Saturday, May 8, 2021

· कोरोना महामारी के समय में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन व्यक्ति पकडाये ।

 


·         एक रेमडेशिविर की कम्पनी कीमत करीबन 3,000/- रुपये हैं जिन्हे ऊँची कीमत में बेचने की फिराक में थे ।

·         बांग्लादेश की Incepta Pharmaceuticals lim. कम्पनी का बना हुआ Ninavir Remdesivir नामक इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे ।

इंदौर दिनांक 08 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री के संबंध में पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राईम टीमों को निर्देशित किया गया था।

इसी कड़ी में थाना सांवेर क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्ति रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अवैध बिक्री की फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सांवेर की संयुक्त टीमों के द्वारा सांवेर में अवैध रेमडशिविर इंजेक्शन बेचने वाले व्यक्तियों से रेमडेशिविर का सौदा किया गया योजना के मुताबिक तीन व्यक्तियों को पकडा जिनका नाम 1. टीपू पिता अनवर खान उम्र 29 वर्ष नि स्कीम न 78 इंदौर स्थाई पता वार्ड न 01 सांवरे रोड इंदौर 2. शाहरुख पिता युसुफ शाह उम्र 23 वर्ष नि ग्राम कजलाना तह सांवरे इंदौर 3. जफर पिता कुदुस खान उम्र 23  वर्ष नि वार्ड क्रमांक 07  सांवरे इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से एक रेमडेशिविर इंजेक्शन कम्पनी कीमत करीबन 3,000/- रुपये के बरामद किये । एक रेमडेशिविर इंजेक्शन को उक्त आरोपीगण से 17,000/- रुपये में क्राईम टीम द्वारा खरीदने की बात की गई  उन व्यक्तियों द्वारा खण्डेलवाल तिराहा सांवेर पर जैसे ही आरोपियों द्वारा इंजेक्शन दिखाया गया उसी समय थाना सांवेर एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बेचने के लिए डील की गई । आरोपी टीपू पिता अनवर खान मानपुर डायग्नोस्टिक कोविड सेन्टर तेजपुर गडबडी पुलिया के पास इंदौर में ड्युटी डाँक्टर के पद पर काम करता हैं आरोपी जफर पिता कुदुस खान ग्लोबल हेल्थ केयर प्रा.लिमि. बडोदरा गुजरात मेडिकल कोडिंग के पद पर करीब 18 माह से काम कर रहा हैं ।  आरोपी टीपू खान पूर्व में भी इंदौर शहर मे काफी ऊँची कीमतो पर कई रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर चुका हैं । जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं ताकि उक्त आरोपियों के द्वारा कितने रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी किन किन लोगों / अस्पतालों / संस्थाओं की सहायता से कितने लोगो को की हैं इस बात का खुलासा किया जायेगा । उक्त तीनो आरोपियान योजनाबद्ध तरीके से रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे । उक्त आरोपियों के द्वारा कोविड-19 महामारी के लिये इलाज हेतु उपयोग की जाने वाली रेमडेशिविर इंजेक्शन को अवैध रुप से संग्रह कर कालाबाजारी की गई । आरोपियों के  विरुद्ध थाना सांवेर में अपराध क्रमांक 220/2021 धारा 188 भादवि, 3 महामारी अधिनियम 1897, 24 मध्यप्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट (1956 & 1958) का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं ।




CHAMPION OF THE DAY


 

8 MAY, 2021

 

Dr. Dinesh Acharya,

 

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए श्री डाॅ दिनेश आचार्य को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित

 

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में पुलिसकर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजन को आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला पुलिस लाईन इन्दौर में पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसका उद्घाटन प्रदेश के गृहमंत्री महोदय मान श्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था ।

पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना से लेकर संक्रमित मरीजों के ईलाज तथा उनकी देखभाल तक में श्री डाॅ दिनेश आचार्य जी के द्वारा अपना अमुल्य और सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।

                डाॅ दिनेश आचार्य जी की उम्र 64 वर्ष है एवं आपके द्वारा सन् 1980 मे एमजीएम मेडिकल काॅलेज इन्दौर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में पुलिस अस्पताल इन्दौर में वर्ष 2004 से कार्यरत है।

                वर्ष 1987 मे नौकरी की शुरूआत खरगोन जिलें के सिरवेल महादेव से 15 किमी दुर जंगल मे झोपडे मे नया अस्पताल शुरू किया था। आपके द्वारा 10 वर्ष तक जनजातिय एवं ग्रामीण इलाकों मे कार्य किया। जहां पहुचनें के लिए कोई साधन उपलब्घ ना होने के कारण 15 किमी पैदल या बैलगाडी के माध्यम से जाना होता था। समय पर  बिजली नही होने के कारण तथा पानी की व्यवस्था नही होने से झरनें के पानी से काम चलाना पडता था, जिस पर भी आपके द्वारा कई कठिनाईयों को सामना करतें हुए अनुभव प्राप्त किया।

                 श्री आचार्य जी का कहना है कि जब भी उन्हे कडवें अनुभव हुए तो उन्होनें केवल ईमानदारी, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा भाव एवं सच्चाई के बल पर ही सभी समस्याओं से पार पा लिया। तथा अपनें जीवन में ईमानदारी एवं सच्चाई से कभी समझौता न करतें हुए किसी भी अनुचित दबाव के आगे झुककर कार्य नही किया।

                श्री आचार्य जी के द्वारा इस उम्र मे भी किये जा रहें सराहनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, श्रीमान आईजी महोदय एवं श्रीआईजी सर द्वारा पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों के लिए किये जा रहे इस अमुल्य योगदान के लिए प्रशंसा की गई हैं।

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री दिनेश आचार्य जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं। 


   

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 251 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 251 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

224 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 224 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें और एलोरा महारानी रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान, सतीश और गफ्फार खां, सदा यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कालोनी प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजा कदम, अजय, अमृत, संजय, आकाश कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश काछी के कुए के पास ग्राम बहिरामपुर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हरीसिंह, विकास गडरिया, बद्रीलाल, मासुम मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर/6 महालक्ष्मी नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एमआर 6 227 महालक्ष्मी नगर इन्दौर निवासी हेमराज पिता पदमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4 रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 17 विकास नगर इन्दौर एमआयजी इन्दौर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7200 रूपये कीमत की 16 लीटर 200 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग मंदिर के पास नेहरू वन ग्राम खंडवा रोड और पप्पु राजौरिया का खेत असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू वन ग्राम खंडवा रोड इन्दौर निवासी लोकेश मोरे और ग्राम असरावदखुर्द थाना तेजाजी नगर निवासी मनीष चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग सरकारी स्कुल के ग्राउंड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 58 प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें ग्राम पितावली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पितावली निवासी अनिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाकु वाले चैराहें के पास पेड की आड में से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डोंगरगांव मंहु निवासी गुड्डु उर्फ पुनमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 03.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडंबर पुलिस लाईन के पीछे सन सिटी कालोनी लेबर रूम ग्राम पांदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश, अखिलेश, लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 475000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकन्या जोशीगुराडिया कच्चा रास्ता इमली के पेड के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जोशी गुराडिया निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3000 रूपयें कीमत की 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी ढाबा के सामनें चंबल रोड गौतमपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पवन प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2875 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 25/3 आलापुरा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 25/3 आलापुरा निवासी श्यामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2 किलों अवैध भांग जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें मिलें, 436 इंदिरा नगर इन्दौर निवासी विशाल पिता राजेश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।