Monday, June 14, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए स्वच्छता प्रहरी, श्रीमती सीमा खरे को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 


14 JUNE, 2021 


Mrs. Seema Khare

Swacchataa Prahari, DRP Line,District Police Indore,



श्रीमती सीमा खरे द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।  इन्होंने इस कोरोना काल में जब की कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी और लोगों में भय का वातावरण था, ऐसी स्थिति में भी इन्होनें प्रतिदिन 12-12 घंटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच रहकर उनकी देखभाल की एवं उनकी जरूरतों का ध्यान रखा गया।


श्रीमती सीमा जी वर्तमान में डीआरपी लाइन स्थित यूनिट हॉस्पिटल में  स्वच्छता प्रहरी (सफाई कर्मचारी) के रूप में कार्यरत हैं और यहां ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की उचित देखभाल एवं साफ सफ़ाई के कार्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं तथा यूनिट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्रीमती सीमा खरे द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



· शातिर मोबाइल चोर, अवैध शराब के साथ पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।

 ·        दो वाहन चोर को भी पुलिस थाना हीरा नगर ने किया गिरफ्तार।

 

·        आरोपियो के कब्जे से चोरी की एक मोटर सायकल, एक एक्टिवा तथा 07 मोबाइल फोन बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 14 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जो़न-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे अवैध शराब की तस्करी करने, नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया था।

                इसी कडी मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को दिनांक 13.06.2021 को मुखबिर की सूचना मिली थी की एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब व चोरी आदि की गतिविधियों में संलिप्त है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति आसमानी रंग की हाफ टी शर्ट व काले रंग का लोवर पेन्ट पहने है तथा होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP-09/ SM-4317 पर, सफेद प्लास्टिक की केन मे अवैध शराब विक्रय के उद्देश्य से मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम हर्ष पिता प्रकाशचंद्र काले उम्र 22 साल निवासी 06 सेठी संवाद नगर भमौरी बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब तथा जप्त एक्टीवा की डिक्की की तलाशी में कुल 07 मोबाइल फोन कीमती लगभग 1 लाख रुपये मिलें, जिनके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोबाइल चोरी करना बताया, जिसके कब्जे से इन्हें भी जप्त किया गया।

                थाना हीरानगर के एक अन्य प्रकरण में चुराई गयी 01 मोटर सायकल के साथ दो आरोपियों- 1. छतर सिंह पिता रामसिंह उम्र 35 साल नि. 422 स्लाईस 1 स्कीम न. 78 इंदौर तथा 2. सर्वदा पिता रामबरन बलाई उम्र 30 साल नि. लाहिया कालोनी इंदौर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से जब्त की गयी है तथा गिरफ्तार आरोपियो से जप्त किये गये मोबाइल फोन एवं चोरी की गाडियों के संबंध में तथा अन्य वारदातों के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही है

                उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उप निरीक्षक किशोर कुमार अरने, आर. मुकेश जादौन, आर. रविशंकर पाल, आर. विजय सिंह गौर, आर. बृजेश मीणा, आरक्षक इमरत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 64 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 14 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 64 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूरी टेकरी के पास में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय, लखन, विमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जोशी मोहल्ला के पास में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेंश, अन्नू, राहुल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकृष्णा कालोनी के पास में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश, मोहन, मंगल, आशीष, शुभम, श्माय, रमेश, रमेभ, अकिंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 8000 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।




आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका खजराना के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लक्ष्मण, मांगी बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रुप्ंाये 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाण्ेश्वर कुण्ड के पास बांणगंगा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पारस , आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कोंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुकलाल ,दिलीप, संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्याम , राकेश, विजय, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24000 रुप्यें कीमत की 240 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 06 सेठी नगर के पास निवासी हर्ष काले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, शिवराज औश्र आदिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे पृथक - पृथक हथियार अवैध जप्त कियें ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 286 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी हमीद खाॅ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।


पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेशवर मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 32/3 अर्जुनसिंह नगर निवासी सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध सतुर जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2021 कों 23.50 बजेें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चैराहा के पास इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अंकित इंगलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।