Thursday, September 15, 2011

१३२० लीटर अवैध डीजल ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३१२ गुलाब बाग कॉलोनी ग्राम सुरलाखेड़ी तिराहा से टाटा मेटाडोर क्रं. एमपी-०९/एलआर/०३१४ में ४५ केनो में अवैध रूप से डीजल ले जाते राजेष पिता सीताराम सोनी निवासी रघुवंषी कॉलोनी को पकडा गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कलेक्टर कार्यालय खाद्य विभाग के सुनिल पिता कल्याणमल (३५) की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपी राजेष सोनी के विरूद्व ३/७ ईसी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त ४५ केनो में भरा हुआ १३२० लीटर डीजल कीमती करीबन ०२ लाख ३० हजार २५० रूपये का बरामद किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ०३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३३१ विजयश्री नगर की चाल मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बंटी, बबलू, धर्मेन्द्र, मोहम्मद रफीक तथा विमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले १३८ राजाबाग कॉलोनी इंदौर निवासी परेड पिता देवीलाल मालवीय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १८.४० बजे जयहिन्द नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाली शषी पति किषनलाल पाटीदार (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जम्बूड़ी हप्सी निवासी अमरसिंह पिता नंदाजी (४२), बड़ी कलमेर निवासी अंबाराम पिता छीताजी (४४) तथा सरदार पिता जगन्नाथ (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया भगतसिंह चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी संजय पिता काषीराम लोधी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।