इन्दौर -दिनांक 11 सितंबर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी मनीष केमकान के पास पेंद्गानपुरा महू से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, अनूप तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 15.00 बजे काम्पलेक्स वाली गली द्गिावाजी नगर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता काद्गाीनाथ (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2100 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 17.25 बजे ग्राम बद्रीपुरा नाले के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हुकुम, जगदीद्गा, प्रेम तथा नंदराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 605 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 20.05 बजे फरि. के घर के सामने से सट्टे की गतिविध में लिप्त मिले 25/5 मल्हारगंज निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 890 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कलदिनांक 10 सितंबर 2012 को 14.20 बजे कैलाद्गा कुटी के पास सियागंज से सट्टे की गतिविध में लिप्त मिले राजेन्द्रनगर झोपडपट्टी निवासी रामचन्द्र पिता भरत (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 15.00 बजे काम्पलेक्स वाली गली द्गिावाजी नगर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता काद्गाीनाथ (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2100 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 17.25 बजे ग्राम बद्रीपुरा नाले के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हुकुम, जगदीद्गा, प्रेम तथा नंदराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 605 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2012 को 20.05 बजे फरि. के घर के सामने से सट्टे की गतिविध में लिप्त मिले 25/5 मल्हारगंज निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 890 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कलदिनांक 10 सितंबर 2012 को 14.20 बजे कैलाद्गा कुटी के पास सियागंज से सट्टे की गतिविध में लिप्त मिले राजेन्द्रनगर झोपडपट्टी निवासी रामचन्द्र पिता भरत (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment