इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2013- दिनांक 07 जनवरी 2013 को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों 1. राजू पिता दामोदर जाति गौंड (35) निवासी ग्राम किल्लई थाना दमोह जिला दमोह हाल फुटपाथ रेल्वे स्टेद्गान उज्जैन, 2. राधेपिता बुद्वे गौंड आदिवासी (50) निवासी विजयपुरा थाना रेहली जिला सागर, 3. विजय पिता दामोदर जाति गौंड आदिवासी (25) निवासी किल्लई थाना दमोह जिला दमोह हाल 73/11 भागीरथपुरा थाना बाणगंगा साहू का मकान इंदौर, 4. कमोदसिंह पिता हीरासिंह जाति गौंड आदिवासी (35) ग्राम पाटई पोस्ट रामपुर तहसील रेहली थाना गोंड झामर जिला सागर को धारा 41(1)(4), 102 जा.फौ. एवं धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सोना कुल वजनी 01 किलो 772 ग्राम 280 मिलीग्राम कुल कीमती 39 लाख 57 हजार 304 रूपयें का जप्त किया गया है। जिस पर से अपराध क्रं. 04/13 धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. 379 भादवि का पंजीबद्व हुआ है। गिरफ्तार आरोपी राजू पिता दामोदर जाति गौंड निवासी किल्लई थाना दमोह जो दिनांक 07 जनवरी 2013 को महू पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसने अपना नाम गलत बताया रेहली पुलिस सागर से तस्दीक करने पर उसका सही नाम राजेन्द्र पिता गोली आदिवासी (35) निवासी ग्राम विजयपुरा रेहली का पता चला जो विगत 08-09 वर्षो से रेहली से फरार है, जिसके विरूद्व हत्या, बलात्कार, हत्या के प्रयास, डकैती की योजना बनाने, बलवा आदि के प्रकरण लंबित है, जिसमें रेहलीन्यायालय के 08 स्थायी वारंटो में फरार है।
1. जेएमएफसी रेहली, मनोज कुमार - प्रकरण क्रं. 1291/07 धारा 323,382,294,506 भादवि - स्थायी वारंट
2. जेएमएफसी रेहली, ठाकुर - प्रकरण क्रं. 163/04 धारा 341,324,294,506,34 भादवि - स्थायी वारंट
3. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1303/07 धारा 147,148,307,302 भादवि - स्थायी वारंट
4. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1248/07 धारा 302,34 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
5. जेएमएफसी अजयसिंह - प्रकरण क्रं. 469/09 धारा 399,402 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
6. एडीजे के.एस. तोमर - प्रकरण क्रं. 277/11 धारा 436,450,147,148,149 भादवि - स्थायी वारंट
7. जेएमएफसी संजय शर्मा - धारा 376,302 भादवि
8. एडीजे के.एस. तोमर - धारा 376,302 भादवि
इसके भाई विजय ने भी अपने पिता का नाम गलत बताया जिसका असली नाम विजय पिता गोली निवासी ग्राम विजयपुरा रेहली है, इसके विरूद्व भी 02 प्रकरणों में स्थायी वारंट जेएमएफसी रेहली द्वारा जारी किया गया, यह भी विगत 08-09 वर्षो से फरार है, इसके प्रकरण है -
1. जेएमएफसी अजय सिंह - प्रकरण क्रं. 136/06 धारा 327,294,323,506भादवि
2. जेएमएफसी संजय ठाकुर - प्रकरण क्रं. 296/01 धारा 341,294,324,506,34 भादवि
उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना रेहली पुलिस को दी गयी है, रेहली के प्रकरणों में भी गिरफ्तारी करायी जायेगी।
1. जेएमएफसी रेहली, मनोज कुमार - प्रकरण क्रं. 1291/07 धारा 323,382,294,506 भादवि - स्थायी वारंट
2. जेएमएफसी रेहली, ठाकुर - प्रकरण क्रं. 163/04 धारा 341,324,294,506,34 भादवि - स्थायी वारंट
3. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1303/07 धारा 147,148,307,302 भादवि - स्थायी वारंट
4. एसीजेएम रेहली, छाया कौल - प्रकरण क्रं. 1248/07 धारा 302,34 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
5. जेएमएफसी अजयसिंह - प्रकरण क्रं. 469/09 धारा 399,402 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट - स्थायी वारंट
6. एडीजे के.एस. तोमर - प्रकरण क्रं. 277/11 धारा 436,450,147,148,149 भादवि - स्थायी वारंट
7. जेएमएफसी संजय शर्मा - धारा 376,302 भादवि
8. एडीजे के.एस. तोमर - धारा 376,302 भादवि
इसके भाई विजय ने भी अपने पिता का नाम गलत बताया जिसका असली नाम विजय पिता गोली निवासी ग्राम विजयपुरा रेहली है, इसके विरूद्व भी 02 प्रकरणों में स्थायी वारंट जेएमएफसी रेहली द्वारा जारी किया गया, यह भी विगत 08-09 वर्षो से फरार है, इसके प्रकरण है -
1. जेएमएफसी अजय सिंह - प्रकरण क्रं. 136/06 धारा 327,294,323,506भादवि
2. जेएमएफसी संजय ठाकुर - प्रकरण क्रं. 296/01 धारा 341,294,324,506,34 भादवि
उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना रेहली पुलिस को दी गयी है, रेहली के प्रकरणों में भी गिरफ्तारी करायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment