Thursday, January 18, 2018

अवैध गांजे की सौदागर महिलाएं, 5 किलो अवैध गांजे व नगदी 16 लाख 74 हजार रूपये, सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में,


इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गांजा बेचने वाली दो महिला आरोपियों को 5 किलों अवैध गांजे व नगदी 16 लाख 74 हजार रू. के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
उक्त अभियान के अन्तर्गत, नगर पुलिस अधीक्षक परदशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व्दारा बाणगंगा क्षैत्र मे मादक पदार्थ के व्यापार करने वाले बदमाशों पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में र्कावाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा को दिनांक 18.01.18 को सूचनाप्राप्त हुई थी कि अलका पंवार व उसकी बहन संगीता पंवार निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी इन्दौर की रहने वाली ह,ै जो अपनें घर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सप्लाय कर रही है तथा अभी भी उनके घर पर अवैध गांजा रखा है, जो किसी बाहरी व्यक्ति ट्रक वाले को बेंचनें के लिये अपनें घर पर इन्तजार कर रही है। उक्त सूचना पर तत्काल बाणगंगा थाने की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, दो संदिग्ध महिलाओं 1. अलका उर्फ माया पति ताराचन्द पंवार उम्र 32 साल निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी बाणगंगा इन्दौर तथा 2. संगीता पति ताराचन्द पंवार उम्र 34 साल निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी बाणगंगा इन्दौर को पकड़ा गया जिनके पास से दो बैग मिले जिनमे से एक बैग मे 5 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपए व दूसरे बैग मे 16.74 लाख रुपये नगदी होना पाये गये जिन्हे मौके पर विधिवत जप्त किये गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई दोनो महिलाऐ पूर्व मे भी दो बार थाना बाणगंगा पर गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस द्वारा दोनों महिला आरोपी से कि, वह किन लोगों से गांजा लातीथी तथा किन लोगों को माल सप्लाय किया करती थी, पूछताछ की जा रही है।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा के उनि.विनोद शर्मा, सउनि. दिनेश त्रिपाठी, सउनि. रेखा यादव, प्रआर. 99 चन्द्रशेखर, आर. सौऱभ, आर. भूपेन्द्र, आर राहुल, आर. राजकुमार तथा महिला आर.1714  अहिल्या का महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा दस हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

इन्दौर शहर मे मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में, एक और गांजा तस्कर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपी से 2.5 किलो गाँजा जप्त, आरोपी पत्नी एवं खुद की बीमारी के इलाज के लिये करता था गाँजा बेचने का काम


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की खुडैल थाना क्षेत्र में एक मुबारिका नाम का व्यक्ति जिसने पीली रंग की शर्ट पहन रखी है वह उदय नगर की कच्ची सडक से होता हुआ शिवनी डबल चौकी तरफ पैदल हाथ मे एक थैलीमे गाँजा भरकर जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्राचं की टीम द्वारा थाना खुडैल पुलिस को साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंचकर, घेराबन्दी कर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम मुबारिक पिता शेरू लोहार उम्र 50 साल नि. गाँव डबल चौकी जिला देवास का होना बताया। आरोपी मुबारिक के हाथ मे रखे थैले की तलाशी लेने पर, उसमें 2.5 किलो अवैध गाँजा होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से लगभग 2.550 किलो ग्राम गांजा कीमती करीबन 75000 रुपये का जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके विरुध्द थाना खुडैल मे अपराध क्रमांक 17/18  धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
         आरोपी मुबारिक ने पूछताछ पर बताया की वह डबल चौकी देवास का मूल निवासी है तथा कक्षा 5 वी तक पढा है, वह पेशे से लोहारी का काम करता है। उसकी पत्नी तथा उसे एड्‌स की बीमारी है इसलिये वह दोनो का इलाज कराने मे असमर्थ होने से पैसे कमाने कि लिये यह काम करने लगा। उसने बताया कि वह विगत चार माह से गांजा बेच रहा है तथा उससे इन्दौर तथा देवास के कई लोगो गांजे की पुढिया लेकर जाया करते थे। वह 50,100 तथा 200रुपये की एक पुढिया बेचा करता था। उसने बताया की वह पहले जिन लोगो से गांजा खरीदता था वह पुलिस कार्यवाही में पकड़े जाकर जेल में निरूद्ध हो गये, तो वह चापड़ा जाकर गाँजा खरीदकर लाया करता था।  आरोपी चापड़ा गांव में अन्य किन लोगों से माल लिया करता था तथा किन किन को माल सप्लाय किया करता था इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कि जावेगी तथा अन्य लोगो के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्वयाही की जावेगी ।

               इसी प्रकार इंदौर पुलिस द्वारा जारी अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान के अंतर्गत महू मे अवैध गाँजा बेचने व सेवन करने वालों की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली महू क्षेत्र के केंटोमेंट गार्डन के अंदर से क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा पुलिस थाना महू की टीम के साथ मिलकर गाँजा पीते एक व्यक्ति अलकेश सोनकर पिता महेन्द्र सोनकर उम्र 35 साल निवासी राज मोहल्ला महू को भी घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से तलाशी में चार पुड़िया गाँजा व चिलम  आदि जप्त हुआ है। कोतवाली पुलिस महू द्वारा आरोपी के विरूद्ध अवैध मादक पदार्थ का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके साथ जुडे़ अन्य लोगों केसंबंध में एवं माल लाने-ले जाने व गाँजा कहां और किससे खरीद के लाता है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


चाकूबाजी कर वाहन चोरी करने वाला गिरोह, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018- शहर के पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत गौरीनगर कालका माता मंदिर के पास से मजरुह अरविन्द मैथील घर से काम पर जाते समय मोटर सायकल नम्बर एम.पी 09-क्यू.ई. 3942 पर सवार दो युवको ने चाकू बाजी कर घायल कर दिया था। उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा आरापियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व मे  थाना प्रभारी इन्चार्ज हीरानगर उनि. पी.एस. सोलंकी के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम को दिनांक 18.01.18 को प्रातः मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गौरीनगर कालका माता मंदिर के पास में मजरुह अरविन्द को चाकू मारकर घायल कर फरार आरोपी एवं उसका साथी पीली टीशर्ट पहने हुएखातीपुरा कलाली के पास खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर पहुचें तो देखा कि घटना में प्रयुक्त मो.सा. एम.पी.09 क्यू.ई. 3942 के पास दो लडके मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के खडे थे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया। जिनसे पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. विशाल पिता रामनारायण गौड उम्र 19 साल नि. राजाबाग कालोनी आक्सपोर्ट स्कूल के पास थाना बाणगंगा इन्दौर व 2. रवि पिता भरत चौहान जाति दर्जी उम्र 18 साल नि. 73 न्यू शीतल नगर महाराणा प्रताप नगर के पास बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से उक्त मो.सा. के संबंध में पूछताछ करनें पर बताया कि उक्त वाहन थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताया व दिनांक 16.01.18 को थाना सदरबाजार क्षेत्र व थाना हीरानगर क्षेत्र में चाकुबाजी की घटना करना कबूल किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से उक्त मो.सा. एम.पी. 09 क्यू.ई. 3942 को जप्त किया गया है। आरोपीयों से सखती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चार मो.सा. इन्दौर शहर से अलग अलग स्थान से चुराना बताया जिन्हे अरविन्दो अस्पताल की पार्किंग से जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछकी जा रही है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्चार्ज हीरानगर उप.निरी. पी.एस सोलंकी, उ.नि. जगदीश मालवीय, प्र.आर. लक्ष्मण वास्कलें, प्र.आर. रणजीत परमार, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. मनोज पटेल, की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 02 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे

इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोकलगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदुबाई की दुकान के सामनें बुद्ध नगर से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, 76 बुद्ध नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता प्रकाश उके को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
              
                इसी प्रकार पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत बाणगंगा पुल के नीचे से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें 11 वाल्मिकी नगर इन्दौर निवासी चंद्रशेखर पिता रामचंद्र कल्याणें को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
               

                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 71 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 32 आरोपियों, इस प्रकार कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 कों 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चर्च के पास शुलभ कांम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 291 कन्नु पटेल की चाल इन्दौर निवासी पकंज पिता पूरन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।        
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 कों 23.00बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया राममंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी दशरथ पिता कपाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1920 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।         
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फडनिश कालोनी एक्सिस बैंक के पास और देव नगर चौराहा सीएच अस्पताल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 23 पांचू कुमार की चाल इन्दौर निवासी दीपेश पिता कैलाश प्रजापत और डां. अम्बेडकर नगर इन्दौर निवासी गोलू उर्फ ज्ञानेंद्र पिता लाखसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेक्टर इ सांवेर रोड रस्सी ग्राउंड और बाणगंगा नाका सुलभ कांम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, मार्डन तिराहा सांवेर रोड इन्दौर निवासी दशरथ पिता छगनलाल और 28/2 बाणगंगा इन्दौर निवासी विनोद पिता परसराम देसाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 स्पयें कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कन्नू पटेल की चाल नील केंटेस्वर वाली गली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 291 कन्नु की चाल  इन्दौर निवासी पकंज पिता पुरण जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास एम आर 9 रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, साजन उर्फ काला मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2018 को 17 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2018-पुलिस थाना जुनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर नगर नाले के पास पेड के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनू पिता छगनलाल, कृष्णा पिता जयवंत देपालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।          
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।