Monday, June 14, 2021

· शातिर मोबाइल चोर, अवैध शराब के साथ पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।

 ·        दो वाहन चोर को भी पुलिस थाना हीरा नगर ने किया गिरफ्तार।

 

·        आरोपियो के कब्जे से चोरी की एक मोटर सायकल, एक एक्टिवा तथा 07 मोबाइल फोन बरामद।

 

इंदौर - दिनांक 14 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जो़न-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे अवैध शराब की तस्करी करने, नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया था।

                इसी कडी मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को दिनांक 13.06.2021 को मुखबिर की सूचना मिली थी की एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब व चोरी आदि की गतिविधियों में संलिप्त है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति आसमानी रंग की हाफ टी शर्ट व काले रंग का लोवर पेन्ट पहने है तथा होण्डा एक्टिवा क्रमांक MP-09/ SM-4317 पर, सफेद प्लास्टिक की केन मे अवैध शराब विक्रय के उद्देश्य से मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम हर्ष पिता प्रकाशचंद्र काले उम्र 22 साल निवासी 06 सेठी संवाद नगर भमौरी बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब तथा जप्त एक्टीवा की डिक्की की तलाशी में कुल 07 मोबाइल फोन कीमती लगभग 1 लाख रुपये मिलें, जिनके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोबाइल चोरी करना बताया, जिसके कब्जे से इन्हें भी जप्त किया गया।

                थाना हीरानगर के एक अन्य प्रकरण में चुराई गयी 01 मोटर सायकल के साथ दो आरोपियों- 1. छतर सिंह पिता रामसिंह उम्र 35 साल नि. 422 स्लाईस 1 स्कीम न. 78 इंदौर तथा 2. सर्वदा पिता रामबरन बलाई उम्र 30 साल नि. लाहिया कालोनी इंदौर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से जब्त की गयी है तथा गिरफ्तार आरोपियो से जप्त किये गये मोबाइल फोन एवं चोरी की गाडियों के संबंध में तथा अन्य वारदातों के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही है

                उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उप निरीक्षक किशोर कुमार अरने, आर. मुकेश जादौन, आर. रविशंकर पाल, आर. विजय सिंह गौर, आर. बृजेश मीणा, आरक्षक इमरत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment