इन्दौर-दिनांक
18 जनवरी 2018- शहर के पुलिस थाना हीरानगर
क्षेत्रांतर्गत गौरीनगर कालका माता मंदिर के पास से मजरुह अरविन्द मैथील घर से काम
पर जाते समय मोटर सायकल नम्बर एम.पी 09-क्यू.ई. 3942 पर सवार दो
युवको ने चाकू बाजी कर घायल कर दिया था। उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा आरापियों की पतारसी कर आरोपियों की
गिरफ्तारी के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी इन्चार्ज हीरानगर उनि. पी.एस.
सोलंकी के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी के लिए समुचित दिशा
निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम को दिनांक 18.01.18 को
प्रातः मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गौरीनगर कालका माता मंदिर के पास में
मजरुह अरविन्द को चाकू मारकर घायल कर फरार आरोपी एवं उसका साथी पीली टीशर्ट पहने
हुएखातीपुरा कलाली के पास खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर
के द्वारा बताये स्थान पर पहुचें तो देखा कि घटना में प्रयुक्त मो.सा. एम.पी.09
क्यू.ई. 3942 के पास दो लडके मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये
के खडे थे, जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया। जिनसे पुछताछ करनें
पर अपना नाम 1. विशाल पिता रामनारायण गौड उम्र 19
साल नि. राजाबाग कालोनी आक्सपोर्ट स्कूल के पास थाना बाणगंगा इन्दौर व 2. रवि
पिता भरत चौहान जाति दर्जी उम्र 18 साल नि. 73 न्यू शीतल नगर
महाराणा प्रताप नगर के पास बाणगंगा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों से उक्त मो.सा. के संबंध में पूछताछ करनें पर बताया कि उक्त वाहन थाना
बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताया व दिनांक 16.01.18 को थाना
सदरबाजार क्षेत्र व थाना हीरानगर क्षेत्र में चाकुबाजी की घटना करना कबूल किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से उक्त मो.सा. एम.पी. 09 क्यू.ई. 3942 को
जप्त किया गया है। आरोपीयों से सखती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चार मो.सा.
इन्दौर शहर से अलग अलग स्थान से चुराना बताया जिन्हे अरविन्दो अस्पताल की पार्किंग
से जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछकी जा रही है, जिससे
अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उक्त
टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्चार्ज हीरानगर
उप.निरी. पी.एस सोलंकी, उ.नि. जगदीश मालवीय, प्र.आर. लक्ष्मण
वास्कलें, प्र.आर. रणजीत परमार, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर.
विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. मनोज पटेल,
की
महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment