Friday, August 14, 2020

चोरी करने वाला गिरोह, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार, 25 मोबाइल और 02 वाहन बरामद।



·        आरोपियों से चोरी की 04 वारदातों का भी हुआ खुलासा।
·        औजार लेकर नकबजनी की योजना बना रहे थे आरोपीगण, पुलिस टीम ने दबोचा, पूछताछ में मोबाइल छीनने की वारदातों का हुआ खुलासा।
·        05 सदस्यीय गिरोह में 04 आरोपी हैं नाबालिग, आर्थिक तंगी के कारण कर रहे थे वारदातें।

इंदौर-दिनांक 14 अगस्त 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था कि पूर्व से चोरी नकबजनी जैसी अनसुलझी लंबित वारदातों के पतारसी के प्रयास किये जायें, तथा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा द्वारा, क्राइम ब्रांच अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दंडोतिया  के नेतृत्व में घटित अपराध दैनंदिनी का पर्यवेक्षण कर सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी हेतु टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।

क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम द्वारा घटित वारदातों में अज्ञात तथा अनसुलझी सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की पतारसी के प्रयास हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसमे मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की योजना बनाने के उद्देश्य से थाना किशनगंज क्षेत्र में एकत्रित हुए जिनके पास ताला शटर तोड़ने के लिए आवश्यक औजार भी हैं।
सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा किशनगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, राहगीरों से छीनाझपटी करने वाली 05 सदस्यीय चोरों की टोली को पकड़ा गया। आरोपीगण चोरी की बारदात की योजना बनाते हुए किशनगंज थाना क्षेत्र में औजार लेकर बैठे थे जिन्हें दबोच कर पूछताछ की गई इन्होंने पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया।

गिरफ्तार किये गए कुल 05 आरोपियों में सरगना आकाश पिता सुशील जंगेले, उम्र 18 साल, निवासी काली बिल्लोद, बेटमा के अलावा 04 अन्य नाबालिग शामिल हैं, इनमें एक किशोर आरोपी थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 222/2020 धारा 458 में फरार भी चल रहा था।  पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना किशनगंज में अपराध 505/20 धारा 401 भादवि के तहत पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
     
तरीका वारदात :- मोटर साईकिल पर सवार होकर, राहगीरों से झपट्टा मारकर  छीनना।
आरोपीगण मोटर साईकिल से थाना किशनगंज, बेटमा, पीथमपुर रोड पर आते जाते वक्त फोन पर बात करते हुए राहगीरो से झपट्टा मारकर फोन छीन लेते थे, lockdown अवधि में आर्थिक तंगी के चलते आरोपियों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को करना बताया ये लोग आस पड़ोस के परिचितों को आधी कीमत में मोबाइल बेचकर खर्च चलाते थे।
      आरंभिक पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से इस प्रकार राहगीरों से छीने गए 25 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, साथ ही घटना में प्रयुक्त, 02 दो पहिया वाहनों को भी जप्त किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में निम्न अज्ञात प्रकरणों का खुलासा हुआ है : -
1.    थाना किशनगंज अपराध क्रमांक 466/2020 धारा 379 भादवि
2.    थाना बेटमा अपराध क्रमांक 372/2020 धारा 379 भादवि
3.    थाना बेटमा अपराध क्रमांक 373/2020 धारा 379 भादवि
4.    थाना पीथमपुर अपराध क्रमांक 323/20 धारा 379 भादवि

आरोपियों से अन्य वारदातों तथा गिरोह के अन्य साथियों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें कुछ और वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।





घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपी, चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में।



·        पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया चोरी का खुलासा।
·        शादी में शामिल होने आए थे, सूना मकान देखकर ताला तोड़कर किये जेवरात चोरी

 इंदौर - दिनांक 14 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चोरी की घटना का 24 घन्टे में खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       थाना चंदन नगर पर फरियादी इमरान पिता अब्दुल लतीफ निवासी ग्रीनपार्क कालोनी ने दिनांक 13-08-2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का दरवाजा तोड़कर जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
          माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन नगर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के आधार पर पतारसी कर आरोपी 1-मो. अकरम पिता मोहम्मद यूनुस निवासी अशोका कालोनी सकीना पैलेस इंदौर 2- मोहसीन पिता इलियास निवासी गुलजार कालोनी के पास इंदौर को गिरफ्तार किया गया चोरी में गया माल मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।   
        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि डी के तिवारी, आरक्षक होतम, आरक्षक कृष्णचन्द्र एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही


"विध्वंस की कल्पना साकार ना हो कभी" ऐसे सकारात्मक गीत से स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज की फैकल्टी श्रीमती ज्योति खोचे घोड़के ने बढ़ाया पुलिस का मनोबल




वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज डीएवीवी इंदौर में साइकोलॉजी  की विजिटिंग फैकल्टी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ज्योति खोचे घोड़के मैडम ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध गीत ‘‘"विध्वंस की कल्पना साकार ना हो कभी-----, शांति हो-- शांति हो--"  को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होनें इस मुश्किल घड़ी में अभूतपुर्व कार्य करनें के लिए इन्दौर पुलिस के जज्बे को सलाम किया गया।
श्रीमती ज्योति मैडम, तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से हैं। जिन्होंने covid पॉज़िटिव पुलिस वालों को भी परामर्श भी दिया गया हैं।

                उक्त गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री विजय खत्री ने श्रीमती ज्योति मैडम की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया। साथ ही गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।


//शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, द्वारकापुरी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रासुका में निरूद्ध //



इंदौर- दिनांक  14 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों एवं असामाजिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा कुख्यात / सक्रीय बदमाशों को अपनी आपराधिक गतिविधियों में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी जाकरशांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ कराया गया
                थाना व्दारकापुरी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश भूपेन्द्र उर्फ चीनू काला पिता विजय जोशी उम्र 21 वर्ष नि. 343 द्वारकापुरी इंदौर  का जो वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता रहा है। इसके विरुद्ध इंदौर शहर के थाना तेजाजी नगर थाना द्वारकापुरी पर कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन न्यायालय में विचाराधीन हैं। हत्या( मर्डर), जान से मारने की नीयत से हमला करना, अड़ीबाजी करना, अवैध वसूली करना, मारपीट करना, अश्लील गालियां देना, जान से मारने की धौंस देने जैसे गंभीर अपराध घटित कर रहा है   उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु बदमाश के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई किंतु बदमाश में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ, अपितु बदमाश और अधिक दुस्साहसी एवं उददण्ड होकर अपने साथियों के साथ मिलकर और अधिक दुर्दान्त अपराधी होता जा रहा था बदमाश के आपराधिक कृत्य से क्षैत्र के सभी लोग भयभीत है बदमाश ने अपनी लोक व्यवस्था गतिविधियों से इंदौर शहर की लोक शांती एवं लोक व्यवस्था को आसन्न खतरा उत्पन्न कर रखा था उक्त बदमाश द्वारा हाल ही में थाना व्दारकापुरी क्षेत्र मे हत्या का प्रयास का गंम्भीर अपराध कारित किया गया था जिस परशांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्धारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2)  में निरूद्ध करने वाबत आदेश जारी कर केंद्रीय जेल इंदौर का वारंट जारी किया गया उक्त बदमाश को गिरफतार किया गया है जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जायेगा

                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं बदमाश को गिरफतार करने में थाना द्वारकापुरी के निरीक्षक डी.व्ही.एस.नागर, सउनि. अनिल कुमार शर्मा, प्रआर. 3531 ओमप्रकाश आर. 3393 तनमय ,आर. 3234 स्वदीप ,आर. 3346 शशांक ,आर. 3761 संतोष ,आर. 3715 पंकजसिंह ,आर. 349 देवकुमार की मुख्या भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है

          उक्त अभियान निरंतर जारी है सभी बदमाशों को शांती से अपना जीवन यापन करने हेतु चेतावनी दी गई है इसके उपरांत भी यदि कोई बदमाश आपराधिक कृत्य करता है तो उसके विरूद्ध थाने पर अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा, साथ ही साथ रासुका की कार्यवाही भी की जावेगी