Tuesday, September 11, 2012

10 हजार रूपयें का ईनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2012 को थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत प्रजापत नगर से गोलू उर्फ शिवा पिता मुन्नालाल शर्मा द्वारकापुरी क्षैत्र की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की को अपहरण कर ले गया था, जिसपर से आरोपी के विरूद्व धारा 363,366,376 भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व किया गया था। गोलू उर्फ शिवा अपराधी किस्म का है जिसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षैत्र प्रकरण पंजीबद्व है, यह थाना चंदननगर से मारपीट के अपराध में तथा थाना जूनी इंदौर के प्रकरण में भी फरार था।
    आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करने से समुदाय विशेष में भी काफी रोष था, उपपुलिस महानिरीक्षक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने पर 10 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया एवं उनकी टीम के सउनि पांडे, आरक्षक विशाल तथा जितेन्द्र राठौर द्वारा आरोपी गोलू उर्फ शिवा पिता मुन्नालाल शर्मा (20) निवासी खुरजा बुलंद शहर उत्तरप्रदेश को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रेम विहार कॉलोनी थाना करनाल दिल्ली ईस्ट से गिरफ्तार किया है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा आज दिनांक 11 सितंबर 2012 को सिकन्दराबाद कॉलोनी निवासी अब्दुल हमीद के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अब्दुल हमीद एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 14 अगस्त 2012 से 06 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अब्दुल हमीद उर्फ हम्मू पिता अब्दुल रहमान (40) निवासी 41 सदरबाजार हाल मुकाम सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर को अमन चौक जूना रिसाला पुलिस सहायता केन्द्र के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

24 आदतन तथा 25 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 कोशहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन तथा 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 67 गिरफ्तारी, 206 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 14 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 206 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मनीष केमकान के पास पेंद्गानपुरा महू से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, अनूप तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 15.00 बजे काम्पलेक्स वाली गली द्गिावाजी नगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता काद्गाीनाथ (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 17.25 बजे ग्राम बद्रीपुरा नाले के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हुकुम, जगदीद्गा, प्रेम तथा नंदराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 605 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 20.05 बजे फरि. के घर के सामने से सट्‌टे की गतिविध में लिप्त मिले 25/5 मल्हारगंज निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 890 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कलदिनांक 10 सितंबर 2012 को 14.20 बजे कैलाद्गा कुटी के पास सियागंज से सट्‌टे की गतिविध में लिप्त मिले राजेन्द्रनगर झोपडपट्‌टी निवासी रामचन्द्र पिता भरत (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के मकान से अवैध शराब बेचतें हुए मिले 26 साउथ तुकोगंज गाडरा खेडी निवासी सोनू पिता विजय कौद्गाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 11.10 बजे मुखबिर सेमिली सूचन के आधार पर रिंग रोड राजीवगांधी चौरहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 108 सदरबाजार थाना के सामने निवासी फिरोज पिता नियाज मोह. (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 22.10 बजे अग्रसेन चौराहा मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिओम कॉलोनी पल्हार नगर निवासी रामराज पिता द्गिावलाल योगी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 18.00 बजे सागर पैलेस कब्रस्तान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंडेक कॉलोनी निवासी इकबाल पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।