Thursday, January 24, 2013

चोरी के सोने के साथ आरोपी तथा खरीददार गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुद्गा लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पद्गिचम) श्री अनिलसिंह कुद्गावाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) झोन-2 इंदौर श्री राजेद्गा कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री राजेन्द्र सिंह घुरैया के निर्देद्गान तथा थाना प्रभारी चंदननगर द्गिावपाल सिंह कुद्गावाह के मार्गदर्द्गान में चोरियों की पतारसी हेतुं थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर पुराने चोरों तथा संदिग्धो की धरपकड की गई जिसमें  1.सद्‌दाम पिता रफीक कुरैद्गाी (20) नि.द्गाकील का मकान गली नं. 3 सिकदराबाद कालोनी इन्दौर 2. इमरान पिता बाबू कुरैद्गाी (23) नि.इदरिद्गा का मकान जूनारिसाला कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर को पकडा गया। बारीकी से पूछताछ  करने पर थाना चंदन नगर क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी में चोरियॉं करना कबूल किया जिनसे अपराध क्रं. 984/2012 धारा 457.380.411 भादवि. में चोरी गये सोने के जेवरात जिसकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये (दो लाख रूपये) सराफा बाजार कें खरीददार 1- मनीष पिता मदनगिरी (34) निवासी 69 कुम्हारखेडीथाना बाणगंगा इंदौर, 2- दिलीप उर्फ पप्पू पिता इंदरसिंह रघुवंद्गाी (30) निवासी 88 धानगली बडा सराफा इंदौर से बरामद किये जा चुके हैं। जिनका माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरियों में भी पुछताछ की जा रही हैंघ्  
आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी उनि. आर डी यादव, सउनि रामेद्गवर बामनीया, सउनि. एस आर रजक आर. संजय, रामनरेद्गा, मनोज, धर्मेन्द्र तथा सैनिक प्रकाद्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीयवारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 40 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 09.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी बडी लाईन सियागंज रोड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुभाष तथा दिलीप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपना होटलचौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कलाली मैदान छावनी निवासी बाबूल लाल पिता बिहारी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 17.30 बजे शासकीय छात्रावास कजलीगढ सिमरोल से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जगजीवन ग्राम सिमरोल निवासी महेश पिता अमरसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 1200 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाम्बे अस्पताल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेक्टर ए 64 कालानी बाग देवास निवासी राजू पिता बाबू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2013 को 15.10 बजे रूपनगर चौराहा से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता बालमुकून्द (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।   
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।