Thursday, December 8, 2016

वाहन चोर, चोरी की दो मोटर साइकिल सहित, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरानगर द्वारा एक वाहन चोर को  चोरी की दो दो मोटर साइकिल सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के निर्देशन में पूर्व की वाहन चोरी को लेकर काफी गंभीरता से स्थानीय वाहन चोरों एवं पूर्व में वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार आरोपियों का अपनी टीम के द्वारा निगरानी रखे हुए थे एवं वाहन चोरी के संभावित स्थानों पर अपनी टीम को सक्रिय कर रखा था। इसी दोरान आर.प्रवीण सिह को सूचना प्राप्त हुई की पाटनीपुरा का रहने वाला अनिल उर्फ बंटा पिता स्व. मुन्नालाल यादव लवकुश आवास विहार मे शिव मंदिर के पास खडा है जिसके पास चोरी की मोटर साइकल है जैसे ही पुलिस बल वहा पहुचा और बंटा से पूछताछ की तो गाडी के संबंध मे कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाया तभी वहा पर फरियादी भी पहुच गया तथा उसने मोटर साइकल को देखते ही पहचान गया कि यह मेरी ही मोटर साइकल है जिसकी रिपोर्ट मैने थाने पर की थी। आरोपी ने पूछताछ पर एक और गाड़ी डिस्कव्हर बाइक जंजीर वाला चौराहा से चुराकर अपने घर के सामने खडी करना बताई। पुलिस ने दोनो मोटर साइकल कीमती करीबन एक लाख की जप्त कर आरोपी अनिल उर्फ बंटा को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। आरोपी का थाना एम.आई.जी. एवं थाना तुकोगंज मे भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी शराब ब्राउन शुगर पीने का आदि है    
उक्त आरोपी  को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में सउनि अमरजीत सिंह राठौर, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी तथा आर. प्रवीण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



धोखाधड़ी करने वाला मयूर नगर संस्था का फरार कालोनाईजर, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना आजादनगर द्वारा लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले मयूर नगर सस्था के फरार कालोनाईजर शेख मुश्ताक पिता शेख इलियास निवासी कादर कालोनी थाना खजराना को पकडने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी शेख मुश्ताक द्वारा पुलिस थाना आजादनगर क्षेत्र में मयूर नगर नाम की कालोनी काटी गयी थी, जिसमे आरोपी कालोनाईजर द्वारा भारी अनियमितता करते हुए, कई लोगो के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। जिस पर लोगों की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 55/16 धारा 420.467.468. भादवि का पंजीबद्ध कर, पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नही मिल पा रही थी। इसके विरुद्ध गिरफ्तारी के लिये मान. न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबीर की सुचना के आधार पर आज दिनांक 8.12.16 को उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आऱोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दिनांक को न्यायालय मे पेश करके पीआर लिया जावेगा। जिससे की उससे अन्य मामले मे भी पुछताछ की जा सके।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि मनोज कटारिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


पत्नी के नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर, गाड़ी अटैच कर धोखाधड़ी करने वाला शातिर अपराधी पत्नी सहित इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016- फरियादी भीम सिंह निवासी कुम्हारखाडी बाणगंगा ने जनसुनवाई में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर के समक्ष उपस्थित होकर थाना बाणगंगा क्षेत्र निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर व प्रतिभा ठाकुर के विरुद्ध शिकायत की थी कि, इनके द्वारा शासन को धोखा देकर अपनी फर्जी पहचान पत्र बनवाकर लाखो रुपयो का गबन किया गया है। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रकरण में शीघ्र जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश क्राईम ब्रांच इन्दौर को दिये गये थे।
उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जांच के दौरान पाया कि आरोपी धर्मेन्द्र ठाकुर के विरुद्ध पुलिस थाना बाणगंगा, एरोड्रम सहित अन्य थानो में कई अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी थाना बाणगंगा का निगरानी बदमाश है। आरोपी ने अपना लोडिंग आटो रिक्शा एमपीईबी में अटैच करना चाहा था परन्तु इसके विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण एमपीईबी एवं अन्य किसी विभाग द्वारा उसका आटो अपने कार्य हेतु अटैच नहीं किया जा रहाथा। इसलिए आरोपी धर्मेन्द्र ने अपने ही मोहल्ले की रहने वाली राजकुमारी मोर्य नामक महिला के रुप में अपनी पत्नी प्रतिभा ठाकुर को प्रस्तुत कर अपने परिवार का फर्जी राशनकार्ड बनवाया तथा उसके आधार पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड एवं पेन कार्ड तैयार करवाए गए, जिसके आधार पर उसने एक लोडिंग आटो रिक्शा एमपी-32/आर-0196 का पंजीयन भी अपनी पत्नी प्रतिभा ठाकुर को राजकुमारी मोर्य बताकर राजकुमारी मोर्य के नाम से फर्जी रुप से कराया तथा इस आटो को एमपीईबी में रुपए 12 हजार प्रतिमाह की दर से अटैच किया था। चूंकि एमपीईबी द्वारा उसके आटो के अटेचमेंट का भुगतान आटो मालिक के ही खाते में किए जाने का प्रावधान था इसलिए आरोपी ने पुनः फर्जीवाडा करते हुए अपनी पत्नी प्रतिभा को राजकुमारी मोर्य के रुप में प्रस्तुत करते हुए उसके द्वारा पूर्व में बनाए गए फर्जी दस्तावेजो के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक की एमपीईबी केम्पस पोलोग्राउंड इंदौर शाखा में राजकुमारी मोर्य के नाम से फर्जी खाता खुलवाया गया जिसमें एमपीईबी से आटो रिक्शा के अटेचमेंट का 1 लाख 44 हजार रुपए का भुगतान करवाकर उक्त रकम को धोखाधडी से निकाल लिया गया। आरोपी धर्मेन्द्र व उसकी पत्नी प्रतिभा ठाकुर को क्राईम ब्रांचद्वारा गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में संलिप्त लोडिंग आटो रिक्शा एमपी-32/आर-0196 जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से इस फर्जीवाडे के संबंध पूछताछ की जा रही है। आरोपी धर्मेन्द्र ठाकुर एक शातिर अपराधी होकर इसके विरुद्ध पुलिस थाना बाणगंगा, एरोड्रम, मल्हारगंज, परदेशीपुरा एवं एमजी रोड थानो मे विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी के विरुद्ध 4 बार रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है।

उक्त धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


सुनसान इलाके में लोगों से लूट करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लूटे गये दो सोने के मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा सुनसान इलाके में महिलाओं से लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में चोरी व लूट आदि की वारदातों के अपराधियों की धरपकड़ हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, दोसंदिग्घ पुरूषों को पकड, जिन्होने पूछताछ में सुनसान स्थानों की रेकी कर रास्ते से निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर, बाईक से जेवर आदि लूट करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियो ंके नाम 1. संगीत पिता रमेश भील (20) निवासी ग्राम देवली जिला धार हाल मुकाम ग्वाला कालोनी झोपड़पट्टी इंदौर  तथा 2. संदीप पिता ठाकुर भील (20) निवासी ग्राम बडकच्छ थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम लाबरिया भैरू कंजर मोहल्ला इंदौर है। उक्त आरोपियों द्वारा दोपहर व शाम के समय सूने स्थानों पर भम्रण करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उनके गले में पहने सोने की चेन व मंगलसूत्र लूट कर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटे गये सोने के दो मंलगसूत्र कुल किमती 75,000/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं इनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि बी.एस. सिकरवार, सउनि. कैलासजाट, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


दो नकबजन, चोरी के माल-मश्रुका सहित, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा दो नकबजन को चोरी के माल मश्रुका सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजयनगर पर दिनांक29.04.16 को फरियादी दिनेश पिता गुलाब सिह राजोरियो निवासी बी-74 सार्थक नगर सावेर रोड इन्दौर हाल मुकाम 39 चित्रानगर इन्दौर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह मार्केटिग के काम से बाहर जाने के लिये, घर पर ताला लगा कर गया था एवं घर वापस साय 8.30 बजे आकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर घर से आलमारी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात, 2000 रू. नगद चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना विजयनगर द्वारा अप. क्र. 408/16 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर, इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु लगाया गया। 
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में संदेही सलमान पिता नसरूद्दीन खान (21) निवासी 485 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर की पतारसी के लिये कृष्णबाग कालोनी पहुचे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बर्फानी धाम के पास दो संदिग्ध लड़के खडे हुए है, जो इस घटना से संबंधित है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौकेपर पहुंची, जहां दो लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. सलमान पिता नसरूद्दीन खान (21) निवासी 485 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर तथा 2.  विनोद पिता सुखराम राणे (21) निवासी 66 मुमताज बाग कालोनी खजराना रिंग रोड इन्दौर बताया। पूछताछ पर इन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 6 मोबाईल सहित कुल 90,000 रू का माल-मश्रुका बरामद किया गया है। चोरी गये मश्रुका के बारे में पृथक-पृथक पूछताछ करते अलग अलग समय में अलग अलग स्थानो से मकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनि एम.एल. अहिरवार, सउनि ए.एस. राजपूत, प्रआर. 2871 सुरेश भतकारे, आर. 1688 सत्येन्द्र सिंह, आर. 3472 संजय सिंह तोमर, आर. सौरभ सिंह तथा आर. लोकेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।