Monday, April 15, 2019

झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले प्रकरण में फरार व 5 हजार रूपयें का इनामी आरोपी सुनिल जैन, पुलिस थाना एमजी रोड़ की गिरफ्त में



 इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ पर दिनांक 03.04.19 को फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी सुनिल जैन पिता जयंतीलाल जैन उम्र 44 साल निवासी 36 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इन्दौर के विरूद्ध अप.क्रं 160/19 धारा 376(2)(एन), 294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था।
                आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर नई-नई मोबाइल की सिम यूज कर रहा था तथा अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आज दिनांक 15.04.19 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, आरोपी सुनिल जैन बापट चौराहे से निकलने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.एस. परिहार द्वारा थाना प्रभारी एमजी रोड़ के नेतृत्व में उनि. पी.एस. खण्डाते, पीएसआई प्रियंका बोरा, आर. 480 जवाहर, आर. 2454सुरेश, आर. 3029 प्रतापसिंह तथा प्रआर. चालक 2879 राजेन्द्र की एक टीम बनाकर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, बापट चौराहे से गुजरने के दौरान आरोपी सुनिल जैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। फरारी के दौरान आरोपी ने पीड़िता को केस वापस लेने के लिये धमकाया था तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 506,507,294,34 भादवि का प्रकरण भी कायम किया गया था। आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लाख प्रयास किये, लेकिन वह पुलिस की नजरों से बच नहीं सका।



· अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौरकी कार्यवाही में गिरफ्तार।



·        आरोपियों से लगभग 02 लाख 50 हजार रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर बरामद।
·        लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की गतिविधयों में सलिप्त रहें है दोनों आरोपी।
·        परिचितों के माध्यम से पुड़िया बनाकर बेचते थे आरोपीगण ब्राउन शुगर।
·        मोटी रकम कमाने की लालच में करते थे गोरखधंधा।

इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोखत करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र मे एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की पुड़ियां बनाकर नशेड़ियों को सप्लाय कर रहा है प्राप्त सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच की टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक संदेही व्यक्ति मयूर पिता जुगल किशोर बरेठा जाति धोबी उम्र 20 साल निवासी 7/7 परदेशीपुरा इंदौर  को घेराबंदी कर पकङा जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.2 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई जिसकी कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये आंकी गई है। 
आरोपी मयूर पिता जुगल किशोर बरेठा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अवैघ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त कर, थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 472/19 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी मयूर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह 10 वीं तक पढ़ा है तथा बाडीलोन फैक्ट्री में स्टोक का काम करता है। आरोपी ने खुलासा किया कि अपने परिचित ग्राहकों को पुड़ियां बनाकर मंहगे दामों में बेचता था तथा गत 01 वर्ष से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। आरोपी 20 पुड़ियां किसी ग्राहक को डिलीवरी देने के लिये निकला था इसी दौरान सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा।
इसी अनुक्रम में पुलिस टीम को जानकारी ज्ञात हुई थी कि आरोपी मयूर ने थाना परदेशेीपुरा क्षेत्र में सन्नी उर्फ जस्सू पिता अरूण रायकवारजाति भोई उम्र 20 साल नामक व्यक्ति को ब्राउन शुगर सप्लाय की है जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सन्नी उर्फ जस्सु निवासी सत्यसाई बाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर को पकङा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी कीमत एक लाख तीस हजार रूपये आंकी गई। बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अवैघ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त कर, थाना परदेशीपुरा में वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आरोपी सन्नी उर्फ जस्सू ने पूछताछ में बताया कि वह रेल्वे माल गोदाम मे हम्माली का काम करता है तथा कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है। आरोपी पूर्व में थाना बाणगंगा में लङाई झगङे तथा लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में 02 बार बंद हो चुका है। आरोपी जस्सू स्वंय भी नशा करने का आदी है तथा करीब डेढ साल से ब्राउन शुगर की पुड़िया आपराधिक तत्वों में नशा करने वास्ते बेच रहा था। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 184 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 184 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

