Saturday, April 9, 2011

फर्जी मेडीक्लेम के माध्यम से बीमा कंपनी को लाखों रूपये का चूना लगाने वाले गिरोह का क्राईम ब्रांच द्वारा पर्दाफाश

इन्दौर - दिनांक ०९ अप्रेल २०११-अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में बीमा कंपनियों को फर्जी मेडीक्लेम प्रस्तुत कर क्लेम प्राप्त करने वाला गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें शहर के कई नर्सिग होम, अस्पताल, पैथोलाजी लैब व मेडीकल स्टोर्स शामिल हैं, इस संबंध में आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था।
             उप पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक किशन पंवार, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक अमरसिंह, जितेन्द्रसिंह, विजयसिंह चौहान को जांच पड़ताल हेतु लगाया, जांच के दौरान आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी में पेश किये गये मेडीक्लेम दावा प्रकरण के संबंध में बीमा एजेण्ट सोनू पिता पोहूमल रूपानी नि० २९३७ सुदामा नगर, इन्दौर के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सोनू का नार्थ हरसिद्धी में बीमा सेवा केन्द्र के नाम से आफिस हैं, जिसमें वह आर.टी.ओ. कार्य लायसेंस, रजिस्ट्रेशन, गाडियों का बीमा करने के साथ साथ आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी का मेडीक्लेम का काम भी करता हैं। सोनू ने आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी में अभी तक करीब ४५० लोगों का मेडीक्लेम बीमा करवाये हैं, इसके अलावा अपने भतीजे तरूण रूपानी के साथ बजाज जनरल इन्श्योरेंस कंपनी तथा अपने साथी लोकेश शर्मा के साथ ओरिएण्टल इन्श्योरेंस कंपनी का काम भी करता हैं।
             आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी में पेश किये दावा प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि मैनें अभी तक अपने ग्राहकों में से करीब ८०-८५ ग्राहकों का मेडी क्लेम पेश कर चुका हूं जिनमें से १०-१५ केस वास्तविक थे बाकी सभी दावे फर्जी थे। सोनू ने बताया कि शहर के करीब ८-९ अस्पतालों के डॉक्टरों, पैथोलाजी लैब व मेडीकल स्टोर्स की मिली भगत से अस्पताल के फर्जी भर्ती व डिस्चार्ज का रिकार्ड तथा मरीज के ईलाज का रिकार्ड पैथोलाजी रिपोर्ट तथा फर्जी मेडीकल बिल बनवाकर क्लाइंट का पेश करता हूं। मेडीक्लेम दावा मंजूर होने पर क्लाइंट को अदायगी राशि का ४० प्रतिशत देता था व डॉक्टरों, पैथोलाजी लैब व मेडीकल स्टोर्स के बीच ५० प्रतिशत का बटवारा होता था तथा १० प्रतिशत राशि मैं स्वयं अपने लिये रखता था और एक हजार रूपये पार्टी से लेता था।
                मेरे द्वारा आई.सी.आई.सी. लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस कंपनी में पेश किये गये प्रकरणों में से करीबन २० प्रकरणों में अदायगी कंपनी द्वारा की जा चुकी हैं जो करीब ६ लाख रूपये हैं तथा अन्य मेडीक्लेम प्रकरणों में प्रक्रिया जारी हैं।    क्राईम ब्रांच द्वारा अभी तक की जांच से सोनू रूपानी के अलावा शहर में अन्य बीमा एजेण्टों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई हैं जो अपने क्लाइंटों को लालच देकर फर्जी मेडीक्लेम दावा प्रकरण बीमा कंपनी में पेश कर बीमा कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर राशि प्राप्त करते हैं। इस धोखाधड़ी में शहर के कई छोटे बड़े अस्पताल, पैथोलाजी लैब व मेडीकल स्टोर्स संचालकों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

०२ आदतन १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को ०६ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १७.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमवाला रोड चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद उमर पिता अब्दुल जब्बार (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
               पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे अन्नपूर्णा रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले उषानगर एक्सटेंषन इंदौर निवासी अष्विनी पिता धन्नालाल गुप्ता (६६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६१५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चरवाडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूसिंह पिता नरपतसिंह कलोता (४२), कालू पिता पद्मसिंह कलोता (३५) तथा ग्राम अरावदा निवासी निर्भयसिंह पिता हिन्दूसिंह गारी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५० रूपए कीमत की ९० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १८.४५ बजे पिथमपुर रोड आईआईएम कॉलेज के पास तथा राऊ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले क्रमषः नीमखेडा निवासी महेन्द्र पिता शेरसिंह (३३) तथा सर्वहारा नगर इंदौर निवासी भूषण पिता अषोक राय (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ६५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटी खजरानी इंदौर निवासी राजेष पिता गेंदालाल भालेराव (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी रिवाल्वर बरामद की गई।
              पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे पिगडम्बर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता बाबूसिंह चौहान (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को २१.४५ बजे नौलखा बस स्टैण्ड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सीआरपी लाईन इंदौर निवासी निर्मल पिता राधेष्याम (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १७.३० बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता पूनमचंद्र यादव (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ अप्रेल २०११ को १३.०५ बजे देवास नाका चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी विजय पिता माधवसिंह (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।