Wednesday, May 18, 2011

अवैध रूप से गाडी में लाल बत्ती लगाने पर प्रकरण दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक १७ मई २०११ को २३.०० बजे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के. जैन, उपनिरीक्षक मर्सकोले मय थाना बल के वाहन चैकिंग कर रहे थे, शास्त्री ब्रिज के पास चैकिंग के दौरान टाटा इंडिका कार नं. एमपी-०९/सीसी/८१६४ गाड़ी में लालबत्ती लगी होने पर रोका गया तथा वाहन में बैठे व्यक्ति से लालबत्ती लगाने का कारण पूछने पर उसने अपने आप को सेल टैक्स ऑफिसर बताया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भारत पिता गौतम रामपुरे (२३) निवासी ६० गोपालबाग कॉलोनी माणिकबाग रोड़ इंदौर का बताया। सेल टैक्स ऑफिस पता करने पर ऑफिस से बताया गया कि इस नाम से उनके यहॉ कोई ऑफिसर नही है।
               पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा उक्त आरोपी भारत पिता गौतम रामपुरे (२३) निवासी ६० गोपालबाग कॉलोनी माणिकबाग रोड़ इंदौर के विरूद्व धारा १७०,१७१ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त टाटा इंडिका कार नं. एमपी-०९/सीसी/८१६४ को जप्त किया गया तथा प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

यषवंत रोड़ पार्किंग व्यवस्था

इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक १८ मई २०११ को यषवंत रोड़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री मंजूर बेग एवं संघ के सदस्य/व्यापारियों ने यषवंत रोड़ की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा को ज्ञापन दिया। श्री संजय राणा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर ने कार्यालय में ही व्यापारी संघ एवं यातायात पुलिस से चर्चा कर आम सहमति से स्टैट बैंक टी यषवंत रोड़ चौराहे तक वाहनो की पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत बाये तरफ केवल चार पहिया वाहन पार्किंग लाईन के अन्दर फुटपाथ पर कोई भी वाहन नही रहेगा एवं दाहिने तरफ केवल दो पहिया वाहन पार्किंग लाईन के अन्दर रखने की व्यवस्था दी। व्यापारी संघ ने उक्त व्यवस्था का स्वागत किया है और आईजी महोदय को धन्यवाद दिया। यातायात पुलिस उक्तानुसार ही व्यवस्था बनायेगी। उपरोक्त पार्किंग व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जायेगा।

०३ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ३० गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ मई २०११ को ०४ स्थायी, ३० गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ मई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दिनांक १६ मई २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयश्री नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता कुषाराम (२१) तथा राजू पिता हरिषंकर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ मई २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धर्माट से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतरसिंह पिता शोभाराम (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४४० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १९.०० बजे ग्राम बावलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले डबल चौकी निवासी मनोज पिता रामेष्वर जायसवाल (१९) तथा सिंधी बड़ोदा निवासी नवलसिंह पिता अंतरसिंह (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११४० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को २१.०० बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता गोवर्धन (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १३.५५ बजे सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नाना पिता मगन मानकर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १८ मई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १२.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर श्रीनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विषाल उर्फ विक्की पिता शंकर सिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को २२.१५ बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जेलरोड़ इंदौर निवासी भारत पिता जयपाल (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। 
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १२.४० बजे राऊ बायपास चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हिंगोरिया उज्जैन निवासी विष्णु पिता रणछोड़ (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।  
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०११ को १०.५० बजे ग्राम रतनखेड़ी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जगन्नाथ (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।