Sunday, November 24, 2013

01 आदतन व 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को 40 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3 विश्वकर्मा नगर इंदौर से कम्प्युटर पर ऑनलाईन हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मोहन तथा राजेश कोपकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 हजार रूपयें नगदी, 05 कम्प्युटर तथा जुऑ उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जगदीशपुरी निवासी रमेश पिता रामचंद्र राठौर (47), स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी निवासी अनिताबाई पति रमेश बलाई (45) तथा कार नं. एमपी-09/सीएफ/0272 में अवैध शराब ले जाते मिले बलाई मोहल्ला निवासी नरेश पिता राजेन्द्र वर्मा (26), जबरन कॉलोनी निवासी नीरज पिता महेन्द्र सिंह चौहान (24) तथा आकाश पिता छगनलाल मोर्य (19)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार सहित 168 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को, खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गांधीनगर लसूड़िया निवासी संतोष पिता रामसिंह (19) तथा सुखलियानिवासी सुनिल पिता रामओजरे यादव (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपये कीमत की 35 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को, 14.00 बजे जोशी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले लखन उर्फ लक्की पिता राजेश खटीक (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7500 रूपये कीमत की 06 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को, 02.00 बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता रमेश बैरागी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1215 रूपये कीमत की 27 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुशवाह नगरनिवासी पप्पू पिता तपेश्वर यादव (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2013 को 10.55 बजे, राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मंगलनगर निवासी कौशलेन्द्र पिता शिवबालक (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।