Saturday, March 16, 2019

चुनाव के दौरान इन्दौर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु, सी.आई.एस.एफ. की कंपनी का हुआ शहर में आगमन


          
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019-इन्दौर में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसी के मद्‌देनजर, माकूल सुरक्षा व्यवस्था हेतु, कन्द्रीय सुरक्षा बल सी.आई.एस.एफ. के कंमाडो की एक कंपनी जिला इन्दौर को मिलीं है, जिनका अभिवादन इन्दौर पुलिस द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। चुनाव प्रक्रिया में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों व जिला इन्दौर के बारे में व्यवहारिक जानकारियों से अवगत करवाने हेतु, सी.आई.एस.एफ. कंपनी का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 16..03.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे, रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री जय सिंह तोमर व सी.आईएस.एफ. कंपनी के प्रभारी अधिकारी सहित कंपनी के कंमाडो उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा उन्हे, जिला इन्दौर की भौगोलिक स्थिति, यहां की जनता, यहां का राजनैतिक परिदृश्य, चुनावी माहौल तथा पुलिस व्यवस्था के बारें में अवगत कराते हुए,चुनाव ड्‌यूटी के दौरान पुलिस व सरुक्षा बलो की भूमिका के संबंध में बताते हुए उन्हे क्या करना व क्या नही करना चाहियें, जिससें कानून व्यवस्था बनी रही एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से चुनाव संपन्न हो इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी तथा साथ ही उक्त सभी जानकारियों का पावर पांइट प्रजेन्टेशन व विडियों फिल्म के माध्यम से सभी को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इन्दौर पुलिस द्वारा आगामी चुनाव में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कार्यवाही संपन्न करवाने हेतु, कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिये, उक्त कंमाडो को शहर में फ्लाइंग स्क्वाड, नाकाबंदी, स्टेटिक सर्विलांस टीम, एरिया डोमिनेशन, क्यूआरटी व विशेष कार्यवाही के रूप में, इनकी तेज तर्रार सेवाओं का लाभ लिया जावेगा।






अवैध संबंधों एवं संपत्ति के लालच में किये गये जघन्य हत्याकाण्ड का इंदौर क्राईम ब्रांच ने किया खुलासा, तीनों आरोपी इन्दौर पुलिस व्दारा गिरफ्तार।


·                
·        चंदननगर से गुम हुये राजेश परिहार की गोली मारकर की गई थी हत्या।
·        एक्सीडेण्टल मृत्यु दिखाने के लिये लाश को कार में रखकर पेट्रोल डाल जलाया था आरोपियों ने, कार सहित 250 फीट गहरी खाई में फेंका था शव।
·        हत्या मे प्रयुक्त पिस्टल एवं खाली कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त वाहन  किया पुलिस ने जप्त।
·        मृतक को धन वर्षा का प्रलोभन देकर अमावस्या की रात में जंगल में ले जाकर दिया आरोंपियों ने घटना को अंजाम।
·        मृतक की पत्नी के साथ चंदननगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने साथ गये थे आरोपीगण।

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अनसुलझे अंधेकत्ल व हत्या के मामलो में आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना खुड़ैल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंधेकत्ल का खुलासा किया गया।
            घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरवरी माह 2019 में उदयनगर थाना क्षेत्र जिला देवास में खाई मे एक जली हुयी कार इंडिका विस्टा क्रमाँक एमपी09/सीएन 9811मिली थी जिसमे जली हुई अवस्था में केवल हड्डीयाँ मात्र मिली थी उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में मर्ग कायम कर थाना उदयनगर पुलिस व्दारा हड्डीयों की पोस्टमार्टम कराने के बाद, जांच में घटनास्थल थाना खुडै़ल क्षेत्र जिला इंदौर का होने से अग्रिम जाँच हेतु उपरोक्त मर्ग जांच की डायरी थाना खुडै़ल को हस्तांतरित की गई थी। थाना खुडै़ल पुलिस व्दारा मर्ग क्रमांक 16/19 धारा 174 जा0फौ0 के तहत कायमी कर मर्ग की अग्रिम जाँच शुरु की जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने पर यह ज्ञात हुआ कि गाड़ी मे मिली हड्डियाँ किसी नर मानव की है।
                 क्राईम ब्रांच ने घटनाक्रम पर कार्यवाही करते हुये यह ज्ञात किया कि दिनांक 04.02.2019 से राजेश परिहार पिता बद्रीलाल परिहार उम्र 35 साल निवासी स्कीम न0 71 इन्दौर गुम हुआ था जिसकी गुमशुदगी थाना चंदननगर में कायम है जिसे कार क्रमाँक एमपी09/सीएन 9811 में बैठकर दो-तीन लोगों के साथ जाते हुये किसी व्यक्ति ने देखा था। उक्त सूचना क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना खुडै़ल पुलिस के साथ साझा कर, इस मामले में जाँच शुरु की तो पता चला की उक्त कार एमपी09/सीएन 9811  प्रेम पिता भुजराम प्रजापत उम्र 28 साल नि. 131 ऋषि नगर हवाबांगला इंदौर के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है, इस आधार पर संदेही प्रेम प्रजापत से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसने बताया कि उपरोक्त कार उसके नाम से ही पंजीकृत है लेकिन चंदननगर में गुमशुदा राजेश परिहार से उसकी कोई जान पहचान नहीं है। प्रारंभिक पूछताछ में संदेही प्रेम पजापत ने पुलिस को भरसक गुमराह किया किन्तु पुलिस व्दारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने, खुलासा किया कि उसके सगे भाई 1. अज्जू उर्फ अशोक प्रजापत पिता भुजराम प्रजापत उम्र 26 साल निवासी 131 ऋषि नगर हवा बांगला इंदौर एवं  मौसेरे भाई 2. गज्जु उर्फ गणेश उर्फ गजानन पिता लखन प्रजापत निवासी 180 बी प्रजापत नगर इंदौर के साथ मिलकर 4/2/19 की रात को राजेश परिहार की गोली मारकर हत्या कर उसके शव तथा कार पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर खुडै़ल के पास 250 फीट गहरी खाई मे फेंक दिया था। हत्या की पुष्टि होने पर खुडैल पुलिस व्दारा अपराध क्रमाँक 106/19 धारा 302, 201 भादवि के तहत कायम किया गया था। 
             आरोपी प्रेम व्दारा राजेश परिहार की हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने पर पुलिस टीम द्वारा उसको हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। आरोपी प्रेम पिता भुजराम प्रजापत ने बताया कि वह प्रोपर्टी ब्रोकर एवं कंसट्रक्शन का काम करता है जिसकी मुलाकात मृतक राजेश उर्फ राजू परिहार से लगभग 4 साल पहले हुई थी। आरोपी प्रेम प्रजापत ने बताया कि मृतक राजेश परिहार का निवास उसके दोस्त योगेश के घर के पास ही था वहाँ आने जाने के दौरान ही प्रेम प्रजापत की मुलाकात मृतक राजेश परिहार से हो गयी थी। आरोपी प्रेम प्रजापत का मृतक राजेश के घर आना जाना शुरू हो गया था जिससे उसकी बातचीत मृतक राजेश की पत्नि अन्नपूर्णा से शुरु हो गयी जिन दोनों के बीच परस्पर अवैध संबंध हो गये थे। मृतक राजेश परिहार के उपर बहुत कर्ज था जिसने कई लोगों से पैसे उधार ले रखे थे तथा कर्ज के पैसे चुकाने के लिये वह स्वयं का स्कीम नं 71 में स्थित घर बेचना चाहता था, लेकिन राजेश उर्फ राजू की पत्नि ने मृतक राजेश को घर बेचने से मना कर दिया था।
          प्रेम प्रसंग के दौरान मृतक राजेश की पत्नि ने प्रेम को एक दिन बताया की राजेश स्कीम नम्बर 71 में स्थित मकान पर भी लोन ह, जोकि इंश्योर्ड लोन है तथा वह लोन सिर्फ एक ही शर्त पर माफ हो सकता है जब राजू की किसी एक्सीडेंट मे मृत्यु हो जाये तो इश्योरंस वाले फिर उस लोन का चुकायेंगें।
         तभी आरोपी प्रेम के दिमाग में इस करतूत की सोच उपज हुई कि यदि वह अन्नपूर्णा के पति मृतक राजेश की हत्या कर दे तो राजू की पत्नी अन्नपूर्णा उससे शादी कर लेगी तथा मकान पर भी उसका कब्जा हो जायेगा और जो मृतक राजेश ने लोन मकान पर ले रखा है वह भी इंश्योर्ड है इसलिये माफ हो जायेगा, चूकि आरोपी प्रेम तलाकशुदा व्यक्ति था जोकि चाहता था कि अन्नपूर्णा से शादी कर वह अपना घर बसा लेगा तथा उसकी सारी संपत्ति भी आरेपी प्रेम को मिल जायेगी।
आरोपी प्रेम प्रजापत ने अपने भाई अशोक उर्फ अज्जू प्रजापत एवं मोसेरे भाई गजानंद उर्फ गज्जू के साथ मिलकर, राजेश परिहार की हत्या का षडयंत्र रचा। उसने हत्या की योजना बनाते समय मौसेरे भाई गजानंद को यह पता करने के लिये बोला कि किन परिस्थितियों मे राजेश की मौत होने पर उसके घर पर जारी किया गया लोन का कर्ज माफ होगा, जिसमें गज्जू ने आरोपी प्रेम को सलाह दी कि यदि राजेश परिहार की मौत एक्सीडेंट से होती है तो उसके मकान का कर्जा माफ हो जायेगा क्यूंकि उसका मकान पर लिया गया लोन, भी इंश्योर्ड है। इसी दौरान आरोपी प्रेम प्रजापतद्वारा राजेश परिहार की निगरानी की जाने लगी जिसमें उसको पता चला कि राजेश परिहार, कर्ज चुकाने के लिये टौना-टोटका, में भी लगा हुआ है।
          इसी बात का फायदा उठाकर दिनाँक 4/2/19 को अमावस्या की रात होने से आरोपी प्रेम प्रजापत ने राजेश परिहार को बोला कि यदि आज जंगल मे चलकर यज्ञ करोगे तो तुम्हारे उपर धनवर्षा होगी, राजेश परिहार आरोपी प्रेम प्रजापत की बातों में आ गया व जंगल में जाकर यज्ञ करने के लिये हामी भर दी। जबकि आरोपी प्रेम ने अपने भाई अज्जू एवं मौसेरे भाई गज्जू के साथ 8 दिन पहले ही राजेश परिहार की हत्या करने का षडयंत्र रच लिया था। आरोपी प्रेम ने आरोपी गज्जू व अज्जू को निर्देशित किया कि तुम दोनों राजेश परिहार को इंडिका विस्टा क्रमाँक एमपी09/सीएन 9811 से लेकर घाट के पास मिलें जहां आरोपी प्रेम अपनी पल्सर मोटर सायकल से पहुंचकर खड़ा मिलेगा।
           आरोपीगण अज्जू एवं गज्जू, राजेश परिहार को कार में बिठाकर, योजना के मुताबिक खुड़ैल के पास मुहाड़ा घाट पर पहंचे जोकि रास्तें में राजेश परिहार को शराब भी पिला चुके थे। मुहाड़ा घाट पर पहुंचने के बाद आरोपी प्रेम प्रजापत भी कार में बैठगया जिसने गाड़ी को टायलेट करने के बहाने रुकवाया। इसी दौरान कार में पीछे बैठे आरोपी  अज्जू ने राजेश परिहार के सिर में देशी पिस्टल से दो गोलियाँ मार दी। गोली मारने के बाद राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी लेकिन हत्या को एक्सीडेण्टल हादसा बनाने के लिये उन्होंनें कार मे पहले से ही पेट्रोल की बॉटल रखी थी, वहां तीनो प्रेम अज्जू,गज्जू ने मिलकर मृतक राजेश के शव को ड्रायवर सीट पर बैठाया तथा उसके उपर ढेर सारा पेट्रोल छिड़क दिया तथा कार पर भी पेट्रोल छिड़क दिया बाद आग लगाकर, आरोपियों ने कार सहित राजेश परिहार को 250 से 300 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। बाद तीनो वहां से भागकर देवास चले गये तथा अगले दिन अपने घर इंदौर आकर किसी को शक ना हो इसलिये अपनी दैनिक दिनचर्या मे लग गये। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये  संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान इन्होंनें अपने मोबाईल का भी इस्तेमाल नही किया। जब ये लोग हत्या करने के बाद देवास पहुंचे तब मोबाईल फोन का इस्तेमाल किया। आरोपीगण बड़े ही चतुर किस्म के थे जोकि मृतक राजेश की पत्नि अन्नपूर्णा के साथ मिलकर दिनांक 6/2/19 को रोजश परिहार की गुमशुदगी थानाचंदननगर मे दर्ज कराने साथ में गये थे।
            जघन्य हत्या कबूल करने के बाद आरोपी प्रेम प्रजापत, गज्जू तथा अज्जू को थाना खुडै़ल के अपराध क्रं 106/19 धारा 302, 201 भादवि के तहत विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रेम प्रजापत के कब्जे से पिस्टल से चली गोली के खाली कारतूस भी जप्त किये गये। आरोपी प्रेम के उपर पूर्व मे थाना व्दारिकापुरी मे धोखाधड़ी, घर मे घुसकर मारपीट करने के 04 अपराध पंजीबध्द है। आरेपी प्रेम प्रजापत आदतन अपराधी है जोकि गत वर्ष जिला बदर भी किया गया था। 
              पूछताछ के दौरान आरोपी अशोक उर्फ अज्जू प्रजापत ने बताया कि वह ट्रेवल्स पर ड्रायवरी का काम करता है। आरोपी अज्जू को उसके भाई प्रेम ने लालच दिया था कि राजेश परिहार को मारने के बाद जब वह उसकी पत्नी से शादी कर लेगा तब राजेश का मकान आरोपी अज्जू के नाम कर देगा, इसी लालच मे आकर उसने प्रेम का साथ दिया तथा षडयंत्र मे शामिल होकर राजेश परिहार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त देशी पिस्टल जप्त की गयी, जिसका उपयोग उसने मृतक राजेश परिहार के सिर में गोलियां दागने के लिये किया था। आरोपीअशोक के उपर मारपीट, झगड़ा आदि के 04 अपराध थाना द्वारिकापुरी में दर्ज है। 
               आरोपी गजानंद उर्फ गज्जू ने पूछताछ पर बताया कि वह रिलायंस फायनेंस मे काम करता है। आरोपी गज्जू ने बताया कि उसके मौसेरे भाई प्रेम ने उसे लालच दिया था कि अगर वह राजेश की हत्या करने में उसकी मदद करेगा तो उसे प्रोपर्टी मे हिस्सा मिलेगा। आरोपी गज्जू की एक माह बाद शादी होने वाली थी उसे पैसों की जरुरत थी इसलिये वह आरोपी प्रेम की बातों मे आ गया तथा षडयंत्र मे शामिल हो गया। आरोपी गज्जू व्दारा हत्या की वारदात कबूलने के बाद उसे अपराध सदर मे विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया जिससे वह वाहन पल्सर एमपी 09 वीएन 9111 भी जप्त किया गया जिससे वह लोग राजेश परिहार की हत्या करने के बाद खुड़ैल के घाट से देवास जाने के लिये भागे थे। ।
            मृतक राजेश परिहार पिता बद्रीलाल परिहार उम्र 35 साल नि. स्किम न 71 का रहने वाला था तथा इन्दौर मे विगत 15 साल से उसकी पत्नी अन्नपूर्णा एवं दो बच्चों के साथ रह रहा था। वह मूलतः ग्राम तलवाड़ा अंजड बड़वानी का रहने वाला था। मृतक राजेश परिहार इन्दौर मे चंदननगर मे चाय की दुकान लगाता था ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 287 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 287 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

105 आदतन व 51 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 105 आदतन व 51 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 74 गिरफ्तारी एवं 192 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 17 गैर जमानती, 74 गिरफ्तारी एवं 192 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया मोरी तालाब के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता नरेंद्र सिंह गौर, विरेंद्र पिता नर्मदा शकंर, रवि पिता रमेश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नक्षत्र सिटी हेलोजन लाईट की रोशनी के नीचेंसे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजू पिता कालू, लखन पिता शंभू, बबलू पिता विजय, मनीराम पिता पुनाजी, नाथूलाल पिता पुनाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 450 महालक्ष्मी नगर निवासी दर्शित पिता देवीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 150 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खारचा कामेडी हाल के सामनें थाना बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 163 गोविंद नगर खारचा निवासी बिहारी पिता वैधनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचा पलसीकर कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10/01 बी केसिंधी कालोनी निवासी सजंय पिता गोर्वधन वत्यानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 258 आनंद नगर बीजलपुर निवासी राहुल पिता दौलतराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 330 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड और बैरवा धर्मशाला के सामनें एम आर 9 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कंट्रोल के सामनें नेहरू नगर निवासी अनिल पिता कढू मराठें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गौहर नगर खजराना इंदौर निवासी रईस पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज चौराहा शनि मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1159 गौरी नगर निवासी प्रवीण पिता शकंर गवालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा और वाईन शॉप के सामनें एम आर 10 से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 768 बजरंग नगर निवासी जगदीश पिता अमोल मेहरा और सीएच 119 सुखलिया निवासी लोकेश पिता गोविंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर और 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजनकालोनी पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 375 साधू वासवानी नगर इंदौर निवासी राकेश पिता चंद्रकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपये कीमत की 384 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबें के पास रिंग रोड भवंरकुआं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16/1 त्रिवेणी चितावद निवासी कन्हैय्या पिता आशाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जम्बुडी सरवर आश्रम के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बुडी सरवर निवासी भगवान पिता इदंरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामचंद्र यादव के खेत के पास ग्राम गोकन्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,गोकन्या निवासी प्रताप पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौमतपुरा नाके के आगे किड्‌स स्कुल के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी महेश पिता नागूलाल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019-पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचें सियागंज सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, बालगोपाल मंदिर के पास सियागंज फुटपाट निवासी मुकेश पिता छज्जु दरबार को पकडा गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फिट रोड चौराहा सार्वजनिक स्थान पर शराब कासेवन करते हुए मिलें, सी 66 पंचशील नगर निवासी सचिन पिता कोमल सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर आम रोड से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 97/2 नेहरू नगर निवासी नीरज पिता राजू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 ग्राम गीली अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज पोत्दार प्लाजा गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 42/9 महेश जोशी नगर सियागंज निवासी महेंद्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थानातुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेल्बी हॉस्पीटल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 789 पचंम की फेल निवासी जयंत पिता रोश जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पकंज पिता विष्णु प्रसाद गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।    
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पास पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8 मनोरमागंज पलासिया निवासी मोहित पिता पारस लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा भेरू कृपा होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 19 श्री रामकृष्णबागकालोनी निवासी अनिरूद्ध पिता फुलचंद चागरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस आर कंपाउंड विजय ट्रेडर्स के पास देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 19 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर सिवील लाईन देवास निवासी देंवेद्र पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9 सी रोशन नगर खजराना निवासी इमरान पिता युनुस खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, श्ुाभम पिता शिवाजी, ऋषभ पिता रामसिंह गुर्जर, नमन पिता गोपाल पंवार, आकाश पिता राजेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेअवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई सुमन नगर के आगे पटरी किनारें और बाणगंगा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अंकित पिता दयाराम और हेमंत पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 मार्र्च 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एप्पल अस्पताल के पास मैकेनिक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राकेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।