इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयअम्बे ढाबे के पास यशवंत नगर मानपुर से शराब बेचते हुए मिले यही यशवंत नगर निवासी जितेन्द्र पिता करवासिंह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार रूपय कीमत की ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को एम.ओ.जी. लाईन मेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १५४ जूनी इंदौर निवासी योगेश पिता चंदू लाल जाटव (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को ३५ प्रजापत नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ३५ ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी राजेश उर्फ काला पिता रामचन्द्र कोरी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को टीही गांव स्कूल के पास किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही टीही गांव निवासी राजू उर्फ राजेश पिता बाबूलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ बॉटल बियर ०५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को हाट मैदान महू के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही हाट मैदान महू निवासी भागवन्तीबाई पति भगवानदास (३५) तथा सुमनबाई पति प्रेम कौशल (३२) को पकड़ा तथा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, May 23, 2010
महिला का पर्स छीनकर भागने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०-पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० २२ः३० बजे फरियादिया दीपा बाई पति प्रवीण गोरे (२०) निवासी २९२ बी स्कीम न. ७१ इंदौर की अपने किसी रिस्तेदार के साथ बाजार से सराफा विधा निकेतन स्कूल के सामने से अपने घर पर जा रही थी तथी एक हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-०९/एलबी/४७६४ पर आये दो अज्ञात बदमाशो ने फरियादिया दीपा के हाथ से पर्स जिसमें नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन व २५० रूपये नगद रखे थे छीन कर भागने लगे, महिला दीपा के चिल्लाने पर इलाके मे गस्त कर रहे पुलिस के कोबरा स्क्वॉड थ्री के जवानो ने आस-पास के लोगो की मदद से आरोपी विकास पिता लक्ष्मीनारायण यादव (१९) निवासी स्मृतिनगर ऐरोड्रम इन्दौर को मौके पर ही पकड लिया, पुलिस द्वारा आरोपी से इसके साथी के नाम पता पूछताछ करने पर इसने अपने साथी का नाम नानूराम पिता कालू मोची (१९) निवासी ए सेक्टर चन्दननगर इन्दौर का होना बताया जिसे पुलिस चन्दननगर द्वारा नानूराम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से फरियादिया दीपा के हाथ से छीना गया पर्स, जिसमे रखा नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन तथा २५० रूपये नगद बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपी विकास पिता लक्ष्मीनारायण यादव तथा नानूराम पिता कालू मोची को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९२ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं पुलिस चन्दननगर द्वारा दोनो आरोपियो से अन्य लूट की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिजुविधियों मे लिप्त ३ जुऑरी गिरफ्तारसट्टे की गतिविधियों मे लिप्त ३ ऑरी गिरफ्ता
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस महू कल दिनांक २२ मई २०१० को धारनाका महू से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही पेंशनपुरा महू निवासी राकेश पिता अंतरसिंह भील (२२) तथा गड्डू पिता श्रीराम यादव को पकड़ा तथा इनके कब्जे से दो हजार ३०० रूपए व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२
दहेज प्रताडना के मामले में दो के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २२ मई २०१० को १५ः०० बजे श्रीमती रेखाबाई पति रवि कौशल (२६) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रवि पिता राजनारायण कौशल तथा ससुर राजनारायण कौशल के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती रेखाबाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति रवि कौशल तथा ससुर राजनारायण कौशल द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस किशनगंज द्वारा महिला के पति रवि कौशल तथा ससुर राजनारायण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)