Saturday, May 8, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 251 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 251 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

224 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 224 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें और एलोरा महारानी रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इरफान, सतीश और गफ्फार खां, सदा यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कालोनी प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजा कदम, अजय, अमृत, संजय, आकाश कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश काछी के कुए के पास ग्राम बहिरामपुर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हरीसिंह, विकास गडरिया, बद्रीलाल, मासुम मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर/6 महालक्ष्मी नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एमआर 6 227 महालक्ष्मी नगर इन्दौर निवासी हेमराज पिता पदमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4 रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 17 विकास नगर इन्दौर एमआयजी इन्दौर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7200 रूपये कीमत की 16 लीटर 200 एमएल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग मंदिर के पास नेहरू वन ग्राम खंडवा रोड और पप्पु राजौरिया का खेत असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू वन ग्राम खंडवा रोड इन्दौर निवासी लोकेश मोरे और ग्राम असरावदखुर्द थाना तेजाजी नगर निवासी मनीष चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग सरकारी स्कुल के ग्राउंड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 58 प्रजापत नगर थाना द्वारकापुरी निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के सामनें ग्राम पितावली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पितावली निवासी अनिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाकु वाले चैराहें के पास पेड की आड में से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डोंगरगांव मंहु निवासी गुड्डु उर्फ पुनमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 03.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिगडंबर पुलिस लाईन के पीछे सन सिटी कालोनी लेबर रूम ग्राम पांदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश, अखिलेश, लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 475000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकन्या जोशीगुराडिया कच्चा रास्ता इमली के पेड के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जोशी गुराडिया निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3000 रूपयें कीमत की 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी ढाबा के सामनें चंबल रोड गौतमपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पवन प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2875 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 25/3 आलापुरा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 25/3 आलापुरा निवासी श्यामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2 किलों अवैध भांग जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2021 कों 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें मिलें, 436 इंदिरा नगर इन्दौर निवासी विशाल पिता राजेश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment