Tuesday, June 13, 2017

अचल अवस्थी गोलीकाण्ड के फरार 02 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों की गिरफ्तारी पर कुल 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित था आरोपी नीलेष उर्फ गोल्डी और राहुल रायकवार है, सतीश भाउ गैंग के मुख्य सदस्य



इंदौर- 13 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।  जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये। क्राईम ब्रांच के द्वारा अचल अवस्थी गोलीकांड में फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये क्राईम ब्रांच एवं थाना लसूडिया के संयुक्त दल का गठन किया गया।
                घटना दिनांक 17.01.17 को सत्यनारायण लूनिया द्वारा अपने साथी दिनेश वर्मा उर्फ पहलवान ,सागर चैहान, सत्या, गोल्डी  उर्फ निलेश गडकर, शंकर , राहुल के साथ मिलकर अचल अवस्थी को जान से मारने की विस्तृत योजना बनाई थी। इन लोगो को इस बात की सूचना मिली की अचल अवस्थी का भाई जितेन्द्र देवास जेल में हैं और अचल उससे मिलने जाता रहता हैं , अचल अवस्थी पर निगाह रखने के लिए गोल्डी और राहुल ने निगाह रखते हुए अपने साथीयो को घटना दिनाक 17.01.17 को बताया कि अचल अवस्थी देवास जेल से अपने भाई जितेन्द्र से मुलाकात लेकर अल्टो कार से इंदौर के लिए निकला हैं इस बात की जानकारी सत्यनारायण व उसके दल को प्राप्त होने पर दो मोटर साइकलो से 04 व्यक्ति सत्या, सागर, राहुल, दिनेश एवं शंकर प्रजापत की कार क्र.सिफ्ट क्र.डच्.09ब्थ्-8969 से पीछा करते आ रहे थें। गोल्डी व शंकर व सत्यनारायण ने क्षिप्रा के बाद से इनका पीछा किया और मोटर साइकल से मांगलिया टोल नाके पर इंतजार कर रहे सत्या, सागर, दिनेश, राहुल ने मांगलिया टोल नाके मांगलिया के आगे पहुचने पर अल्टो कार से जा रहे अचल अवस्थी पर पिस्टल से फायर किए । घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गये थे। संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी नीलेश उर्फ गोल्डी गडकर नि. 10 मराठी मोहल्ला इंदौर एवं राहुल पिता प्रेमलाल रायकवार नि. 73 अहिल्या पल्टन इंदौर को सोनकच्छ के पास पप्पू एंड पप्पू ढाबे से पकडा गया।    
                                   उक्त आरोपीणो से पूछताछ पर आरोपीगणो ने बताया कि निलेश गडकर उर्फ गोल्डी गडकर नि. 10 मराठी मोहल्ला इंदौर जो रिश्ते में राहुल का काका लगते है। घटना के पश्चात आरोपीगण राहुल तथा निलेष उर्फ गोल्डी दोनो पहले अपने रिश्तेदारों और परिचीतो के यहां छिपते रहे फिर बस से शिर्डी चले गए फिर नाषिक, वैष्णोदेवी, अमृतसर, दतिया एवं भोपाल में रहा जहां भोपाल में गोल्डी ने अपने परिचीत के माध्यम से भोपाल में लगभग 03 महीने पहले सर्वधर्म कांलोनी कोलार रोड में फ्लेट किराए से लिया जहां उक्त दोनो आरोपी रहा करते थे। रहने के दौरान पूरे पैसे खर्च होने पर आरोपी राहुल रायकवार शिक्त नगर गोविन्दपुरा भोपाल में नल की टोटी बनाने की फेक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। आज दिनांक को उक्त दोनो आरोपीगण उज्जैन महांकाल दर्शन जा रहे थे जिन्हे सोनकच्छ के पास पप्पू एंड पप्पू ढाबे से पकडा गया। आरोपी राहुल रायकवार नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी है जिसके तीन भाई श्याम, भारत, व संदीप है। यह सभी संयुक्त रूप से रहते है। आरोपी राहुल के द्वारा घर से बुक बाईंडिंग का काम भी किया जाता है तथा निलेश उर्फ गोल्डी 15-16 साल से आटो चलाने का काम करता है और स्कूल के बच्चे को जिनियस स्कूल साकेत नगर इंदौर में सुबह और शाम आटो से छोडने का काम भी करता है।           
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा आरोपी निलेष उर्फ गोल्डी गडकर पर 20 हजार रूपये तथा राहुल रायकवार पर 10 हजार रूपये ईनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में फरार आरोपी सागर चैहान वर्तमान में फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

                                  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना लसूडिया के संयुक्त टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।

अवैध गांजा परिवहन करते हुए, गांजा तस्कर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त्‌ में 4 लाख रूपये से अधिक का गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-शहर में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
                उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर टीम को निर्देश दिये गये। मुखबिर से सूचना मिली की अरविंदो अस्पताल पेट्रोल पंप के पास सांवेर रोड इंदौर पर व्यक्ति अवैघ गांजे का परिवहन कर रहा हैं, उक्त सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश पिता नानूराम 38 साल निवासी ग्राम करंज थाना तराना जिला उज्जैन को घेराबंदी कर पकडा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर वह एक होंडा शाईन एमपी 13 ईपी 5645 पर एक खाद की बोरी में तकरीबन 22 किग्रा गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपये से अधिक है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी ने पूछताछ पर बताया  मूल रूप से खेती का व्यवसाय करता है। वह गुजरी के पास बालसमुंद से जावेद नाम के व्यक्ति से गांजा लाकर सप्लाई करता था, यह गांजा उज्जैन में संतोष को देने जा रहा था जो बडनगर रोड टोल टेक्स के पास रहता है। आरोपी गांजा सप्लाई का काम करीबन सात साल से कर रहा था, तथा गांजे के केस में थाना चीमनगंज द्वारा भी पकडा गया था। उस केस पर आरोपी मुकेश हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है, जमानत पर छूटने के बाद आरोपी मुकेश वापस गांजे की तस्करी में लिप्त हो गया। आरोपी मुकेश ने बताया की वह इंदौर, अजमेर व पाटन में भी गांजा सप्लाई करता है।

        पुलिस टीम द्वारा आरोपी से शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये कहॉ-कहॉ से खरीदी बिक्री करते है उनके संबंध में पूछताछ जारी है। पूछताछ कर अन्य आरोपी के विरू़द्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

जिला बदर बदमाश चाकू सहित, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश शाहरूख उर्फ जुनेद पिता अब्दुल अजीज निवासी 19/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर को जिला बदर अवधि का उल्लघंन करने पर अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी शाहरूख, परदेशीपुरा क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालयन में विचाराधीन है। आरोपी की आदतन अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु इसके विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही हेतु प्रकरण भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी आदेश के परिपालन में आरोपी को जिलाबदर किया गया था। परंतु बदमाश शाहरूख के थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिलीं, जिस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी शाहरूख को कल दिनांक 12.06.17 की रात्रि में रामदेवबाबा मंदिर के सामने लालगली परदेशीपुरा से एक लोहे के धारदार चाकू सहित पकड़ा गया। आरोपी द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करने पर इसके विरूद्ध 14 म.प्र.रा.सु.अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

उक्त बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुनिल उईके व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 13 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को  22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी पोस्ट ऑफिस के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 249 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता साहबदीन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 19.10 बजें, मालवा मिल कब्रस्तान के बाहर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सुरेश पिता हीरालाल वर्मा, असलम पिता अशरफ खान तथा सोनू उर्फ मनीष पिता उमाशंकर कुशवाहको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगिया एवं नवापुरा अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी दीपक पिता नारायण जायसवाल एवं नवाबपुरा अलवासा इन्दौर निवासी राजूबाई पिता किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वार्टर अंगेजी एवं दो लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 21.15 बजे, ग्राम मोरोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मोरोद इंदौर निवासी महेश परमार पिता सालिगराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 44 काजी की चाल इंदौर निवासी रमेश वर्मा पिता छोटेलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 13 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्यंकटेश विहार कालोनी गार्डन के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 72 पंचवटी नगर इन्दौर निवासी पियूष ठाकुर पिता विनोद ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 जून 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्धनगर मल्टी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बिहार कालोनी रेल्वे फाटक के पास राऊ इंदौर निवासी देवकुमार पिता प्रेमकुमार सगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।