Thursday, December 8, 2016

सुनसान इलाके में लोगों से लूट करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लूटे गये दो सोने के मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा सुनसान इलाके में महिलाओं से लूट करने वाले दो आरोपियों को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में चोरी व लूट आदि की वारदातों के अपराधियों की धरपकड़ हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, दोसंदिग्घ पुरूषों को पकड, जिन्होने पूछताछ में सुनसान स्थानों की रेकी कर रास्ते से निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर, बाईक से जेवर आदि लूट करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियो ंके नाम 1. संगीत पिता रमेश भील (20) निवासी ग्राम देवली जिला धार हाल मुकाम ग्वाला कालोनी झोपड़पट्टी इंदौर  तथा 2. संदीप पिता ठाकुर भील (20) निवासी ग्राम बडकच्छ थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम लाबरिया भैरू कंजर मोहल्ला इंदौर है। उक्त आरोपियों द्वारा दोपहर व शाम के समय सूने स्थानों पर भम्रण करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उनके गले में पहने सोने की चेन व मंगलसूत्र लूट कर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटे गये सोने के दो मंलगसूत्र कुल किमती 75,000/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं इनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि बी.एस. सिकरवार, सउनि. कैलासजाट, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment