Tuesday, August 30, 2016

दो फरार व ईनामी बदमाश, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा मारपीट के प्ररण में फरार,  दो ईनामी बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.16 को फरियादी महेश पिता स्व. सदाशिव धानक निवासी जोशी मोहल्ला, इंदौर के साथ आरोपियों 1. पवन पिता तरूण उर्फ रामचंद्र उर्फ़ तरुण मराठा (24) निवासी जोशी मोहल्ला अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर तथा 2. मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ मराठा (21) निवासी महावर नगर इंदौर द्वारा मारपीट की गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा अप. कं्र 199/16 धारा 294, 327, 341, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। दोनों आरोपी घटना दिनांक सेफरार थे। उक्त दोनो आरोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी पवन राठौर के विरूद्ध विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट आदि के 10 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी मौसम उर्फ रामचंद्र के विरूद्ध विभिन्न हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। इनकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए, इनकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा आज दिनांक 30.08.16 को मुखबिर की सूचना के आधार पर, उक्त दोनों आरोपियों पवन तथा मौसम को लालबाग के सामने से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी मौसम के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में, सउनि नारायण सिंह तोमर, सउनि भोलासिंह तोमर, आर. 2828 बलराम चौहान, आर. 3164 दीपू यादव, आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी तथा आर. 3212 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



44 अपराध वाले शातिर अपराधी किरायेदार की जानकारी, पुलिस को न देने पर मकान मालिक गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए किरायेदारों एवं नौकरों आदि की जानकारी एकत्रित करते हुए इनका भौतिक सत्यापन किया जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा एक शातिर अपराधी को अपने घर में किराये से रख कर, उसकी सूचना थाने पर नहीं देने वाले एक मकान मालिक को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना हीरा नगर की टीम, थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र में उक्त कार्यवाही में लगी थी इसी दौरान पुलिस टीम को गौरीनगर के मकान नम्बर 78 में एक किरायेदार के सत्यापन के समय यह जानकारी मिली कि विगत करीब 2 माह से एक व्यक्ति मकान किराये से लेकर छुप कर रह रहा हैतथा ऐसा किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के लिए कर रहा है जो कि पूर्व से अपराधी किस्म का है।  उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उक्त घर में आरोपी रईश उर्फ रहीश पिता कल्लू रहना पाया गया, जिसके विरुद्ध थाना परदेशीपुरा सहित शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों तथा जिला देवास में मिलाकर करीबन 44 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मकान मालिक अमित शर्मा ने किरायेदार की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई है।

अतः आरोपी मकान मालिक का कृत्य धारा 188 भादवि का उल्लघंन पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा पिता रतनलाल शर्मा निवासी 78 पुराना गौरीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।


लाखों रूपयों के गहनों की चोरी को अंजाम देने वाली नौकरानी गिरफ्तार, आरोपिया के कब्जे से करीब 25 लाख रूपयें कीमत के सोने व हीरे के जेवरात बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इंदौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजन मे लिप्त रहने वाले अपराधियो के विरुद्ध की कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर इदौंर द्वारा अपने ही मालिक के घर से ही करीब 25 लाख के सोने व हीरे की ज्वेलरी की चोरी करने वाली नौकरानी महिला आरोपीया को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रानतर्गत दिनांक 27.08.16 को फरियादी अमनदीप सिंह पिता दलजीत सिंह भुल्लर निवासी 1, सिल्वर मेंशन, सिल्वर स्प्रिंग फेस-1 इन्दौर के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर, कोई चोर सोने व हीरे की ज्वेलरी चुराकर ले गया है, ये रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना तेजाजी नगर पर की गयी थी। जिस पर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेंलिया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही घटना स्थल पर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर, इंचार्ज थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री राजेश डाबर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ मय डॉग के पहुंचे। घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर, वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुनःस्थापन करने पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि उक्त चोरी की घटना को किसी परिचित या घर में आने जाने वाले व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थलपर व आसपास लगे पर लगे सीसीटीवी फुटैज देखे गये। फरियादी के घर की छत से घर में आने का दरवाजा खुला था। जिससे पुलिस को किसी परिचित द्वारा ही घटना करने के संदेह को और बल मिला। इसी आधार पर पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यो से विस्तृत पुछातछ की गई। पुछताछ में पता चला कि फरियादी के घर में 3 महिलाए ंकाम करती थी जिनका नाम रेखा व उसकी लड़की सीमा निवासी नायता मुण्डला तथा किरण उर्फ कीर्ती बताया। जिनमें से किरण उर्फ कीर्ती घर मे खाना बनाना, झाड़ू लगाना आदि काम करती थी। फरियादी की मां मंजित सिंह कौर ने, किरण उर्फ कीर्ती को रहनेके लिये, खुद के घर के सामने ही एक झोपड़ी बनाकर दी थी, जिसमे वह अपने पति व बच्चो के साथ रहती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर किरण उर्फ किर्ती से पूछताछ की तो, किरण पहले तो वह कहने लगी की मैने कोई चोरी नही की है, तो मुझसे पुछताछ क्यों कर रहे हो, मुझे कुछ नही मालुम है। पुलिस ने जब विस्तृत रूप से पूछताछ की तो, उक्त महिला ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
               आरोपिया ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 27.08.16 की शाम करीबन पौने 6 बजे मेरी मालकिन मंजित, एक जन्म दिन की पार्टी में जाने के लिये घर पर ताला लगाकर निकली थी। मुझे यह पहले ही मालूम पड़ गया था कि मालकिन बाहर जाने वाली है। करीबन 5 बजे मै मालकिन के साथ ही थी और मालकिन के पैरो की मालिश कर रही थी, इसी दौरान धीरे से मालकिन की नजरो से छुपकर छत पर गई व छत पर से अन्दर आने वाला दरवाजा अन्दर से खोल दिया और नीचे आ गई। मेरी मालकिन को अस्थमा की बीमारी है इसलिये वह ऊपर छत पर बहुत कम जाती थी इसी का फायदा मैने उठाया। फिर मै वापस अपनी झोपड़ी में चली गई और वहां से देखती रही की मालकिन कब घर से बाहर जाती है। करीबन पौने 6 बजे मेरी मालकिनघर पर बाहर से ताला लगाकर गई परन्तु उस वक्त मेरा पति जितेन्द्र घर पर ही था, तो मै थोड़ी देर घर पर ही बच्चो के साथ खेलती रही। जब मेरा पति करीबन 6.30 बजे अपने काम पर ढाबे पर जाने के लिये निकला तो, उसके कुछ ही देर बाद मै झोपड़ी से निकलकर बंगले के पीछे की तरफ गई जहां पर कैमरे नही लगे है और वहां पर लगे पाईप के सहारे बंगले के उपर छत पर चड़ी और दरवाजे से घर मे घुसकर जिस कमरे मे अलमारी थी वहां पर जाकर अलमारी के दरवाजे को जोर से खींचा तो लॉक टूट गया। आरोपिया ने अलमारी का दरवाजा खोला और अलमारी मे रखे सोने व हीरे के जेवरात जल्दी-जल्दी निकालकर घर में ही रखी एक थैली मे रखकर जहां से चड़ी थी वही से वापस उतर गई। और अपनी झोपड़ी मे जाकर उस थेली को अपने घर में रखे एक प्लास्टिक के डब्बे मे रखकर झोपड़ी के पीछे एक गड्डा खोदकर वहीं पर गाड़कर छुपाना बताया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपीया कीर्ती उर्फ किरण से चोरी किये गये सोने व हीरे जेवरात किमती करीबन 25 लाख रुपये के जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपीया किर्ती उर्फ किरण को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उक्त घटना में किसी अन्य की संलिप्तता के संबंध मेंपुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी राजेश डावर व उनकी टीम के उनि हरिराम परमार, प्रआर. 2763 संजय, आर. 3577 विनोद तथा थाना कनाड़िया की महिला आर. 1909 पिंकी की सराहनीय भूमिका रही।



चमड़ा व्यापारी पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियो का पर्दाफाश, चार आरोपी पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में, व्यापारी के रिश्तेदार ने ही, उसे मारने की सुपारी दी थी


