इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते अवेैध हथियारो से हत्या एवं अन्य अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु एवं हथियारो के सौदागरो की धर पकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में दो टीमो का गठन किया गया जिसमे टीम 1 में सउनि भारत सिंह यादव एवं सउनि गणेशराम सोलंकी एवं टीम 2 में सउनि विजेन्द्र जाट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं, 12 बोर , के हथियार लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है। टीमो द्वारा तुरंत कार्यवाही कर बस स्टेंड क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया। जिससे पूछताछ करते हुये उन्होने अपना नाम अंकित पिता किशोर पारोचे (22) नि. माहवार नगर इन्दौर तथा रमेश पिता फुल सिंह (22) नि ग्राम गुडबेल काटाफोड देवास हाल मुकाम बंगाली चौराहा इन्दौर का रहनाबताया। जिनके कब्जे से 3 पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 4 कारतूस एवं एक 12 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया। आरोपीयों पर पूर्व में भी अपराध पंजिबद्व है। अंकित अन्नपूर्णा क्षेत्र का कुखयात गुण्डा है । दोनो आरोपी अवेध हथियार 12 हजार से लेकर 20 हजार रूपये तक में बेचते थे । आरोपीयों के कई शहरो के कुखयात बदमाशो से संबंध होना मालुम पडा है जिनके बारे में पुछताछ कि जा रही है । आरोपीयों को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेशराम सोलंकी, सउनि विजेन्द्र जाट प्रआर तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदीया, रामअवतार दिक्षीत आर. सुरेश मिश्रा, संदिप यादव , विजय मिश्रा, योगेश परमार, रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल व धर्मेन्द का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment