Monday, January 21, 2013

फरार आरोपी चोरी के वाहन सहित पकडाये आरोपी चोरी के वाहनो से गांजे की अवेैध तस्करी करते थे


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु वाहन चोरो की धर पकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में सउनि भारत सिंह यादव एवं सउनि गणेशराम सोलंकी की टीम को लगाया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति शहर में चोरी की मोटर साईकील लेकर बेचने की फिराक में गुलजार कालोनी मेन रोड पर खडे है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया । जिससे पूछताछ करते हुये उन्होने अपना नाम निक्कि उर्फ हरदीप पिता अजीत सिंह गांधी निवासी 145 द्वारकापुरी एवं रामेश्वर पिता तुफान सिंह बारेला (28) नि. गोपालपुरा हाल गोरपडा खरगोन  का रहना बताया। जिनके कब्जे से दो मोटरसाईकल जप्त की गई । निक्कि उर्फ हरदीप गांधी थाना चंदन नगर केअ.क्र. 2/13 धारा 327,324,294, 506,34 भादवि में पूर्व से फरार था । दोनो आरोपीयों ने पुछताछ  में बताया की ये इन्दौर से वाहन चुराकर खरगोन जाते थे इन्ही वाहनो से अवैध गांजे का कारोबार संचालित करते हैं । आरोपीयों के कई शहरो के तस्करो से व बदमाशो से संबंध होना मालुम पडा है जिनके बारे में पुछताछ कि जा रही है। आरोपीयों को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना जुनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदीया, आर. सुरेश मिश्रा, संदिप यादव , विजय मिश्रा, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।

श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार ग्रहण किया गया





इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- आज दिनांक 21.01.2013 सोमवार को अपरान्ह में श्री प्रवीण माथुर भापुसे द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर का कार्यभार अपने नवीन कार्यालय, सेटेलाईट भवन मोती तेबेला मे ग्रहण किया है ।

01 आदतन व 18 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 89 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को 15 स्थाई, 13 गिरफ्तारी व 89 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 44 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक20 जनवरी 2013 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माली समाज धर्मद्गााला बियाबानी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले राधेद्गयाम, राकेद्गा, कैलाद्गा, राहुल, निक्की, विजय, अप्पू, गणेद्गा, नरेन्द्र, प्रकाद्गा, दिनेद्गा, अद्गाोक, नवीन, विनय, मनीष एवं अन्य कुल 35 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 40 हजार 95 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को 19.40 बजे द्गिावाजी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले विकास, पप्पू, नवीन, अद्गाोक तथा रमेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को 14.00 बजे यादवनंद नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले लोकेद्गा तथा विद्गााल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को 14.35 बजे न्यू इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर से ताद्गापत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनिल तथा गोकुल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 680 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले प्रकाद्गा नगर निवासी अमरसिंह पिता रेवाराम (22) तथा मारूती नगर इंदौर निवासी नवीन पिता गोविंद जायसवाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 फालिया तथा 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पिस्टल, रिवाल्वर एवं 12 बोर देशी कट्‌टे के साथ 02 आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते अवेैध हथियारो से हत्या एवं अन्य अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु एवं हथियारो के सौदागरो की धर पकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया जिसमे टीम 1 में सउनि भारत सिंह यादव एवं सउनि गणेशराम सोलंकी एवं टीम 2 में सउनि विजेन्द्र जाट की  टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं,  12 बोर , के हथियार लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है। टीमो द्वारा तुरंत कार्यवाही कर बस स्टेंड क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया। जिससे पूछताछ करते हुये उन्होने अपना नाम अंकित पिता किशोर पारोचे (22) नि. माहवार नगर इन्दौर तथा रमेश पिता फुल सिंह (22) नि ग्राम गुडबेल काटाफोड देवास हाल मुकाम बंगाली चौराहा इन्दौर का रहनाबताया। जिनके कब्जे से 3 पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 4 कारतूस एवं एक 12 बोर का देशी कट्‌टा बरामद किया गया। आरोपीयों पर पूर्व में भी अपराध पंजिबद्व है। अंकित अन्नपूर्णा क्षेत्र का कुखयात गुण्डा है । दोनो आरोपी अवेध हथियार 12 हजार से लेकर 20 हजार रूपये तक में बेचते थे । आरोपीयों के कई शहरो के कुखयात बदमाशो से संबंध होना मालुम पडा है जिनके बारे में पुछताछ कि जा रही है । आरोपीयों को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेशराम सोलंकी, सउनि विजेन्द्र जाट प्रआर तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदीया, रामअवतार दिक्षीत आर. सुरेश मिश्रा, संदिप यादव , विजय मिश्रा, योगेश परमार, रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल व धर्मेन्द का सराहनीय योगदान रहा।