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.05.16 को रात्रि 10 बजे चमड़ा व्यापारी दिलशाद फारुकी रोज की तरह अपने गोदाम पीठ रोड से खान कालोनी अपने घर मोटरसायकल से जा रहा था। तभी अज्ञात बदमाशो ने मोटरसायकल से उसका पीछा करमाल गोदाम रोड़ पर दिलशाद को पीछे की तरफ से जान से मारने की नीयत से गोली मारकर भाग गये थे। जिसकी सूचना पर पुलिस थाना महूं द्वारा अपराध क्रमांक 355/16 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना का जल्द पर्दाफाश कर, आरोपियो के पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरुण कुमार मिश्रा के मार्गनिर्देशन मे थाना प्रभारी महू श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व मे टीम बनाकर अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घायल एवं अन्य गवाहो तथा आसपास के लोगो आदि से पूछताछ की गयी। घायल द्वारा अपनी बहन के देवर तंजील फारुकी पर शक जाहिर किया गया तथा मुखबिरो द्वारा भी तंजील फारुकी के द्वारा इस अपराध को अपने साथियो के साथ मे अंजाम देना बताया। उक्त जानाकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यो एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही नदीम शेख निवासी मोती महलटाकीज को पकड़कर पूछताछ की गयी तो, उसने बताया कि तंजील फारुकी के कहने पर, उसने घटना से दो माह पूर्व किशनगंज निवासी रोहित उर्फ सनातन यादव से पिस्टल व राउन्ड खरीदे थे। बाद मे अमित उर्फ काड़ा चावरे व तुषार उर्फ तिलकधारी को पैसो का लालच देकर दिलशाद को मारने की योजना मे शामिल किया। तंजील फारुकी द्वारा अमित चावरे को बताया गया कि बम्बई के एक व्यापारी को मारने की सुपारी मिली है, तुम अपने दोस्त तुषार उर्फ बिट्टु के साथ उसे गोली मारकर खत्म कर देना, पिस्टल व राउन्ड एवं मोटरसायकल का इंतजाम मै कर दूंगा। इस काम के बदले मे तुम्हे एक लाख रुपये एवं तेरे बड़े भाई संदीप मट्टो को जेल से छुड़वा भी दूंगा। तंजील फारुकी ने घटना से 5-7 दिन पूर्व एवं घटना के एक घण्टे पहले, दिलशाद उर्फ बब्बु को पीठ रोड़ पर दिखा कर, बताया था कि इसे ही गोली मारकर खत्म करना है। दिनांक 31.05.16 को तंजील फारुकी ने एक मोटरसायकल का इंतजाम कर अमित को अपने घर से एक पिस्टल व दो कारतूस मेग्जीन मे भरकर दिये और घटना को अंजाम देने के लिये उक्त मोटरसायकल से माल गोदाम रोड़ पर रवाना कर दिया। बिट्टो मोटरसायकल चला रहा था एवं अमित चावरे पिस्टल लेकर पीछे बैठाथा। जब दिलशाद उर्फ बब्बु पीठ रोड़ तरफ से आया तो अमित और बिट्टो ने उसका पीछा करते हुये कुछ दुरी पर माल गोदाम रोड़ पर अमित ने दिलशाद के पास आकर उसके सिर पर गोली चला दी जिससे दिलशाद मोटरसायकल सहित रोड़ पर गिर गया। अमित और तुषार उर्फ बिट्टो दिलशाद को मरा हुआ समझकर वहां से भागकर अपने अपने घर चले गये।
पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपियों से पूछताछ पर, उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया है, जिन्हे गिरप्तार कर लिया गया है। प्रकरण के मुखय आरोपी तंजील फारूखी की गिरफ्तारी शेष है, जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

उक्त आरोपियो को पकड़ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में उनि. विकास शर्मा, प्रआर. 2637 हुकम शर्मा, प्रआर. 1466 केदार, प्रआर. संजय गायकवाड़ तथा आर. 1876 जगदीश मीणा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बनाते , पांच बदमाश मय हथियारों के पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहरश्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 29.08.16 की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश सुखदेव विहार के पास खाली पडे मैदान में बैठकर 60 फिट रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बी.एस. बिसेन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी करके पांच बदमाशों को पकडा गया। पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपना नाम- 1. कचरू पिता राजा सोलंकी पारदी (21) निवासी बजरंग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर, 2.संजय पिता रमेश हेडे (19) निवासी सैफी नगर लालबाग 6 बंगले के पीछे नंदू का मकान इंदौर, 3. भवराज पिता देवीलाल सोलंकी पारदी (22) निवासी ग्राम बजरंग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर, 4. राहुल पिता नानूराम परमार (18) निवासीग्राम बजंरग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर तथा 5. रामभरोसे पिता आशाराम मालीवाल (24) निवासी ग्राम मेंडर थाना सिंमरोल इंदौंर बताया। पुलिस द्वारा इन बदमाशो के कब्जे से एक तेज धारदार फालिया, एक तलवार तथा दो लोहे कि टामियां जप्त की गयी है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा पांचो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम टीम व्दारा सक्रिय एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते, आरोपियों को तत्काल पकड़ने मे महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका अदा की है। जिसके लिये वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा पुलिस थाना एरोड्रम की टीम की प्रशंसा की गई है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बारोली चौराहा देशी कलाली के पीछे से इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, सलीम पिता मरीर खां तथा शोएब पिता इकबाल खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 340 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।           
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 21.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर तंजीम नगर खजराना खाली मैदान से अवैध शराब लेजाते/बैचते हुये मिलें, 61 तंजीम नगर खजरना इंदौर निवासी शक्ति उर्फ इसरार पिता अब्दुल रहमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सागौर जिला धार निवासी-जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता भंगवतराव मराठा, शिवकंठ नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी-सुरजीत पिता हुकुमसिंह तथा 250 शिवकंठ नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी-राजेश पिता लालजी वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 22.25 बजे, बजरंग अंसार बाग कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पवनपुरी पालदा इन्दौर निवासी संजू उर्फ संजय पिता मदन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 92 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 10 गैर जमानती वारन्टी, 57 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 01 फरारी, 10 गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 18.00बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भीम नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 63 अखंड नगर एरोड्रम इन्दौर निवासी-राहुल पिता महेन्द्र सोनी तथा सी-5 भीम नगर मल्टी इन्दौर निवासी सुनीता पति संजय मराठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को  मुखबिर की सूचना के आधार पर मकान नं. 36 त्रिवेणी नगर चितावद से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,यहीं रहने वाले राहुल पिता रामा उर्फ रामबाबू सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 पेटी (300 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रादरा देवगुराड़िया कम्पेल रोड़ से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, अमन पिता राकेश तनेजा, सुनील पिता रेवाराम तंवर तथा अनिल पिता देवीलाल मोछे को पकडा गया।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।