Saturday, October 18, 2014

धनतेरस एवं दीपावली पर्व-2014 की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-दीपावली पर्व 2014 के दौरान धनतेरस एवं दीपावली पर दिनांक 21 से 23 अक्टूबर 2014 को राजवाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाजार में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगी-
(1) नो पार्किंग एव ंनो व्हीकल झोन-
1. बंके बिहारी से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा तक।
2. सुभाष चौक से विजय चाट हाउस पीपली बाजार।
3. इमामबाड़े से सराफा थाना तक।
4. पीपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक।
5. जवाहर मार्ग से दोनों ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक।
7. जवाहर मार्ग से बजाजखाना चौक से आगे प्रतिबंधित।
8. नरसिंह बाजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे प्रतिबंधित।
(2) प्रतिबंधित मार्ग- 
1. सुभाष चौक से इमामबाड़े की ओर।
2. यद्गाोदा माता मंदिर से पीपली बाजार की ओर।
3. मेरसली गली से सराफा की ओर।
4. शक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
5. गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार कीओर।
6. बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
7. मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
8. सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
9. पावर हाउस गली से सांठा बाजार एवं बजाज खाना की ओर।
10. आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
11. ताज  बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/बर्तन बाजार की ओर।
12. उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
13. राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्जन बाजार की ओर।
14. मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
15. रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
16. बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
17. निहालपुरा गली नं. 1 एंव 2।
18. निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहार रोड़ पर।
19. यद्गावंत रोड़, प्रद्गाांत होटल, प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।
(3) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था-
1. राजवाड़ा क्षेत्र में होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आवद्गयकतानुसार सिटी बसों, टाटा मैजिक, सिटी वेन को लाल अस्पताल से डायवर्ट कर शास्त्री मार्केट, पत्थर गोदाम, न्यू सियागंज होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेगे।
2. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महूफैक्ट्री बसों, टाटा मैजिक, सिटी वेन को जवाहर मार्ग एवं राजवाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा। जो वाहन मृगनयनी से राजवाड़ा जाना चाहते है, वो राजवाड़ा न जाकर सीधे नगर निगम चौराहे से आगे जा सकेगे।
3. पटेल प्रतिमा से राज मोहल्ला जाने वाली बसें संजय सेतु जवाहर मार्ग से आगे न जाते हुए, संजय सेतु मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर जाएगी।
4. मृगनयनी से कृष्णापुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजवाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
5. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजवाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
6. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औघोगिक सेक्टर ए एवं पोलोग्राउण्ड एरिया में जाने वाले वाहन नावदापंथ बिजासन एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेगें। इसी रूट से विपरित दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेगें।
7. कलेक्ट्रेट हेमू कालोनी तिराहे से मोती तबेला हरसिद्धि एवं यद्गावंत चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया हैं।
8. बड़ागणपति से एमजी रोड़ होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोवर्धन टेलर्स के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
9. नरसिंह बाजार चौराहा से जी सच्चानंद की ओर मुकेरीपुरा मस्जिद वाली गली से इतवरिया बाजार की ओर एवं सब्जी मण्डी काली माता मंदिर से इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
10. कलेक्ट्रेट हरसिद्धी से आने वाले लोक परिवहन वाहन यद्गावंत रोड़ चौराहे से राजवाड़ा न जाते हुए नन्दलालपुरा संजय सेतु से मार्ग तय कर सकेगे।
नोट-
1. व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि 12 बजे से प्रातः 6.00 बजे के बीच अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा ले।
2. वाहन से आने वाले व्यक्तियों से आग्रह है ि कवे जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकिज की पार्किंग, एमजी रोड़ पर महाराजा कॉम्पलेक्स व प्रेस कॉम्पलेक्स के पास नवनिर्मित पार्किंग, एमजी रोड़ के पास द्गिावाजी मार्केट की पार्र्किग एवं सुभाष चौक की पार्किंग में अपने वाहन नियमानुसार पार्क करे।
खातीपुरा उतार से मृगनयनी चौराहा तक, वीरसावरकर मार्केट से राजवाड़ा तक, सुभाष चौक के आसपास रहने वाले एवं जवाहर मार्ग निवासी एवं दुकानदारो से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को अपने निजी वाहन सड़क किनारे पार्क न करें, आमजन की सुविधा हेतु अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें।

पटेल ब्रिज पर दिन दहाडे 14 लाख की लूट करने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

(दो आरोपी गिरफ्‌तार , 6 लाख रूपये नगद बरामद, लूट में उपयोग की गई मोटर साईकल जप्त, लगातार 30 घंटे चले ऑपरेशन से मिली सफलता)      
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में दिन दहाडे हुई 14 लाख की लूट की घटना के आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशत किया। इस पर क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई तथा घटना से संबधित विभिन्न स्थानो के सीसीटीवी फुटेज संकलित किये गये, मुखबिरों को आरोपियों की पतारशी के लिये लगाया गया । इसी दौरान एक मुखबिर ने बताया कि एक बजाज सीटी 100 मोटरसाईकल जिसमें रस्सी बंधी हुई है, ऐसी ही मोटरसाईकल से लूट की गई है और मुखबिर ने ऐसे आदमी का पता भी बताया। इस सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार संदेही मनीष चौहान को पकडा जिससे पूछताछ करते उन्होने अपना नाम मनीष चौहान पिता हरकसिंह चौहान 30 साल जाति बलाई निवासी 10 अंबे नगर सुखलिया इंदौर हॉल देवेंद्र नगर खुडैल इंदौर का होना बताया। 
       आरोपी से टीम द्वारा लगातार पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ उसका एक ओैर साथी गणेश उर्फ छोटू पिता रमेश नैय्‌यर जाति बलाई उम्र 29 साल निवासी गणेश तलाई आबार खंडवा हॉल मुकाम बंटी यादव का मकान सोनिया पैलेस खजराना इंदौर भी वारदात में शामिल था। दोनों ने ऐशों आराम व अय्‌याशी की जिंदगी जीने के लिये इस बडी घटना को अंजाम दिया था। घटना का मास्टर मांईड आरोपी मनीष था जो कि स्कूल में बच्चों के एडमीशन एंव रेल्वे रिजर्वेशन के कमीशन का कार्य करता है, परंतु कम समय में अमीर होने के लालच में उन्होनें मनीष चौहान के रिश्तेदार मनीष साल्वी को ही लूट लिया। आरोपी मनीष चौहान को यह मालूम था कि उसका रिश्तेदार मनीष साल्वी आये दिन नगद रकम बैंक में जमा करने जाता है। इसे ही उन लोगों ने अपना लक्ष्य बनाया, इसके लिये घटना के पहले रैकी की गई और घटना वाले दिन अपने शिकार को देखकर इन लूटेरों कीआंखे चमचमा गई। दरअसल ये घटना स्थल से पहले ही लूट करना चाहते थे परंतु कुछ मैकेनिक आ गये व पकडे जाने के डर से इन्होनें पटेल ब्रिज के पहले घटना को अंजाम दिया। आरोपी मनीष चौहान अंधविश्वासी है इसी के चलते इसने लूटे गये पैसों का कुछ हिस्सा साधु-अवधूतों में उडा दिया, उसने ऐसा ताबीज पहना था जिससे बुरा साया न पडे । आरोपी ने लूट के पैसों से ही पन्ना डायमंड व मूंगा की अगूंठीया बनवाने का आर्डर दिया। अपनी इन्ही हरकतों के कारण इसके परिवार ने इसे घर से बेदखल कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी गणेश अय्‌याशी करने का आदी है। अपनी अय्‌याशी और नशे की लत के कारण इसका अपनी पत्नि से भी विवाद चल रहा है । जिसकी सूचना महिला थाने में भी की गई है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये नगदी 6 लाख रूपये जप्त किये गये हैं। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली  श्री रामनारायण शर्मा, क्राईम ब्रांच के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नाथूराम दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, प्रआर चंदरसिंह, प्रआररणवीरसिंह, आर जितेंद्र सेन, अजीत यादव एवं थाना छोटी ग्वालटोली की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

पुलिस कंट्रोल रूम में इन्दौर ज़ोन के अधिकारियों की डीएफएमडी/एचएचएमडी की कार्यशlला का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेशवरी के निर्देशlनुसार आज दिनांक   18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के 54 अधिकारियों/कर्मचारियों को डीएफएमडी/एचएचएमडी की आवशयकता एवं उपयोगिता के संबंध में व्यवहारिक प्रशक्षण हेतु कार्यशlला का आयोजन किया गया। 
VVIP एवं VIP के आगमन के दौरान इनकी सुरक्षा हेतु ज़ोन में डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रशक्षित अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया जाता है। इस हेतु ज़ोन के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रद्गिाक्षण प्रदान करने के लिये आज दिनांक 18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में एक डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रद्गिाक्षण कार्यशlला को आयोजन किया गया। इस कार्यशlला में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 54 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलितहुए, जिन्हे अति. पुलिस अधीक्षक-मुखयालय श्री राजेश सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. सिसोदिया तथा बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक श्री खालिदजी द्वारा डीएफएमडी/एचएचएमडी का बेसिक व्यवहारिक प्रlशक्षण एवं इनकी आवशयकता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

07 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को 04 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना परदेशपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, परदेशपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें तथा सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रवीण, कौशल, गणेश, प्रवीण तथा दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें एवं सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिलें, किशनगंज निवासी दशरथ पिता भल्ला कौशल, टीचर कॉलोनी निवासी शवकुमार पिता रामलाल यादव तथा हाट मैदान महूॅ निवासी सुमन्ती बाई पति प्रेम लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, 22.30 बजे, राजपूताना रेस्टोरेंट परिसर द्वारकापुरी इंदौर सेअवैध शराब ले जाते मिलें, 237 ऋषिनगर इंदौर निवासी सुरेद्गा पिता लक्ष्मण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत एमडी व्हीस्की की 07 हॉफ बॉटल जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 60 फिट रोड़ एमपी पब्लिक स्कूल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 129 बी द्गिाक्षक नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता रामप्रसाद मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।