की धाराओं में प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफतार कर पूछताछ की जा रही है। 
   उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राहुल शर्मा, उनि. लोकेन्द्र सिंह खडेल, प्रआर. राकेशसिंह, आर.विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



शासकिय कार्य में बाधा डालकर, नगर निगम के कर्मचारियों सें मारपीट करनें वालें आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-  शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस  महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया।
    पुलिस थाना दिनांक 19.08.18 को  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब के अंदर कुछ लोग मछलियां मार रहे हैं व कुछ विवाद कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, वहां देखा कि 5-6 लोग इकटठे होकर सिरपुर तालाब के चौकीदार व उसके साथ वाले के साथ लकडी से मारपीट कर रहे है तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी चार लोगों को पकडा वबउनके कब्जें से दो लकडी जप्त की गई। उक्त चारों व्यक्तियों से पुछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम 1.बबलू पिता शब्बीर निवासी नंदन नगर इंदौर, 2. शोहराब पिता ईनायत निवासी नंदन नगर गली नं 3 इंदौर, 3. आसिफ पिता शोहराब निवासी नंदन नगर, 4. वसीम पिता अहमद नूर निवासी नंदन नगर का होना बताया। वहां पर राहगीरों व अन्य लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करनें पर बताया कि चौकीदार द्वारा मछलियों को मारने का मना करने पर उक्त व्यक्तियों ने उनसे मारपीट की जिससे चौकीदार रामू घायल हो गया जिसे पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मौके पर से गिरफतार कर थाना लाया गया व उनके विरूद्ध धारा 353 भादवि व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 
       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. अश्विनी चतुर्वेदी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश राजा उर्फ राजकुमार पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश राजा उर्फ राजकुमार पिता जगदीशचंद्र सांखला उम्र 30 वर्ष निवासी शिक्षक नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
                आरोपी राजा उर्फ राजकुमार क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश राजा के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, बलात्कार, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल एक दर्जन अपराध पुलिस थाना एरोड्रम व शहर के अन्यथानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश राजा के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायम तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी राजा को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी राजा उर्फ राजकुमार को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, उनि अपिर्त पाराशर, सउनि के.के. मिश्रा, आर. कृष्ण कुमार पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय तथा आर. अरविन्द सिंह तोमर  की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 68 आरोपियों, इस प्रकार कुल 125 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त  2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त को 23.30 बजे, न्यू खिजराबाद कालोनी के पास एवं फौजी किराना के सामने खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, साजिद पिता सब्बीर, इशाक खान पिता नासीर खान, गफूर पिता रसूल अंसारी, महबूब खान पिता कासम खान तथा जफर पिता अजुब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कलदिनांक 20 अगस्त को 20.50 बजे, क्रिश्चियन एमीनेंट स्कूल के पीछे जनरल वैध उघान के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त  मिलें, 98 जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी विनय पिता फूलचंद मोरे तथा 79 जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी आकाश पिता सुन्दरलाल ठक्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122/4 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी मनीष उर्फ चिकना पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली पाटनीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी आकाश पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 15.10 बजे, घुंघरू वाले बाबा के बगीचे के पास मेघदूत नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 748/15 मेघदूत नगर इंदौर निवासी रोहित पिता विक्रम धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 14 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2018-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवार्डाहापा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवार्डाहापा थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी राहुल पिता कमलसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 14.00 बजे, जोशी गुराड़िया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जोशी गुराड़िया भीलमोहल्ला जिला इन्दौर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता उदयराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2018 को 12.30 बजे, ग्राम शंकरपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सगड़ोद निवासी रवि पिता भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।