इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १८.३० बजे खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप जैन पिता सुंदर लाल जैन निवासी डी १७६७ सुदामा नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर १६५/२ मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी रोशन गूर्जर पिता रेमता प्रसाद गूर्जर तथा इसके भाई भोजराज गूर्जर के विरूद्ध धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार दीपमाला ढावे के सामने सांवेर रोड स्थित दुकान पर दोनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखा नीला केरोसीन ८२५ लीटर, ऑयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल बेंचते हुए पकड़ा गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इनके कब्जे से नीला केरोसीन ८२५ लीटर, आयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल कुल कीमती ४५ हजार २९० रूपये का बरामद किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, July 29, 2010
०६ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए ०९ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० के मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत मरीमाता का बगीचा जवरन कॉलोनी इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता लज्जाराम पेन्टर तथा मनोज पिता तेजराम निवासी सदर, को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खुड़ेल द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० के १५.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत काजी पलासिया इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शाकिर, ईसाक, चुन्नू, शकीर, अब्दुल हमीद, वृन्दावन तथा अनवर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित ०२ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सी.एच.एल. हास्पीटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २२३ देवनगर इन्दौर निवासी गुलाब पिता दयासिंह बंजारा (४५) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार रूपये कीमत की ४ बाटल अंग्रजी शराब तथा २ बाटल बीयर बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १५.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत श्रमिक कालोनी राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही श्रमिक कॉलोनी राऊ इन्दौर निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र वर्मा पिता बाबूलाल (५०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार २७५ रूपये कीमत की ६५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत परसराम गांधी मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले २९१/कस्तूर नगर इन्दौर निवासी राजा पिता विक्रम सिंह राजपूत (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)