Thursday, January 18, 2018

अवैध गांजे की सौदागर महिलाएं, 5 किलो अवैध गांजे व नगदी 16 लाख 74 हजार रूपये, सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में,


इन्दौर- दिनांक 18 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गांजा बेचने वाली दो महिला आरोपियों को 5 किलों अवैध गांजे व नगदी 16 लाख 74 हजार रू. के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
उक्त अभियान के अन्तर्गत, नगर पुलिस अधीक्षक परदशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व्दारा बाणगंगा क्षैत्र मे मादक पदार्थ के व्यापार करने वाले बदमाशों पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में र्कावाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा को दिनांक 18.01.18 को सूचनाप्राप्त हुई थी कि अलका पंवार व उसकी बहन संगीता पंवार निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी इन्दौर की रहने वाली ह,ै जो अपनें घर से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सप्लाय कर रही है तथा अभी भी उनके घर पर अवैध गांजा रखा है, जो किसी बाहरी व्यक्ति ट्रक वाले को बेंचनें के लिये अपनें घर पर इन्तजार कर रही है। उक्त सूचना पर तत्काल बाणगंगा थाने की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, दो संदिग्ध महिलाओं 1. अलका उर्फ माया पति ताराचन्द पंवार उम्र 32 साल निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी बाणगंगा इन्दौर तथा 2. संगीता पति ताराचन्द पंवार उम्र 34 साल निवासी 65/2 राजाबाग कालोनी बाणगंगा इन्दौर को पकड़ा गया जिनके पास से दो बैग मिले जिनमे से एक बैग मे 5 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपए व दूसरे बैग मे 16.74 लाख रुपये नगदी होना पाये गये जिन्हे मौके पर विधिवत जप्त किये गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई दोनो महिलाऐ पूर्व मे भी दो बार थाना बाणगंगा पर गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस द्वारा दोनों महिला आरोपी से कि, वह किन लोगों से गांजा लातीथी तथा किन लोगों को माल सप्लाय किया करती थी, पूछताछ की जा रही है।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा के उनि.विनोद शर्मा, सउनि. दिनेश त्रिपाठी, सउनि. रेखा यादव, प्रआर. 99 चन्द्रशेखर, आर. सौऱभ, आर. भूपेन्द्र, आर राहुल, आर. राजकुमार तथा महिला आर.1714  अहिल्या का महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा दस हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment