Friday, October 11, 2019

· इन्दौर ट्राफिक विजन 2022 के दूसरे चरण का प्रारम्भ़ · पलासिया से रीगल तक "आदर्श मार्ग " योजना आज से लागू।


                                                                                                                                                                                                  इंदौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु "विजन 2022" के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है। इस योजना के प्रथम चरण में इन्दौर ट्राफिक पुलिस (I.T.P.) के सोश्यल़ नेटवर्क आऊटरीच को बेहतर बनाने हेतु कई प्रयास किये गये हैं जिनमें आई.टी.पी. के फेस-बुक, टिवटर, इंस्टाग्राम पर उपलब्ध़ पेज का उन्नय़न कर इन्हें कई गुना बेहतर बनाया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त़ की गई है। इसके साथ-साथ "आई.टी.पी." के वेब पेज को भी सुधारा गया और इसमें ट्राफिक से संबंधित संदेश लोगों तक सुगमता से पहुँचाये गये हैं। इससे जनता की वेब पेज तक पहुँच में वृध्दि हुई है। "विजन 2022" में दस चरणों में कार्य योजना पूर्व से ही तैयार की गई है जिसका उद्देश्य़ इन्दौर की जागरूक जनता को और प्रोत्साहित और उत्साहित करना ताकि वे ट्राफिक के नियमों व सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन स्वेच्छा से करें जिससे शहर के यातायात में उच्च़ दर्जे का एवं स्थाई सुधार लाया जा सके। यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि "विजन 2022" के दूसरे चरण का आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 को शुभारम्भ़ होने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत शहर के प्रमुख मार्ग को चिन्हित किया गया है और इस मार्ग में 6 बिन्दुओं पर वालंटियर्स (volunteers) के माध्य़म से नागरिकों में जागरूकता लायी जायेगी। जो मार्ग इस हेतु चिन्हित किया गया है, वह "पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा" के मध्य़ से गुजरने वाले एम.जी. रोड का हिस्सा है। जिन 6 बिन्दुओं से इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को जागरूक कर स्वेच्छा से पालन सुनिश्चित किया जायेगा वे हैं :-

1.            दुपहिया वाहनों के लिए हेल्मेट पहनना।
2.            चार पहिया वाहनों के लिए सीट बेल्ट़ का उपयोग।
3.            नो पार्किंग में वाहन खडे नहीं करना।
4.            राँग साईड वाहन नहीं लाना।
5.            वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना।
6.            अकारण हार्न का उपयोग नहीं करना।
                इन बिन्दुओं पर लोगों को लगातार जागरूक करने हेतु विशेष रूप से शहर के प्रमुख महाविद्यालयों में "वालंटियरशिप कार्यक्रम" भी प्रारम्भ़ किया गया है। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 11 प्रमुख महाविद्यालयों को लिया गया है जिसमें अध्यय़नरत छात्र-छात्राओं ने अत्य़धिक उत्साह प्रदर्शित कर भारी संख्या में इस "वालंटियरशिप कार्यक्रम" में भाग लेने के लिए आवेदन दिये थे। इस कार्यक्रम में 1500 वालंटियर्स मिलने के बाद आवेदन लिये जाने की इस प्रक्रिया पर अस्थाई रूप से रोक भी लगाना पडी ताकि आवश्यकता से अधिक वालंटियर्स नहीं आयें। इस अति उत्साह की स्थिति से यह स्पष्ट़ है कि इस योजना ने लोगों में नवीन उत्साह भरा है और यह अपने लक्ष्य़ को अवश्य़ प्राप्त़ करेगा। इस योजना का लक्ष्य़ है कि इन्दौर के प्रमुख मार्ग पर सुरक्षित यातायात के नियमों को अवगत कराना और फिर स्वेच्छा से नागरिकों के व्दारा पालन किया जाना।
                इस योजना की आगे जानकारी देते हुए श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन ने बताया कि जागरूकता की यह योजना लगभग 3-4 माह तक आवश्यकतानुसार उपरोक्त़ मार्ग पर चलायी जायेगी और इसकी सफलता को देखते हुए आगे भी इसको अन्य मार्गों पर बढाया जायेगा। इस योजना के साथ साथ इस मार्ग पर स्थित 4 प्रमुख चौराहों पर "विशेष अध्य़यन दल" भी मौजूद रहेगा जो वालंटियर्स के व्दारा वाहन चालकों को दिये जाने वाले संदेशों एवं उनके प्रभावों का अध्य़यन करेगा एवं प्रति माह इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। इस योजना के क्रियान्व़यन के फलस्वरूप किस प्रकार का बदलाव देखा गया, इसका एक शोध के रूप में आंकलन किया जायेगा, जो कि पूर्णत: प्रामाणिक रहेगा। यातायात सुधार की दिशा में यह शोध भविष्य़ में यातायात विभाग की अन्य़ योजनाओं को बनाने और लागू करने में मददगार साबित होगा।
                इन्दौर शहर के यातायात के सुधार की दिशा में कदम उठाने वाले अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन श्री वरूण कपूर ने आगे बताया कि उपरोक्त़ योजना को सफल बनाने में सभी शहर वासी उत्साह से भाग लें ताकि न केवल चिन्हित मार्ग पर यातायात व्यवस्था में सुधार आयें अपितु स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करने में इन्दौर शहर पूरे देश के लिए एक नई मिसाल कायम कर सके। एक ऐसी मिसाल जिससे इस देश के अन्य़ शहर प्रेरणा प्राप्त़ करें और अपने अपने शहरों में उसे लागू करने की दिशा में कदम बढायें।
                श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन ने आगे यह भी कहा कि इस योजना के साथ साथ अन्य़ कई प्रभावी योजनाओं पर भी काम चल रहा है और विकसित होने के निकट है और साथ ही इन्हें भी शहर के विभिन्ऩ हिस्सों में लागू किया जायेगा। जिससे शहर की जनता यातायात के नियमों को स्वेच्छा से पालन करने हेतु  प्रोत्साहित हों।
                आज के शुभारंभ कार्यक्रम में 162 वालंटिअर्स की मौजूदगी में आदर्श मार्ग की शुरूआत श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन के व्दारा की गई। उनके साथ श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर एवं श्री सूरज वर्मा, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उपस्थित थे। इस योजना के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत चौबे, अतिरिक्त़ पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन 3 के साथ "सी क्यूब" टीम के सदस्य़ श्री देवव्रत मेहता एवं श्री हर्ष होल्क़र व उनके सहयोगी भी मौजूद थे।




इंदौर पुलिस द्वारा खोए हुए वाहन वापिस दिलवाने से प्रसन्न होकर, फरियादियो द्वारा एसएसपी इंदौर को पुष्प गुच्छ भेंट कर दिया धन्यवाद।



·         फर्जी कंपनी एवं दस्तावेजों के आधार पर किराये पर वाहन लेकर वाहन गायब कर देने वाली गैग का पुलिस थाना विजय नगर ने किया खुलासा
·         चार आरोपियों से धोखाधड़ी किए हुए, लाखों  रुपए मूल्य के  12 चार पहिया वाहन जप्त
·         पडोसी दोस्त की कंपनी की बिल्डिंग दिखाकर उसके फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगो को लालच देकर, जालसाजी कर लेते थे वाहन।
·         किराये पर लिये वाहनो को रख देते थे गिरवे और ले लेते थै लाखो रुपये, गिरवी रखने वालो को देते थे 10 प्रतिशत ब्याज।

इंदौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2019- फरियादी नरेन्द्र पिता सौदान सोलंकी ने थाना में रिपोर्ट किया कि मेरी बलैनो वाहन परवेज और लोकेश ने अपनी कंपनी में अटैच करवाई और एक महीने से गाडी भी नही मिल  रही है। और उनका आफिस और मोबाईल भी बन्द है रिपोर्ट पर अप क्र अप.क्रं .949/19 धारा 406,420,467,468, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया शहर मे हो रही इस प्रकार की जालसाजी को रोकने एंव कठोर कार्यवाही के लिये श्रीमान एस एस पी श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र के द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्व श्री युसुफ कुऱैशी को निर्देशीत किया गया था, जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरिश मोटवानी को कार्ययोजना बना कर इस प्रकार के गैग को पकडने के लिये बताया गया था ।
अपराध की विवेचना के दौरान पता चला कि इसी गैग द्वारा फरियादी नरेन्द्र  पिता सौदान सोलंकी उम्र 30 साल  निवासी 229 एन.नंदननगर धार  रोड इन्दौर की कार बलिनो MP09-CX-7746 को भी इसी प्रकार अटैच कर सलमान, साजिद के माध्यम से गिरवी रख दी है विवेचना के दौरान यह की पता चला कि आरोपी लोकेश व परवेज के द्वारा सलमान और साजिद को वास्तविक वाहन स्वामियो के फर्जी फर्जी हस्ताक्षर कर कोरे स्टाम्प के आधार पर गिरवी रख प्रत्येक वाहन के अनुरुप 2 से 5 लाख रुपये ले लिये और वाहन स्वामीयो को कोई किराया दिया ना ही वाहन वापिस किये और अपने मोबाईल बन्द कर लिये, वाहन स्वामी द्वारा आरोपी के द्वारा बताये स्थान पर जाकर तलाश करने पर पता चला कि वहाँ पर डिस्काउण्ट बाईट सार्थक मार्केटिंग का कार्यालय है जिसको आरोपी परवेज , लोकेश द्वारा अपनी कंपनी बतायी गयी थी परन्तु वह कंपनी अन्य की निकली , पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1) परवेज पिता कय्युम शेख उम्र 30 साल निवासी 165 आजादनगर मुसाखेडी इंदौर (2) लोकेश पिता  विष्णु जाधव उम्र 26 साल निवासी 03 नेतराम का बगीचा आजादनगर इंदौर  (3) सलमान पिता अकरम खान उम्र 29 साल निवासी 14-15 उदापुरा जवाहर मार्ग इंदौर (4) साजिद पिता वाजिद खान उम्र 38 साल निवासी 23 इन्द्रा एकतानगर मुसाखेडी इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 12 वाहन को जप्त कर आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर उनके फर्जी दस्तावेज व अन्य वाहनो के अपराध मे पूछताछ की जा रही है।
     उक्त  कार्यवाही में  थाना विजयनगर के सउनि देवेन्द्र पंवार , आर. कुलदीप , आर भरत बडे , आर सुरेश , आर लोकेश का योगदान रहा है। उक्त टीम को सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी इंदौर द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस द्वारा उक्त गैंग का खुलासा कर, वाहन प्राप्त होने पर फरियदियों द्वारा इंदौर पुलिस की कार्यवाही से   प्रसन्न होकर पुष्पगुच्छ भेंटकर एसएसपी इंदौर का धन्यवाद दिया गया है।





· हीरानगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाशः, गिरोह के 04 सदस्य लाखों रुपये मूल्य के चार पहिया वाहन सहित गिरफ्तार।



·        इन्दौर शहर  मे घटित दो दर्जन कार चोरी की घटनाओं का खुलासा ।
·        लाखों रुपये की चोरी की 12 कारें बरामद।

इन्दौर दिनांक 11 सितबंर 2019- शहर इन्दौर मे म.प्र.शासन द्वारा इसी माह आयोजित होने वाले मेग्नीफिसेन्ट एम.पी.समिट को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा असामाजिक तत्वो की धरपकड एवं संदिग्धो के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश शहर इन्दौर के सभी थानो को दिये गये है। इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बडें अन्तरराज्यीय कार चोर गिरोह को पकडने मे सफलता हासिल हुई है। 
                पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक 10/010/19 को पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बापट चौराहा तरफ से एक बिना नम्बर की मारूती इको कार आती दिखी जो कि पुलिस चेकिंग के पास आने पर अचानक उसमें बैठे चालक द्वारा कार वापस पलटा कर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर चेकिंग मे लगे पुलिस दल द्वारा उसे तत्काल घेराबंदी कर पकडा गया। कार में सवार चालक एवं उसके साथ बैठे एक व्यक्ति से गहन पूछताछ करने पर यह पता चला कि उक्त वाहन चोरी का है जिसे कि कार मे सवार कार चालक नईम उर्फ नवाबपिता सलीम खान उम्र 34 साल नि ग्राम अंबावा तहसील ठासरा जिला खेडा गुजरात हाल 69 सिंकदराबाद कालोनी खजराना द्वारा करीब एक वर्ष पहले इन्दौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग से अपने साथी तोसिफ खान निवासी खजराना एवं सद्दाम पिता अनवर खान निवासी लंगापुरा आष्टा जिला सीहोर के साथ मिलकर चुराना तथा कार में उसके साथ बैठे मुजस्सिम पिता मोहम्मद समोल 29 साल नि चेतनदास फ्लोर बेजलपुर रोड गोधरा गुजरात को बेचना तथा मुजस्सिम को कार सहित इन्दौर शहर से बाहर तक छोडने जाना बताया।
               उक्त दोनो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गहन पूछताछ करने पर आरोपी नईम उर्फ नवाब खान ने अपने दोनो साथी सद्दाम एवं तोसिफ के साथ मिलकर वर्ष 2018 एवं 2019 में शहर इन्दौर से लगभग 2 दर्जन कारें चोरी करना स्वीकार किया जिनमे मारूति ईको एवं स्विफ्ट तथा सेन्ट्रो कारें शामिल है। आरोपीगण द्वारा इन्दौर से चुराकर गुजरात के गोधरा में रहने वाले मुजस्सिम को 16 गाडियां बेचना बताया तथा इन्दौर में 3 गाडियां आरोपी नवाब के घर पर जिनमें फोर्ड आईकॉन सिलवर रंग की तथा एक मारूती स्विफ्ट एवं एक टाटा नेनो हरे रंग की रखी होना बताया। एवं दो गाडियां अपनेमित्र एवं खजराना में कार गैरेज चलाने वाले इरफान पिता अजीज खान नि बडवाली चौकी इन्दौर की गैरेज में रख देना बताया जिनमें 01 मारूती 800 सफेद रंग की तथा एक टाटा इन्डिका सिलवर रंग की है । आरोपी नईम द्वारा 2 वाहन जिसमें 01 मारूती सुजकी 800 स्लेटी रंग की एवं एक मारूती सुजकी 800 लाल रंग की  अपने मित्र इमरान पिता युनुस शाह निवासी हारून  कालोनी पानी की टंकी के नीचे खजराना इन्दौर के पास रखी होना बताया।
       आरोपी  मुजस्सिम द्वारा पूछताछ पर लगभग 16 वाहन जिसमें 15 वाहन मारूती सुजुकी ईको कारें एवं एक ह्युनडई कंपनी की 01 सेन्ट्रो कार नवाब खान से खरीदना स्वीकार किया है। उक्त मुजस्सिम द्वारा आरोपी नवाब से खरीदी हुई उक्त गाडियो में से 12 मारूती सुजुकी ईको कारों को मोडासा गुजरात में आटो गैरेज का काम करने वाले इम्तियाज डाहिया निवासी ग्राम मोडासा लूनावाला रोड गुजरात को  बेच देना बताया है तथा  04 वाहन जिसमें 01 सेन्ट्रो व  02 मारूती सुजुकी इको व 01 मारूती ओमनी वेन सिलवर रंग अपने घर गोधरा में बेचने के लिये रखे होना बताया। आरोपियों  1 नईम उर्फ नवाब पिता सलीम खान उम्र 34 साल नि ग्राम अंबावा तहसील ठासरा जिला खेडा गुजरातहाल 69 सिंकदराबाद कालोनी  खजराना 2 मुजस्सिम पिता मोहम्मद समोल 29 साल नि चेतनदास फ्लोर बेजलपुर रोड गोधरा गुजरात 3- इमरान पिता युनुस शाह नि हाऱून कालोनी खजराना 4- इरफान पिता अजीज खान नि बडवाली चौकी इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से चोरी के वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है जिनसे अभी तक कुल 12 चोरी की कारें बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है तथा शेष 12 कारें और शीघ्र ही बरामद होने की संभावना है। आरोपी सद्दाम एवं तोसिफ अभी फरार है तथा  गुजरात के इम्तियाज की गिरफ्तारी एवं उसके कब्जे से अन्य वाहनो की बरामदगी की कार्यवाही हेतु एक पुलिस दल शीघ्र ही गुजरात भेजा जायेगा। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध थाना हीरानगर पर अपराध क्र 696/19 धारा 411,413,414,379,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।
      प्रकरण में संलिप्त आरोपी नईम उर्फ नबाव पूर्व में भी ट्रक चोरी के अपराधों में गुजरात में बंद हो चुका है जिसके पूर्व आपराधिकरिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। फरार आरोपी तौसिफ एवं सद्दाम के विरूद्ध भी पूर्व  मे कई थानों में आपराधिक रिकार्ड है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन  पूछताछ अभी जारी है जिससेइन्दौर सहित आसपास के अन्य शहरों की वाहन चोरियों आदि की और भी वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है । 
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के संबध में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री मो. युसूफ कुरैशी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश संबधित पर्यवेक्षण अधिकारियो एवं थाना प्रभारी हीरानगर को दिये गये। जिस परिपेक्ष्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 इन्दौर (पूर्व), श्री प्रशान्त चौबै द्वारा  नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के साथ मिलकर एक विस्तृत कार्यवाही योजना तैयार की गई जिसके परिणामस्वरूप उक्त उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
 
          उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना हीरानगर के उनि जगदीश मालवीय , सहायक उप निरीक्षक एच एच कुरैशी, प्रआर 1182 पंकज सिंह, आर. 2036 महेंद्र सिंह, आर 1948 अजीत यादव आर 719 सुनिल बाजपेयी, आर 280 सौरभ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त टीम को एसएसपी इंदौर द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 59 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 72जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतगंज हाथीपाला पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 22/1 रानीपुरा इंदौर निवासी पीयुस सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी कलाली का मैदान जनता क्वाटर के पीछे से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, शिवदर्शन नगर मुसाखेडी थाना आजाद नगर निवासी दीपक उर्फ खुजली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थानादेपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खजराया पुलिया के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम खजराया इंदौर निवासी रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, चदंन नगर नालें के पार निवासी जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।