Friday, August 14, 2020

//शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, द्वारकापुरी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रासुका में निरूद्ध //



इंदौर- दिनांक  14 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों एवं असामाजिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा कुख्यात / सक्रीय बदमाशों को अपनी आपराधिक गतिविधियों में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी जाकरशांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ कराया गया
                थाना व्दारकापुरी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश भूपेन्द्र उर्फ चीनू काला पिता विजय जोशी उम्र 21 वर्ष नि. 343 द्वारकापुरी इंदौर  का जो वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता रहा है। इसके विरुद्ध इंदौर शहर के थाना तेजाजी नगर थाना द्वारकापुरी पर कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन न्यायालय में विचाराधीन हैं। हत्या( मर्डर), जान से मारने की नीयत से हमला करना, अड़ीबाजी करना, अवैध वसूली करना, मारपीट करना, अश्लील गालियां देना, जान से मारने की धौंस देने जैसे गंभीर अपराध घटित कर रहा है   उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु बदमाश के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई किंतु बदमाश में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ, अपितु बदमाश और अधिक दुस्साहसी एवं उददण्ड होकर अपने साथियों के साथ मिलकर और अधिक दुर्दान्त अपराधी होता जा रहा था बदमाश के आपराधिक कृत्य से क्षैत्र के सभी लोग भयभीत है बदमाश ने अपनी लोक व्यवस्था गतिविधियों से इंदौर शहर की लोक शांती एवं लोक व्यवस्था को आसन्न खतरा उत्पन्न कर रखा था उक्त बदमाश द्वारा हाल ही में थाना व्दारकापुरी क्षेत्र मे हत्या का प्रयास का गंम्भीर अपराध कारित किया गया था जिस परशांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्धारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2)  में निरूद्ध करने वाबत आदेश जारी कर केंद्रीय जेल इंदौर का वारंट जारी किया गया उक्त बदमाश को गिरफतार किया गया है जिसे केद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया जायेगा

                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं बदमाश को गिरफतार करने में थाना द्वारकापुरी के निरीक्षक डी.व्ही.एस.नागर, सउनि. अनिल कुमार शर्मा, प्रआर. 3531 ओमप्रकाश आर. 3393 तनमय ,आर. 3234 स्वदीप ,आर. 3346 शशांक ,आर. 3761 संतोष ,आर. 3715 पंकजसिंह ,आर. 349 देवकुमार की मुख्या भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है

          उक्त अभियान निरंतर जारी है सभी बदमाशों को शांती से अपना जीवन यापन करने हेतु चेतावनी दी गई है इसके उपरांत भी यदि कोई बदमाश आपराधिक कृत्य करता है तो उसके विरूद्ध थाने पर अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा, साथ ही साथ रासुका की कार्यवाही भी की जावेगी



No comments:

Post a Comment