Monday, November 16, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश राहुल काला पिता मुन्नालाल निवासी सिरपुर माता मंदिर के पास, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध पुलिस थाना चंदन नगर एवं एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के कुल 09 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, दुकानदारों को डरा धमका कर वसूली करने का आदि है। आरोपी द्वारा कुछ दिन पूर्व ही थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत गीतानगर में एक दुकान पर अवैध वसूली के लिये मारपीट व तोड़फोड़ की घटना कारित कर, घटना दिनांक से फरार हो गया था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी राहुल काला के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी राहुल काला को राष्ट्रीयसुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में राहुल काला को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

            उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आर. वीरेन्द्र चौधरी तथा आर. पंकज सांवरिया की सराहनीय भूमिका रही।


फरार ईनामी बदमाश रिंकू वर्मा, क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में, फरारी के दौरान टूरिस्ट बनकर, घूम रहा था, जिसे ड्रायवर सहित गिरफ्‌तार किया गया


इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्‌तारी हेतु, क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एव श्री विनय प्रकाश पॉल द्वारा टीमों का गठन कर, आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
            इस दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्रं 653/15 धारा 399, 402, 212 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 51-क वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी रिंकू वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा (37) निवासी गणेशपुरी खजराना इन्दौर, आज सफेद एक्सयूवी कार से हरदा से मनावर रोड़ के रास्ते अपने रिश्तेदार के यहां महूं जाने वाला है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईमब्रांच एवं पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर, देवगुराड़िया चौराहा बायपास रोड़ पंजाबी ढाबे के पास से, ईनामी बदमाश रिंकू वर्मा एवं उसके साथी योगेन्द्र उर्फ पप्पू पिता अमरसिंह (32) निवासी गणराज नगर को पकड़ा गया।
            आरोपी रिंकू वर्मा ने पूछताछ में बताया कि अनिल पाटीदार को पैसो की कमी हो रही थी, इसलिये गोलू के माध्यम से उसने शूटरो की व्यवस्था की थी। रिंकू ने बताया कि वह रियल इस्टेट का काम करता है तथा रेत के व्यापार में अपना दबदबा कायम कर, सस्ती दरों पर रेत खरीदना चाहता था, इसके लिये होशंगाबाद क्षेत्र के एक बड़े व्यापारी को दबाकर, रेत व्यापार में अपनी धाक जमाना चाहता था, जिसके लिये वह शूटरो के माध्यम से एक रेत व्यापारी की हत्या करवाना चाहता था। ज्ञातव्य है कि पूर्व में थाना एरोड्रम के इसी प्रकरण में सुपारी किलर गोलू एवं अनिल पाटीदार को पकड़ा जा चुका है, जिसमें आरोपी रिंकू फरार चल रहा था। होशंगाबाद जिले के बाबई थाना क्षेत्रान्तर्गत माह सितम्बर में नीतेश कंजर का मर्डर सुपारी किलर द्वारा कमल चौहान ने करवाया था, इसलिये रिंकू वर्मा भी इन्ही शूटरों के माध्यम से रेत व्यापारी की हत्या करवाना चाहरहा था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। अपनी फरारी के दौरान रिंकू अपने आप को छिपाने के लिये टूरिस्ट बनकर यहां-वहां घूमता रहा । रिंकू ने बताया कि वह फरारी के दौरान दमनद्वीव ,माउण्ट आबू, कान्हा-किसली, नासिक आदि स्थानों पर घूमता रहा । आज कान्हा-किसली से हरदा के रास्ते मनावर रोड़ होते हुये महूं अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था तो पुलिस ने पकड़ लिया। रिंकू के साथी पप्पू उर्फ योगेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः ड्रायवर है तथा 10-12 दिनों से पैसों के लालच में रिंकू के साथ में घूम रहा है। रिंकू वर्मा के पकड़े जाने की सूचना होशंगाबाद पुलिस को भी दे दी गई है। रिंकू वर्मा एक शातिर बदमाश है, जिस पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले इंदौर शहर में पंजीबद्व है। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, विस्तृत पूछताछ जारी है, जिनसे और भी सनसनीखेज मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना एरोड्रम की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


चैकिंग के दौरान जिला बदर बदमाश एवं उसका साथी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 16 नवम्बर 2015 को एक जिला बदर बदमाश व उसके साथी को अवैध हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, शहर के सभी थाना क्षेत्रो में क्रिमिनल पाकेट चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित द्वारा चैकिंग हेतु एक टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान क्षेत्र के जिला बदर बदमाश सोनू उर्फ सोनिया पिता कैलाश मालवीय (27) निवासी 44/2 सुगन्धा नगर इन्दौर तथा उसके साथी विजय पिता बहादुरसिंह राठौर (28) निवासी 169 न्यू चित्रा नगर वेलासिटी टॉकीज के पीछे इन्दौर को एक चाकू के साथ पकड़ा गया।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू उर्फ सोनिया क्षेत्र का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था। इस अवधि का उल्लंघन करते हुए आरोपी सोनू उर्फ सोनिया को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है तथा इसके साथी विजय को अवैध हथियार चाकू सहित गिरफ्‌तार किया गया है।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी सोनू उर्फ सोनिया के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा उसके साथी विजय के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि खुबसिंह सोलंकी, सउनि रघुवीर मीणा, आर. 3091 त्रिलोक तथा आर. 3022 गजानंद का सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को 22.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा नगर कम्यूटीहल के साईड से दीवाल की आड में इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, कन्हैया पिता श्रवण कुमार, मुकेश पिता नन्हे सिंह चौहान, बल्लू पिता ब्रजेश ठाकुर, अमरजीत पिता संतोष िसह, विजय पिता राधे शर्मा, सुनील पिता श्याम सिंह, विक्रांत पिता अशोक जैन, वीरेन्द्र पिता माधव ठाकुर तथा आशीष पिता मोतीलाल देशपाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 28 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 16 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 108 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

42 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 फरारी, 16 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को02 फरारी, 16 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम जामन्या बडगौदा निवासी सुरेश पिता अम्बाराम भील तथा ग्राम बटलाय थाना महेश्वर हाल मु. गंभीर नदी निवासी रामप्रसाद पिता कन्हैयालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को, देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलीं, ग्राम सातेर निवासी भारत पिता भागीरथ बलाई तथा ग्राम खांडिया निवासी धमेन्द्र पिता भाव सिंह चावडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 22.30 बजे, बाडी मोहल्ला आरोपी का बाडा से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें,यही के रहने वाले गोलू उर्फ लखन पिता नानू राम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 75 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 14.45 बजे, ग्राम मुरादपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिली, यही के रहने वाले सुनील पिता राधेश्याम प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 बाटल बीयर जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 01.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भवानी नगर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 169 न्यू चित्रानगर वेलोसिटी टाकिज के पीछे खजराना निवासी विजय पिता बहादुर सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 16.45 बजे, भूतेश्वर मुक्ती पंचकुडया रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुएमिलें, 402 इन्द्रानगर इंदौर निवासी लखन उर्फ योगेश पिता अनिल हाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।