Thursday, May 13, 2021

· शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम को थाना रावजी बाजार पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत गिरफ्तार ।


o    बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के विरुद्ध थाना रावजी बाजार पर पूर्व में लगभग दो दर्जन अपराध दर्ज हैं ।

o    बदमाश को केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया ।

 

इंदौर दिनांक 13 मई 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमति सविता चैधरी द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम निवासी केसरबाई का बगीचा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

                बदमाश बल्लू उर्फ बलराम थाना रावजी बाजार क्षेत्र का आदतन आरोपी है जिसकें विरुद्ध थाना रावजी बाजार पर लगभग 24 अपराध दर्ज हो चुके हैं बदमाश बल्लू उर्फ बलराम के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई है अतः थाना रावजी बाजार पुलिस ने पुनः बदमाश बल्लू उर्फ बलराम पर रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था । जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है । जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया है।

 

                उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सविता चैधरी, उनि. सीमा धाकड़, आरक्षक 1609 मुकेश गायकवाड़, आरक्षक 676 धर्मेन्द्र पाठक, आरक्षक 395 विजय तिवारी, आरक्षक 765 प्रेम आरक्षक 1677 आशीष,आरक्षक 3745 योगेन्द्र आरक्षक 2504 दिनेश आर.3733 आशीष शर्मा आर.1846 मनोज आर.1900 राधेश्याम आरक्षक 770 तरसेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 183 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 13 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 13 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 183 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 151 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 151 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानतीं, 06 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2021 को 01 गैर जमानती व जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों, 14.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  हनुमान मंदिर भवानी नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित, रुपेश, गिरीराज, बल्लू, चंदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से ं500 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों, 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर के पास सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 188 संजय गांधी नगर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल्डन पाम पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 317 ए गोल्डन पाम निवासी कैयूर उर्फ करन केरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2100 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलकननगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 40/1 संविद नगर कनाडिया निवासी दिनेश कराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1805 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 22 शान्ति नगर निवासी अभिषेक गुप्ता और लालनगर ालदा निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 03 लाख 55000 रूपयें कीमत की 384  लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, करण, सम्पतबाई, मीरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4400 रूपयें कीमत की 30 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भक्त प्रळाद नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बियाबानी कंजर मोहल्ला निवासी निर्मल और रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 6547 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 64 मराठी मोहल्ला निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1530 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई राम फर्नीचर के पास और रेती मण्डी डी मार्ट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संतोष और रतनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2300 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर व 5 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुर्यदेव नगर और केट रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 154 सुर्यदेव नगर निवासी पंकज और 1386 कुन्दन नगर निवासी करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 9845 रुपयें कीमत की 930 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों 12.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगिरी रोड हातोद के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 120 न्यु सुर्यदेव नगर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2400 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना परदंेशीपरुा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विकास, अमित, चिन्टु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 5430 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर व 36 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 को ं13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मौर्य चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 774 न्यू गौरी नगर निवासी अविनाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 5430 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर व 36 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरिहन्त नगर और बोहरा कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राधा नगर निवासी अभिषेक और 143/1 शारदा कन्या स्कुल के पास निवासी हिमांशु शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 6900 रुपयें कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगुराडिया बिचैली मर्दाना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देवगुराडिया निवासी विक्की ,रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 300000 रुपयें कीमत की 270 क्वाटर व 54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 मई 2021 को 11.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेठवाडा फाटा इण्डोराम रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नवीन पिता नरेन्द्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




CHAMPION OF THE DAY


13 MAY, 2021

Mr. Kanhaiyalal Sen (Nursing Incharge), Shalby Hospitals, Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सेहत व सुरक्षा हेतु  पुलिस हॉस्पिटल्स, इंदौर में स्थापित द्वारा पुलिस कोविड केयर सेन्टर में नर्सेस को नर्सिंग प्रशिक्षण में सहयोग किया 

पुलिस कोविड केयर सेन्टर में नर्सिंग प्रशिक्षण में विशेष योगदान देने वाले  श्री कन्हैयालाल सेन को CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित करते हैं l

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री कन्हैयालाल सेन ने पुलिस कोविड केयर सेन्टर में नर्सेस को नर्सिंग प्रशिक्षण में सहयोग किया l उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।