72 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 72 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 13 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के पीछे ओटलें पर गफुर खां की गजरिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शादाब पिता नौशाद अली, इकबाल पिता अहमद कुरैशी, शाहरूख पिता फारूख खान, मो दिलावर पिता मो याकुब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 27 हजार 2615 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर 15 काटजु कालोनी मकान के अंदर इन्दौर से आईपीएल किक्रेट पर सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 53 पैलेस कालोनी निवासी मनोज पिता किशोर थदानी और  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 15 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 कों 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत पेट्रौल पंप के सामनें तलावली चांदा एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग नगर काकड महादेव सारा इंदौर निवासी मनोज पिता दरियाव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधे विहार 54 श्रीराम नगर खराजना निवासी विजय पिता महादेव वारोडिया और 5/1 सेक्टर ए कैलाशपुरी कालोनीखजराना निवासी रेणुसिंह पिता दशरथ सिंह और 80 बिचौली हप्सी निवासी रोहित पिता बजेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाल नल के पास कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 45 शीलनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी विकास पिता रमेश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी राधेश्याम पिता कैलाश राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के नीचें चाय की दुकाल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 15 काटजु कालोनी इंदौर निवासी मुकेश पिताराजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर खाली मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दीपक पिता दिनेश कुमार दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मितेश पिता राजू चौहान, सुनील पिता रोहीत सिंघार, अभिषेक पिता अशोक रूपाडें, जितेंद्र पिता गुलाबसिंह, मनीष पिता कृष्णगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 कों 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेंर रोड हातोद रूकमणी कुड के पास हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधानगर सिंगावदा जिला इन्दौर निवासी मदनलाल पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 1750 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी शमशान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, करन पिता राजू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पशु चिकित्सालय के सामनें शिव मंदिर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 50 पचंम की फेल मालवा मिल इंदौर निवासी संतोष पिता बाबूलाल मानें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्थोमा स्कुल के पास निरजंनपुर नई बस्ती से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ज्योति का मकान निपानिया काकड इंदौर निवासी ललित पिता गोपाल सेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रायल स्टेट के सामनें कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम कनाडिया निवासी संजु पिता मोहन डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 5 संजीवनी नगर खजराना एवं रेडिसन चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संजीवनी नगर खजराना इंदौर निवासी मुकेश पिता राम तथा संवाद नगर इंदौर निवासी बबलू कटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड़िया से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 488 तिलक नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ बिट्‌टू पिता ओमप्रकाश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर नंदा नगर मेन रोड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1438/20 नंदा नगर इंदौर निवासी कपिल पिता ओकारलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 255 बापु गांधी नगर इंदौर निवासी आनंद पिता गोर्वधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी किशोर पिता घनश्याम ठाकुर और दरगाह होटल के सामनें अंडागली उज्जैन निवासी यासिन पिता युसूफखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा पिथमपुर ब्रीज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गंगा नगर चदंन नगर निवासी राहूल पिता काशीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महुनाका कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 247/2 समाजवाद नगर निवासी दीपक जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 109/7 बाबू मुराई कालोनी निवासी अमित पिता राजेश बिलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर बी टाउन फार्म हाउस के सामनें एबी रोड और रेतीमंडी चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जौहर का मकान हुकमाखेडी निवासी कैलाश पिता गेंदालाल और ए 16 भीमनगर निवासी दीपक पिता रमेश इंगडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के पास ऋषि पैलैस कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 120 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी निवासी लक्ष्मण पिता जगदीश कटारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कन्याशाला स्कुल के पीछे भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महांकाल थानें के पीछे खारबाडी जिला उज्जैन निवासी किशोर पिता रूपचंद भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 54/1 फिरोज गांधीनगर निवासी राज महानुर पिता सतीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अजय पिता रामावतार, आकाश पिता जगदीश साहू, दीपक पिता नारायण सोनी इंदौर निवासी अनिल पिता केवलसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।