Sunday, May 2, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 02 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 91 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 75 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई 2021 को 01   गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।




अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई द्वार के पास जगजीवनराम नगर मेन रोड और दीपिका स्कुल सामने मैदान नेहरू नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 326 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी अनिल पिता पुरनसिंह और 138 सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवास राज उर्फ सुनील पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पीछे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांई संपदा एम आर 9 फ्लेट न 209 इन्दौर निवासी स्वास्तिक बसंल पिता सुनील कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2960 रूपये कीमत की 9 लीटर क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिश्र नगर तालाब के सामने पाश्र्वनाथ नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 250 अरंय स्कीम न 78 एस 3 सेक्टर डी निवासी विक्की उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 9500 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम चैराहा हंस ट्रेवल्स के सामनें मणिकबाग रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 290 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी जसवंतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 90 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों 06.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम जोशी गुराडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भील मोहल्ला ग्राम जोशी गुराडिया निवासी योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 171/2 नंदा नगर इन्दौर निवासी लोकेश सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध भांग जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराहा और के के पेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 347/1 गौरी नगर कालका माता मंदिर के पास इन्दौर निवासी किशन पिता सुदंरलाल बसोर और रेल्वे क्रासिंग के पास सुखलिया झोपड पट्टी निवासी दीपक पिता स्व बबलू धाकड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।