Tuesday, August 30, 2016

बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बनाते , पांच बदमाश मय हथियारों के पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहरश्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बनाते हुए, पांच बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 29.08.16 की रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश सुखदेव विहार के पास खाली पडे मैदान में बैठकर 60 फिट रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बी.एस. बिसेन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी करके पांच बदमाशों को पकडा गया। पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपना नाम- 1. कचरू पिता राजा सोलंकी पारदी (21) निवासी बजरंग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर, 2.संजय पिता रमेश हेडे (19) निवासी सैफी नगर लालबाग 6 बंगले के पीछे नंदू का मकान इंदौर, 3. भवराज पिता देवीलाल सोलंकी पारदी (22) निवासी ग्राम बजरंग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर, 4. राहुल पिता नानूराम परमार (18) निवासीग्राम बजंरग पुरा माचल थाना बेटमा इंदौर तथा 5. रामभरोसे पिता आशाराम मालीवाल (24) निवासी ग्राम मेंडर थाना सिंमरोल इंदौंर बताया। पुलिस द्वारा इन बदमाशो के कब्जे से एक तेज धारदार फालिया, एक तलवार तथा दो लोहे कि टामियां जप्त की गयी है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा पांचो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम टीम व्दारा सक्रिय एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते, आरोपियों को तत्काल पकड़ने मे महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका अदा की है। जिसके लिये वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा पुलिस थाना एरोड्रम की टीम की प्रशंसा की गई है।


No comments:

Post a Comment