Monday, April 15, 2019

झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले प्रकरण में फरार व 5 हजार रूपयें का इनामी आरोपी सुनिल जैन, पुलिस थाना एमजी रोड़ की गिरफ्त में



 इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ पर दिनांक 03.04.19 को फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी सुनिल जैन पिता जयंतीलाल जैन उम्र 44 साल निवासी 36 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इन्दौर के विरूद्ध अप.क्रं 160/19 धारा 376(2)(एन), 294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था।
                आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर नई-नई मोबाइल की सिम यूज कर रहा था तथा अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आज दिनांक 15.04.19 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, आरोपी सुनिल जैन बापट चौराहे से निकलने वाला है। उक्त सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.एस. परिहार द्वारा थाना प्रभारी एमजी रोड़ के नेतृत्व में उनि. पी.एस. खण्डाते, पीएसआई प्रियंका बोरा, आर. 480 जवाहर, आर. 2454सुरेश, आर. 3029 प्रतापसिंह तथा प्रआर. चालक 2879 राजेन्द्र की एक टीम बनाकर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, बापट चौराहे से गुजरने के दौरान आरोपी सुनिल जैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। फरारी के दौरान आरोपी ने पीड़िता को केस वापस लेने के लिये धमकाया था तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 506,507,294,34 भादवि का प्रकरण भी कायम किया गया था। आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लाख प्रयास किये, लेकिन वह पुलिस की नजरों से बच नहीं सका।



No comments:

Post a Comment