Wednesday, March 26, 2014

सिमी के महत्वपूर्ण प्रकरण में आरोपी को 02 वर्ष की सजा

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि माननीय श्री दीपक कुमार पाण्डेय सा. अति. मुखय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय इंदौर द्वारा थाना एरोड्रम इंदौर के अपराध क्रं. 479/01 धारा 10 विधि विरूद्व क्रियाकलाप (निवारण अधिनियम 1967) में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी बबलू उर्फ रफीक पिता नूर मोहम्मद (46) निवासी गरीब नवाज कॉलोनी इंदौर को उक्त धारा के तहत्‌ दोषी पाते हुये 02 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 1000 रूपयें के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27/09/2001 को 23.55 बजे रात्रि गरीब नवाज कॉलोनी इंदौर में मेन सड़क पर अभियुक्त बबलू उर्फ रफीक जो सिमी स्टूडेन्टस इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का सक्रिय कार्यकर्ता है ने मोहल्ले के लोगो को इक्ट्‌ठा कर सिमी पर लगाये गये प्रतिबंध के कारण लोगों को भड़का रहा था, एकजुट होकर जुम्मे की नवाज के वक्त शासन के खिलाफ विरोध करने हेतु भड़का रहा था। सूचना पर से सउनि के.एस. साहू द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर इसके विरूद्व थाना एरोड्रमपर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विजयपाल सिंह चौहान द्वारा की गयी।

पुलिस कर्मियों का व्यवहार क्यों अच्छा नही होता है? बच्चों की जिज्ञासा एवं पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन के उत्तर






इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014 - जीरो एफआईआर क्या होती है ? जुर्माने की रसीद सही है कैसे वैरीफाय करे ? क्या वाहन का बीमा होना आवश्यक है ? पुलिसकर्मियों का व्यवहार अच्छा क्यों नही होता है ? उनकी शिकायत कहां की जा सकती है ? सिविल में आकर कहते है थाने पर तुम्हारी शिकायत है, वैरीफाय कैसे करें ? अधिकाशं अपराधों की जड शराब है तो शराब ब्रिकी बन्द या कम क्यों नही करती सरकार। इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न छात्राओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी से किये गये ।  
दिनांक 26.03.2014 को स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में बच्चों से संवाद करने जब पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात     श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द रावत, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी के साथ 400 छात्राओं से सम्मुख हुये ।  
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री माहेश्वरी ने अपने उद्‌बोधन मेंबताया कि मुझे खुशी होती है कि आजकल बच्चे नियमों का पालन करते है और पुलिस की मदद के लिये भी आगे आ रहे है।  यातायात तभी सुधरेगा जब हम स्वप्रेरणा से यातायात नियमों का पालन करना प्रारंभ करें।  पुलिस अपने दायित्वों का निर्वाहन तब अच्छे से कर सकती है, जब आमजनता सहयोग के लिये आगे आये ।  हम दिन-प्रतिदिन आम जनता से जुडने के प्रयास कर रहे है लेकिन जब तक आप लोगो की भागीदारी नही बढेगी हमारे प्रयास विफल ही रहेगे। 
कॉलेंज फार्मेसी, मैनेजमेन्ट एवं इंजीनियरिंग के बच्चों ने अपने सवाल बडी निर्भिकता होकर पूछे जिनका बडी ही शालीनता के साथ प्रतिउत्तर अधिकारीगण ने दिया।
प्रश्न :- मुंह पर कपडा बॉधना, आटो रिक्शा वालों द्वारा मनमानी से पैसे लेना और टाटा मैजिक वालों के व्यवहार की ओर पुलिस ध्यान क्यों नही देती ? 
उत्तर :- यह लोक परिवहन होते है, जिनका सर्वाधिक सामना आमजनता को करना पडता है, पुलिस द्वारा कई सामाजिक सगंठनों की सहायता से इन परिवहन चालकों को प्रशिक्षित भी किया जाता है, इसके अतिरिक्त किसी भी वाहन चालक की शिकायत प्राप्त होने पर दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाती है । 
प्रश्न :- कई वाहन चालक शराब पीकरवाहन चलाते है, पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है  ? 
उत्तर :- यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, इस ओर विशेष ध्यान देते हुये अत्याधुनिक उपकरण भी क्रय किये गये है, जिनके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही आप लोगो को परिलक्षित होगे । 
प्रश्न :- जब यातायात नियम सभी के लिये समान है तो तीन सवारी लडकियों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर कार्यवाही दोनो पर की जाती है किन्तु पुलिस का प्रयास अपराधों की रोकथाम भी करना होता है ।  प्रायः देखने में आता है कि कई आपराधिक प्रवृत्ति के जैसे चेन स्नेचिंग मारपीट आदि प्रकरणों में तीन सवारी नवयुवक ही शामिल होते है अतएवं युवकों पर अधिक कार्यवाही होती है ।  

प्रश्न :- राजवाडा पर बहुत भीड होती है जबकि वहां घोडागाडी और बहुत सारे वाहन होते है, पुलिस इसे रोकती क्यों नही ?
उत्तर यातायात पुलिस द्वारा इस ओर विशेष ध्यान देते हुये उक्त क्षेत्र को नो-पार्किग एवं कुछ क्षेत्र को नो-व्हीकल झोन का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जायेगा ।

प्रश्न :- यलो कार्ड बन्द क्यों है ?
उत्तर नही यातायात पुलिस द्वारा विगत 6 माहसे कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इन्दौर के दो केन्द्रो पर इस सुविधा का लाभ ले सकते है । 

प्रश्न :- 100 नम्बर पर डॉयल करने के कितनी देर बाद पुलिस मदद के लिये आती है?
उत्तर 100 नम्बर पर सूचना प्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्र के निकटतम कर्मचारी को सूचना दी जाती है, ताकि कम से कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचा जा सके।

प्रश्न :- हम अपनी सूचना पुलिस को कैसे दे सकते है ?
उत्तर पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने नम्बर दिये गये है, इसके अतिरिक्त सिटीजन कॉप भी प्रारंभ किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधिया/असमाजिक तत्वों आदि कई महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस को दे सकता है, जिनके नाम गोपनीय रखे जाते है ।  इसके अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं पर हो रही छेडछाड/प्रताडना के लिये 1090 हेल्प लाईन प्रारंभ की गई है, जिसपर महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर तत्काल सूचना दी जा सकती है । 

प्रश्न :- पुलिस अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता क्यों नही लेती है ?
उत्तर पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों/आमजनता से जुडने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसमें आपसे चर्चा भी एक माध्यम है ।  पुलिस द्वारा सहयोगीसंगठनों की कम्प्यूनिटी पुलिसिंग, नगर सुरक्षा समिति, दंगे, त्यौहार, बाजार व्यवस्था आदि अवसरों पर, अभी यातायात पुलिस द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में लगभग 250 संगठनों द्वारा पुलिस की सहायता की गई है । 

प्रश्न :- गैंग रेप को रोकने के लिये क्या सुझाव है ?
उत्तर काफी संखया में फरियादी और आरोपी परिचित होते है घर के लोग सामाजिक मूल्य को बढावा देना, संयुक्त परिवारों का हनन, परिवार के बडे सदस्यों का समय कम देना जैसे कई प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कारण है  ।

उत्कृष्ट सवाल पूछने वाले श्री सोनु अग्रवाल, सुश्री अनुश्री शर्मा, एवं श्री उदित को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पर प्रो. विमुक्ता शर्र्मा ने आभार प्रदर्शन किया ।

दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 16 मार्च 2013 की रात्रि होली के हुड़दंग के बीच थाना एरोड्रम अंतर्गत ग्राम गोमटगिरी में रात करीब 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच गॉव के विजय के साथ निखिल व संतोष नाम के व्यक्ति द्वारा गाली गलौच मारपीट की गयी, जिसकी रिपोर्ट विजय द्वारा थाना हातोद जाकर कराई गयी। इस रिपोर्ट के बाद करीबन 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच गांधी नगर के 08-10 लोग गोमटगिरी जाकर उधमबाजी करने लगे जिसका विरोध गॉव के लोगो ने किया। इतना ही नही गॉव के एकत्रित लोगो ने उन बाहरी तत्वो को खदेड़ दिया। इस बीच गांधी नगर के लोग जो दो मोटरसाईकिल पर बैठकर आये थे, भगदड़ में अपने मोटरसाईकिल वही पर छोड़ गये और गोमटगिरी निवासी कालू भील को चाकू छुरो से घायल कर उसकी हत्या कर दी। गॉव के सुभाष परमार ने कालू को लहू लुहान देखा तो तत्काल 108 वाहन को बुलाकर कालू को लेकर अस्पताल पहुॅचा। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कालू की हत्या की खबर लगते ही कुछ लोगो ने रोड़ के उस पार रहने वाली सरोज पति तूफानसिंहभील निवासी गोमटगिरी के ऊपर घातक हथियारों से हमला कर दिया और उसे उसके घर के बाजू में बने टैंक में डाल दिया। उक्त दोनो घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना हातोद तथा एरोड्रम की पुलिस घटना स्थल पर पहुॅच गई और घटनास्थल का निरीक्षक कर दोनो पक्षो की ओर से प्रकरण पंजीबद्व कर तलाश शुरू की। मौके पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजेश सिंह रघुवंशी पहुॅचे। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वतः प्रकरण की विवेचना करते हुये आरोपियों का पता लगाने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी तथा सीएसपी तरूणेन्द्र सिंह बघेल को दायित्व सौपा गया। कुछ दिन बाद सरोज पति तूफानसिंह भील की भी मृत्यु हो गयी। दोनो अंधेकत्लों का पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ निराकरण कर कालू के हत्या करने वाले आरोपी राजकुमार खटिक, अरूण खटिक, विशाल खटिक, कान्हा खटिक, पिता योगेश खटिक, पप्पू तेली, संजू काला को गुना तथा अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार तथा अन्य साक्ष्य संकलितकिये। इसी तरह सरोज की हत्या करने वालों में केवलसिंह मकवाना व विजय पिता चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी लखन फरार है। इस दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विनय पॉल के मार्गदर्शन में सीएसपी तरूणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी अशोक तिवारी, आरक्षक राकेश, कमलेश, जितेन्द्र, रविन्द्र तथा दीनदयाल शर्मा द्वारा सफलता प्राप्त की गयी।

02 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को सीपी शेखर नगर इन्दौर निवासी हरि पिता तेजराम मराठा (25) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी हरि मराठा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुएआरोपी हरि पिता तेजराम मराठा निवासी- सीपी शेखर नकर थाना पंढरीनाथ इन्दौर को 25 मार्च 2014 को 18.30 बजे कुड़ाना तिराहा सांवेर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को बाल्दा कालोनी निवासी बिक्की पिता ताराचंद्र यादव (28) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी बिक्की यादव एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी बिक्की पिता ताराचंद्र यादव निवासी-380 बाल्दा कालोनी इन्दौर को 25 मार्च 2014 को 19.35 बज,े रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को  22.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खेड़ापति हनुमान मंदिर के पीछे जवाहर टेकरी धार रोड़ इन्दौर से गांजे का अवैध परिवहन करते मिलें विजयश्री कालोनी इन्दौर निवासी शांताबाई पति भागीरथ बौरासी (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 53 हजार रूपयें कीमत का 10 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को  18.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आईटी पार्क के सामने से मारूति वेन क्रं-एमपी-09 व्ही-3898 से भांग का अवैध परिवहन करते मिलें पप्पी ठाकुर पिता मोतीसिंह, चेतन पिता सुखराम जायसवाल तथा गोपल पिता उदयसिंह चौहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 हजार रूपयें कीमत की 50 किलो अवैध भांग जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

51 आदतन, 29 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आदतन तथा 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी 37 स्थायी, 93 गिरफ्तारी, 239 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 01 फरारी 37 स्थायी, 93 गिरफ्तारी, 239 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को  21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शाही बागकालोनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जल्ला कालोनी खजराना के रहने वाले मजीद, अनवर, रफीक एवं वाहिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 18.00 बजे, नायता मुंडला कांकड़ के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले अटल, जसवंत, नानक एंव शिवसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले श्यामलाल पिता गणपतराम, श्याम पिता नेकराम, कविताबाई पति धर्मेन्द्र, शिवा पिता अम्बाराम तथा चन्दरबाई पति हरिराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2770 रूपयें कीमत की 86 क्वाटर अवैध देशी शराबजप्त की गयी।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 17.30 बजे, बीसी ढाबे के पीछे ग्राम अटेरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले हरिसिंह पिता नरसिंह कलोता (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले तोड़ा निवासी रामगोपाल पिता रमेश एवं रामलाल पिता अम्बाराम तथा ग्राम गुलावट निवासी- गोपालसिंह पिता केशरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी तथा 7 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 11.10 बजे, ओमेक्स सिटी के पास शेरेपंजाब ढाबे के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शेरेपंजाब ढाबे में रहने वाले बिल्लूसिंह पिता ईश्वरसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 19.30 बजे, जयगोविंद गोपीनाथ स्कूल महूं के सामने से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिले पीठ रोड़ महूं निवासी संजू पिता जगदीश कटारिया (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा लॉज के सामने गोकुलगंज महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मुकेरी मोहल्ला महूं निवासी भूरा उर्फ रईस पिता राजीद (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 11.00 बजे, जबरन कालोनी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जबरन कालोनी निवासी अमन उर्फ बेरिंग पिता गोपाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 रिवाल्वर जप्त की गयी।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 19.00 बजे, कृष्णबाग पुल के पास से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले, रमाबाई नगर कनाड़िया निवासी कुंदन पिता अमरसिंह लौहार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 छुरे जप्त किए गए।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 9.30 बजे, तीन इमली चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मॉं भगवती नगर निवासी मनीष पिता रूपनारायण बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 19.30 बजे, जयभवानी नगर नाले के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पंचवटी नगर निवासी-प्रियेश पिता ओमप्रकाश एवं व्यकंटेश विहार निवासी राकेश पिता मुरलीधर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को 19.00 बजे, रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्वारकापुरी निवासी-मनोज पिता रमेश कुमार जेठानी एवं समाजवादी इंदिरानगर निवासी-धर्मेन्द्र पिता जगदीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2014 को8.40 बजे, रूणजी चौपाटी गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम छड़ौदा निवासी तोफान पिता रामसिंह राजपूत (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।