इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, July 26, 2010
८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए दस युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रूस्तम का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले बहादुरसिह पिता देवीलाल,प्रकाश पिता रमेशचन्द्र, सुनील पिता नारायण, तथा हीरालाल पिता गुरूदयाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५२ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बजाज खाना चौक इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता मांगीलाल जैन, तथा कैलाश पिता शिवलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार ७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐलोरा टाकीज के सामने महारानी रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही चम्पाबाग इन्दौर निवासी विक्रम पिता कुन्दलाल तथा मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद याकूब को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जाटव धर्मशाला के पास बालदा कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही बालदा कालोनी के रहने वाले सचिन पिता कमलसिह तथा दीपक पिता राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी राकेश पिता माधवसिह सोलंकी (२०) तथा रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फालिया व एक चाकू बरामद किया गया पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रामानगर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २/२ लोकनायक नगर इन्दौर के रहने वाले कालू उर्फ जीतू पिता रामेश्वर (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार २५० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १४ बजे सुन्दर नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही एकतानगर टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर निवासी बन्टी उर्फ राजेन्द्र परमार (१८), तथा वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी सुरेश पिता गोवर्धनलाल ठाकुर (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १३.३० बजे राहुलगांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नई बस्ती राहुल गांधीनगर इन्दौर निवासी योगेश पिता सुभाषचन्द (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)