Wednesday, January 9, 2013

क्राईम ब्रांच के द्वारा शातिर नकबजनों को पकड़ा

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, उनि आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में थाना भवंरकुआ क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा थाना भवंरकुआ क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. धीरेन्द्र उर्फ खतम पिता राजनाथ बलाई नि राहुल गांधी नगर थाना भंवरकुआ इंदौर स्थाई पता कसरावद जिला खरगोन, 02 भूपेन्द्र पिता कन्हैया लाल नि एकता नगर इंदौर स्थाई पता ग्राम दवाने ठीकरी बडवानी को पकडा तथा पूछतांछ की तो आरोपियों ने थाना भवंरकुआ क्षेत्र के रहवासी इलाके में मकानों कें ताले तोडकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगण कालोनियों में घूमकर चोरी करने केस्थान को चिन्हित करते थे और रात्रि के समय उन्ही मकानों के ताले तोडकर चोरी करते थे। आरोपीयों से चोरी का मश्रुका चांदी कीमती हजारों रूपये का मिला है। आरोपीगण चोरी करने के आदि है। आरोपी धीरेन्द्र उर्फ खतम एवं भूपेन्द्र पूर्व में थाना भंवरकुआ में चोरी के प्रकरण में भी बंद हो चुके है। आरोपियों से अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की जा रही है। इनसे और भी चोरियों के मामले में खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को मय मश्रुका के थाना भवरकुआ पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।
                उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर नरेन्द्र सिह गौर, आर. भगवान सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्र सिंह परमार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा विशाल दीक्षिति, प्रशांत श्रीवंश का सराहनीय योगदान रहा।

01 किलो 772 ग्राम सोने के साथ पकड़ाये सागर के कुखयात आरोपी

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- दिनांक 07 जनवरी 2013 को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों 1. राजू पिता दामोदर जाति गौंड (35) निवासी ग्राम किल्लई थाना दमोह जिला दमोह हाल फुटपाथ रेल्वे स्टेद्गान उज्जैन, 2. राधेपिता बुद्वे गौंड आदिवासी (50) निवासी विजयपुरा थाना रेहली जिला सागर, 3. विजय पिता दामोदर जाति गौंड आदिवासी (25) निवासी किल्लई थाना दमोह जिला दमोह हाल 73/11 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा साहू का मकान इंदौर, 4. कमोदसिंह पिता हीरासिंह जाति गौंड आदिवासी (35) ग्राम पाटई पोस्ट रामपुर तहसील रेहली थाना गोंड झामर जिला सागर को धारा 41(1)(4), 102 जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सोना कुल वजनी 01 किलो 772 ग्राम 280 मिलीग्राम कुल कीमती 39 लाख 57 हजार 304 रूपयें का जप्त किया गया है। जिस पर से अपराध क्रं. 04/13 धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. 379 भादवि का पंजीबद्व हुआ है। गिरफ्तार आरोपी राजू पिता दामोदर जाति गौंड निवासी किल्लई थाना दमोह जो दिनांक 07 जनवरी 2013 को महू पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसने अपना नाम गलत बताया रेहली पुलिस सागर से तस्दीक करने पर उसका सही नाम राजेन्द्र पिता गोली आदिवासी (35) निवासी ग्राम विजयपुरा रेहली का पता चला जो विगत 08-09 वर्षो से रेहली से फरार है, जिसके विरूद्व हत्या, बलात्कार, हत्या के प्रयास, डकैती की योजना बनाने, बलवा आदि के प्रकरण लंबित है, जिसमें रेहलीन्यायालय के 08 स्थायी वारंटो में फरार है।
1. जेएमएफसी रेहली, मनोज कुमार - प्रकरण क्रं. 1291/07 धारा 323,382,294,506 भादवि - स्थायी वारंट
2. जेएमएफसी रेहली, ठाकुर - प्रकरण क्रं. 163/04 धारा 341,324,294,506,34 भादवि - स्थायी वारंट
3. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1303/07 धारा 147,148,307,302 भादवि - स्थायी वारंट
4. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1248/07 धारा 302,34 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
5. जेएमएफसी अजयसिंह - प्रकरण क्रं. 469/09 धारा 399,402 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
6. एडीजे के.एस. तोमर - प्रकरण क्रं. 277/11 धारा 436,450,147,148,149 भादवि - स्थायी वारंट
7. जेएमएफसी संजय शर्मा - धारा 376,302 भादवि
8. एडीजे के.एस. तोमर - धारा 376,302 भादवि
             इसके भाई विजय ने भी अपने पिता का नाम गलत बताया जिसका असली नाम विजय पिता गोली निवासी ग्राम विजयपुरा रेहली है, इसके विरूद्व भी 02 प्रकरणों में स्थायी वारंट जेएमएफसी रेहली द्वारा जारी किया गया, यह भी विगत 08-09 वर्षो से फरार है, इसके प्रकरण है -
1. जेएमएफसी अजय सिंह - प्रकरण क्रं. 136/06 धारा 327,294,323,506भादवि
2. जेएमएफसी संजय ठाकुर - प्रकरण क्रं. 296/01 धारा 341,294,324,506,34 भादवि
 उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना रेहली पुलिस को दी गयी है, रेहली के प्रकरणों में भी गिरफ्तारी करायी जायेगी।

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थाई, 46 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को 17 स्थाई, 46 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को 21.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर द्गिावाजी धर्मद्गााला स्थल के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 200 जी राजनगर निवासी रोद्गान पिता प्रेम नारायण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये।
            पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को 16.45 बजे एनटीसी ग्राउण्ड मालवा टॉवर हाउस से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें धमेन्द्र, दिलीप, ओमप्रकाद्गा, रूपेद्गा, शेरू उर्फ सुनील तथा दिनेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2860 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- पुलिस थानाबड़गौदा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिया के पास नांदेड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नांदेड निवासी संतोष पिता हरिसिंह (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2013 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आलापुरा जूनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2/4 तात्या सरवटे नगर निवासी रणजीत पिता राजेन्द्र ंिसह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू तप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।