Wednesday, March 26, 2014

दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 16 मार्च 2013 की रात्रि होली के हुड़दंग के बीच थाना एरोड्रम अंतर्गत ग्राम गोमटगिरी में रात करीब 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच गॉव के विजय के साथ निखिल व संतोष नाम के व्यक्ति द्वारा गाली गलौच मारपीट की गयी, जिसकी रिपोर्ट विजय द्वारा थाना हातोद जाकर कराई गयी। इस रिपोर्ट के बाद करीबन 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच गांधी नगर के 08-10 लोग गोमटगिरी जाकर उधमबाजी करने लगे जिसका विरोध गॉव के लोगो ने किया। इतना ही नही गॉव के एकत्रित लोगो ने उन बाहरी तत्वो को खदेड़ दिया। इस बीच गांधी नगर के लोग जो दो मोटरसाईकिल पर बैठकर आये थे, भगदड़ में अपने मोटरसाईकिल वही पर छोड़ गये और गोमटगिरी निवासी कालू भील को चाकू छुरो से घायल कर उसकी हत्या कर दी। गॉव के सुभाष परमार ने कालू को लहू लुहान देखा तो तत्काल 108 वाहन को बुलाकर कालू को लेकर अस्पताल पहुॅचा। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कालू की हत्या की खबर लगते ही कुछ लोगो ने रोड़ के उस पार रहने वाली सरोज पति तूफानसिंहभील निवासी गोमटगिरी के ऊपर घातक हथियारों से हमला कर दिया और उसे उसके घर के बाजू में बने टैंक में डाल दिया। उक्त दोनो घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना हातोद तथा एरोड्रम की पुलिस घटना स्थल पर पहुॅच गई और घटनास्थल का निरीक्षक कर दोनो पक्षो की ओर से प्रकरण पंजीबद्व कर तलाश शुरू की। मौके पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजेश सिंह रघुवंशी पहुॅचे। घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वतः प्रकरण की विवेचना करते हुये आरोपियों का पता लगाने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी तथा सीएसपी तरूणेन्द्र सिंह बघेल को दायित्व सौपा गया। कुछ दिन बाद सरोज पति तूफानसिंह भील की भी मृत्यु हो गयी। दोनो अंधेकत्लों का पुलिस द्वारा सूझबूझ के साथ निराकरण कर कालू के हत्या करने वाले आरोपी राजकुमार खटिक, अरूण खटिक, विशाल खटिक, कान्हा खटिक, पिता योगेश खटिक, पप्पू तेली, संजू काला को गुना तथा अन्य स्थानों से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार तथा अन्य साक्ष्य संकलितकिये। इसी तरह सरोज की हत्या करने वालों में केवलसिंह मकवाना व विजय पिता चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी लखन फरार है। इस दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विनय पॉल के मार्गदर्शन में सीएसपी तरूणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी अशोक तिवारी, आरक्षक राकेश, कमलेश, जितेन्द्र, रविन्द्र तथा दीनदयाल शर्मा द्वारा सफलता प्राप्त की गयी।

No comments:

Post a Comment