Tuesday, August 21, 2018

वाहन चोरी करनें वाले तीन अपचारी बालक, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार अपचारी बालकों के कब्जें से तीन टू व्हीलर वाहन किमती 79,000/- रूपये के बरामद।




इन्दौर- दिनांक 21 अगस्त 2018-  शहर में वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को रोकने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हुजुरगंज के पीछे लाईन से तीन अपचारी बालकों को दो वाहन जिसमें एक होंडा एक्टीवा नंबर एमपी09/एन 5429, एक होंडा एवीएटर मोपेड जिसका नंबर एमपी09/एसएम 9095  सहित मिले। जिनसे उक्त वाहनों के कागजात का पुछनें पर कभी कुछ, कभी कुछ बताने लगे कडाई से पुछताछ करनें परतीनों नाबालिक आरोपियों ने बताया कि हमने  कालानी नगर इंदौर एवं अंजनी नगर इंदौर से उक्त वाहनों को चोरी किया है। सूचना पर घटना की तस्दीक करने पर थाना एरोड्रम के दो अपराधों में उक्त वाहन चोरी जाना ज्ञात हुआ जिन्हे उक्त अपराध में अपचारी बालकों से बरामद कर जप्त किया गया। अपचारी बालकों से अन्य चोरी के प्रकरणों के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है अपचारी बालकों से एक अन्य एक्टीवा थाना मल्हारगंज के अपराध की भी बरामद की गई है। अपचारी बालकों को बाल न्यायालय मे पेश किया गया। अपचारी बालकों से जप्तसुदा वाहनों कीमती 79,000 रूपये का मश्रुका बरामद किया।
    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. राकेश तिवारी, प्रआर. रज्जाक खान, आर. संजय गोसर, आर. सुनिल पटेल, सैनिक अखिलेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment