इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १८.३० बजे खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप जैन पिता सुंदर लाल जैन निवासी डी १७६७ सुदामा नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर १६५/२ मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी रोशन गूर्जर पिता रेमता प्रसाद गूर्जर तथा इसके भाई भोजराज गूर्जर के विरूद्ध धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार दीपमाला ढावे के सामने सांवेर रोड स्थित दुकान पर दोनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखा नीला केरोसीन ८२५ लीटर, ऑयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल बेंचते हुए पकड़ा गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इनके कब्जे से नीला केरोसीन ८२५ लीटर, आयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल कुल कीमती ४५ हजार २९० रूपये का बरामद किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment