Friday, July 20, 2018

मालिक के घर से ही लाखों रू. मूल्य की हीरे जड़ित सोने की चूड़िया चुराने वाला नौकर, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से हीरे जड़ित सोने की दो चूड़ियां व नगदी 44500 रू. बरामद।



इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु शहर मे घरेलू नौकरो व्दारा पॉश कालोनियो मे चोरी करने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले नौकरो व अपराधियों की पतारसी कर, उनके विरूद्ध सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा एक घर में सेंध लगाकर, लाखों रू. मूल्य की सोने की चूड़ियों की चोरी करने वाले ऐसे ही एक नौकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक दिनांक 13.07.18 को दिन में 12.30 से 14.00 बजे के बीच फरियादी अनिल पिता किशन लाल लड्डा के घर 24 चंद्रलोक कालोनीइंदौर मे झाडू पौछा करने वाला नौकर धर्मेश (परिवर्तित नाम) निवासी आसपुर (राजस्थान) ने घर से अलमारी मे रखी हुई फरियादी की पत्नी की दो सोने की चूडिया हीरे जडी हुई व नगदी 80000 रूपये जिनकी कीमत लगभग साढे चार लाख रूपये थी चुराकर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी व्दारा उक्त नौकर को रखते समय न तो आईडी लिया था न ही उसका घर देखा गया था यह केस पुलिस के लिये बड़ा चुनौतीपूर्ण था। नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम व्दारा आरोपी की पतारसी हेतु जानकारियां प्राप्त की गयी। टीम को बमुश्किल. सर्वप्रथम आरोपी के चाचा के लड़के लीलाधर का पता चला, जो कि 15 कंचन बाग निर्माणधीन मकान के बेसमेन्ट के कमरे मे रहता है और वही पर काम करता है। उक्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा उसकी तलाश कर उससे संदेही धर्मेश (परिवर्तित नाम) के बारे मे पूछताछ किया तो उसने पुलिस को बताया कि धर्मेश (परिवर्तित नाम) उसके काका का लड़का है जो उसके कमरे पर रूका हुआ था। पुलिस टीम व्दाराआरोपी धर्मेश (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम जताड़ा तहसील सलुमबर जिला उदयपुर राजस्थान की तलाश कर उसे पकड़ा और पूछताछ किया तो उसके व्दारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से हीरे जड़ित सोने की दो चूडिया एवं नगदी रूपये 44,500 रूपये जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री अजीत सिंह बैस, उनि माधव सिंह भदौरिया, आर. सतीश अंजाना, आर. प्रमोद द्वारा उक्त घटना का जिसमे आरोपी का कोई सुराग नही था का पर्दापाश कर अति सहारानीय कार्य किया है।



57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2018 का हुआ सफलतापूर्वक समापन, जिला इन्दौर बना ओवरऑल चैम्पियन



इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 16.07.18 से 20.07.18 तक किया गया। उक्त गौरवमयी व सफलतापूर्वक आयोजित प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज दिनांक 20.07.18 को आरएपीटीसी ग्राउण्ड इन्दौर में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ज़ोन उज्जैन श्री राकेश गुप्ता के मुखय आतिथ्य में  किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक (मुखया.) इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे की उपस्थिति में, अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण व पश्चिमी ज़ोन के 14 इकाईयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
            उक्त प्रतियोगिता का समापन पर पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया,जिसकी अगुवाई आगर जिलें के खिलाड़ियो द्वारा अपने जिलें के ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में जिला इन्दौर के के खिलाड़ी रहे, जिन्होने मंच पर आसीन मुखय अतिथि को सलामी दी गयी। प्रतियोंगिता के समापन समारोह के अवसर पर आईजी श्री राकेश गुप्ता व डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा पुलिस की चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी अपने पूर्ण उत्साह, समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गयी। साथ ही ये भी कहा कि, पुलिस में खेला का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जिस प्रकार खेल में नियम व अनुशासन के साथ खेलते हुए, खिलाड़ी चुस्त, दुरूस्त व शारिरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है, उसी प्रकार से पुलिस की चुनौतीपूर्ण कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिये भी, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी में यह सभी आवश्यक है। सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे प्रतियोगिता में किये गये उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गयी तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिछले वर्षो की तरह आगे भी सर्वोत्तम प्रदर्शनकरने के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16.07.18 से 20.07.18 तक 05 दिनों तक आयोजित की गयी जिसमें इन्दौर-उज्जैन संभाग की जिला इन्दौर, धार, झाबुआ, खडंवा, बुरहानपुर, बडवानी, अलीराजपुर, जिला उज्जैन, रतलाम, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास तथा फायर सर्विस इन्दौर, इकाईयों की टीमों के महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लेकर, इस दौरान होने वाले खेलों-हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, वेट लिफ्टिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके मुखय परिणाम इस प्रकार रहे-
·         व्हालीबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-    जिला उज्जैन

·         कबड्‌डीः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-    जिला धार

·         हैण्डबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-    जिला शाजापुर

·         बास्केटबॉलः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-    जिला शाजापुर

·         फुटबालः-
विजेता- जिला इन्दौर
उपविजेता-    जिला उज्जैंन

·         व्यक्तिगत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (पुरूष)- आर. 1647 अनिल सोलंकी जिला इंदौर
·         व्यक्तिगत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (महिला)- संयुक्त रूप से
म.आर. 421फिरोज शेख बी जिला नीमच
म.आर. 4195 संध्या जिला इंदौर

इस दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में टीमों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर जिला इन्दौर ओवरऑल चैम्पियन बना, जिसका खिताब मुखय अतिथि श्री राकेश गुप्ता जी द्वारा जिला इन्दौर की टीम की तरफ से पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर मो. युसूफ कुरैशी को प्रदान किया गया। 


 उक्त प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों/टीमों का चयन, आगामी समय में होने वाली राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये किया जाकर भेजा जावेगा। कार्यक्रम के समापन पर पुरूष वर्ग की 100 मी. दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार है-
1. प्रथम                  सचिन                   जिला इंदौर
2. द्वितिय    राहुल                   जिला खण्डवा
3. तृतीय      अंशुमन सिंह               जिला उज्जैन

उक्त कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा करते हुए, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार भी व्यक्त किया गया। उक्त सफल आयोजन की व्यवस्थाएं उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गयी।









शादीशुदा युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर परेशान करने वाला, मनचला सरपंच पुत्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में,



इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारीमिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना चंद्रावतीगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मेरी शादी दिनांक 18.07.18 को आर्यसमाज में हिंदू रीतिरिवाज सें हुई है। मेरा पुर्व परिचित अनिल पाठक जिसकों में पिछलें 02 साल सें जानती थी किन्तु पिछलें एक साल सें हम लोग संपर्क में नही है। हम लोग पूर्व में एक ही साथ इंदौर में प्राईवेट जॉब करते थें। हमारी सिर्फ नार्मल बातचीत थी। अनिल पाठक के पास कुछ मेरी फोटो है जिसकों लेकर अनिल मुझें अकेले मिलने के लिये बुला रहा है और मेरे द्वारा मना करने पर, अनिल द्वारा मेरे पति संदीप चौहान को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अद्गलील बातें कर रहा है साथ ही मेरे फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयरफॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक अनिल पाठक पिता देवेन्द्र पाठक उम्र 23 साल निवासी शीतल नगर रेडिसन होटल के पास इंदौर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंद्रावतीगंज के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदक अनिल पाठक ने पूछताछ मे बताया कि मैं ग्वालियर का रहने वाला हूं। मेरे पिता ग्वालियर में रह कर खेती का काम करते है और गॉव के सरपंच है। मैंने बीकॉम किया है और मैं पिछलें तीन साल सें इंदौर में रह कर शेयर मार्केट का काम कर रहा हूं।



आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश नानू पिता कालूराम, पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीहरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा बदमाश नानू पिता कालूराम मोची उम्र 27 वर्ष निवासी मारूति पैलेस इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
                आरोपी नानू पिता कालूराम क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश नानू के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, अड़ीबाजी कर वसूली करना तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल एक दर्जन से अधिक अपराध पुलिस थाना चंदन नगर पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा बदमाश नानू के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगरपुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी नानू को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी नानू पिता कालूराम को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश लश्करी, आर. अभिषेक तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 61 आरोपियों, इस प्रकार कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिया के पास काकड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 286 श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर निवासी मो रफीक पिता मो हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3450 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो टावर के बगलमे विजय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 ए अकल गली द्वारकापुरी कालोनी इंदौर निवासी सुनील पिता स्व श्री दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास देवास नाका इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 114 सेक्टर बी स्लाईल 3 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी गोलू उर्फ शुभम पिता अशोक सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान मित्र बंधु नगर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 मित्र बंधु नगर इन्दौर निवासी रोहित उर्फ कालू पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17500 रूपयेंकीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माता मंदिर के पीछे भवानी नगर इन्दौर निवासी रामू पिता मदन मोहक और भवानी नगर इन्दौर निवासी मानसिंह पिता हरिप्रसाद लोधी, ग्राम अलवासा इन्दौर निवासी लच्छु पिता छीतूजी और जितेंद्र पिता कन्हैय्यालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति पथ रोड शासकिय अस्पताल के पास और पत्थर गौदाम कलाली के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गली न 1 नयापुरा इंदौर निवासी फरहाना उर्फ फंफूद पिता इसरार अंसारी और पिपल्याहाना तेजाजी मंदिर के पास थाना तिलक नगर इन्दौर निवासी सुनिल पिता बाबूलाल रावलेंको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 13.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दिलीप किराना के पास महादेव नगर चौईथराम मंडी इन्दौर निवासी मंगलसिंह पिता कालू पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 20 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 10 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टे्रक्टर वाली गली एमओजी लाईन इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता लखन बसंल, सुरेश पिता काशीराम बसौड, प्रितम पिता सलकू धानक, भगवान पिता शिवदीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19जुलाई 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया के पास वाली गली इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 54 सुभाष नगर परदेशीपुरा इन्दौर निवासी विशाल पिता कैलाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर काकड खेत इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नुरी मस्जिद के पास गणेश नगर इन्दौर निवासी इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें कीमत की लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका ढाबा के सामने चोरल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माली मोहल्ला चोरल इन्दौर निवासी ऋषि पिता जयप्रकाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम फल मंडी मे सुलभ काम्लेक्स के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तेजपुर गडबडी स्कीम नंबर 103 पुलिया के पास इन्दौर निवासी जोनू पिता बद्रीलाल बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2018 को 12.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कनाड चौक खंडवा रोड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कनाड इन्दौर निवासी राजेश पिता मूलचंद्र लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।